सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Utility Vehicles Overtake Passenger Cars in India’s Exports in November 2025, Signaling a Major Shift

SUV: क्या भारत बनने जा रहा है दुनिया का नया 'एसयूवी हब'? नवंबर के आंकड़े क्या कहते हैं?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 25 Dec 2025 04:45 PM IST
सार

नवंबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक महीना साबित हुआ, जब पहली बार भारत से यूटिलिटी वाहनों का निर्यात पैसेंजर कारों से ज्यादा रहा। SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2025 में यूटिलिटी वाहन निर्यात 42,993 यूनिट्स रहा।

विज्ञापन
Utility Vehicles Overtake Passenger Cars in India’s Exports in November 2025, Signaling a Major Shift
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नवंबर 2025 एक ऐतिहासिक महीना साबित हुआ (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नवंबर 2025 एक ऐतिहासिक महीना साबित हुआ है। देश से होने वाले वाहनों के निर्यात में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहली बार भारत से यूटिलिटी वाहन (यूवी) का निर्यात पैसेंजर कारों से ज्यादा हुआ है। यह बदलाव दुनिया भर में एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन) और एमपीवी (मल्टी पर्पज वाहन) की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

Trending Videos

SIAM के आंकड़े 

SIAM की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2025 में यूटिलिटी वाहन निर्यात 42,993 यूनिट और  पैसेंजर कार निर्यात 40,519 यूनिट थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों हो रहा है यह बदलाव?

जिस तरह भारत के घरेलू बाजार में एसयूवी, एमपीवी और एमयूवी की मांग तेजी से बढ़ी है। ठीक वैसा ही रुझान अब निर्यात के आंकड़ों में भी दिखाई दे रहा है। अभी तक भारत के एक्सपोर्ट बास्केट में पैसेंजर कारों का दबदबा था। वित्त वर्ष 2024 में 4.3 लाख कारों का निर्यात हुआ था, जबकि यूटिलिटी वाहन का आंकड़ा 2.3 लाख यूनिट था। लेकिन चालू वित्त वर्ष में यह अंतर तेजी से कम हुआ है। अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच कार निर्यात पिछले साल 2.71 लाख से बढ़कर 3.04 लाख यूनिट हो गया। वहीं यूटिलिटी वाहन निर्यात पिछले साल 2.22 लाख से बढ़कर 2.88 लाख यूनिट हो गया। 

मारुति सुजुकी का दबदबा

निर्यात के मामले में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है। भारत से बाहर भेजे जाने वाले कुल पैसेंजर वाहन (कारें, यूवी और वैन) में मारुति की हिस्सेदारी 47% से ज्यादा है। इस वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मिलकर कुल कार निर्यात का लगभग 81% हिस्सा कवर करते हैं। यहां भी मारुति सुजुकी सबसे आगे है। इसके बाद निसान, टोयोटा और ह्यूंदै प्रमुख निर्यातक हैं। मारुति का अकेले का यूवी निर्यात बाकी सभी निर्माताओं के संयुक्त निर्यात के लगभग बराबर है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग सबसे ज्यादा

आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी बाजारों में छोटी गाड़ियों की मांग अब भी बनी हुई है। कुल यूटिलिटी वाहन निर्यात में लगभग 62% हिस्सेदारी सब 4-मीटर (4 मीटर से छोटी) एसयूवी की है। भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाले 10 पैसेंजर वाहन में से 8 गाड़ियां 4 मीटर से छोटी लंबाई की हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का निर्यात बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी कॉम्पैक्ट फॉर्मेट का ही बोलबाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed