{"_id":"695380a8bdd8c745390a189b","slug":"2026-kawasaki-vulcan-s-launched-in-india-at-8-13-lakh-now-e20-fuel-compatible-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kawasaki Vulcan S 2026: कावासाकी वल्कन एस का नया मॉडल भारत में लॉन्च; जानिए नई कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kawasaki Vulcan S 2026: कावासाकी वल्कन एस का नया मॉडल भारत में लॉन्च; जानिए नई कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार
कावासाकी ने भारत में अपनी मशहूर क्रूजर बाइक वल्कन एस का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.13 लाख रुपए रखी गई है। नए मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट E20 फ्यूल कंपैटिबिलिटी है, जिससे यह 20% इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल पर चल सकती है।
कावासाकी वल्कन एस
- फोटो : Kawasaki
विज्ञापन
विस्तार
कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, Vulcan S (वल्कन एस) का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल को 8.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में 54,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस अपडेटेड मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव E20 फ्यूल कंपैटिबिलिटी और एक नई कलर स्कीम के रूप में देखने को मिलता है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स, इंजन और अन्य डीटेल्स के बारे में।
Trending Videos
क्या नया है 2026 मॉडल में?
नई वल्कन एस में पिछले मॉडल की तरह ही कोर मैकेनिकल्स दिए गए हैं, लेकिन इसे अब सरकार के नए उत्सर्जन मानकों के हिसाब से अपडेट किया गया है। अब यह बाइक 20% इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल (E20) पर चलने में सक्षम है। 2026 मॉडल को एक नए 'मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक' कलर में पेश किया गया है। इसने पुराने 'पर्ल मैट सेज ग्रीन' कलर की जगह ली है। बाइक का वजन अब पहले से 6 किलोग्राम बढ़कर 235 किलोग्राम हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन और परफॉर्मेंस
वल्कन एस में पहले वाला ही 649 CC का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इंजन के पावर में कोई बदलाव नहीं है, यह इंजन अभी भी 7,500 rpm पर 61 hp की पावर जेनरेट करता है। पीक टॉर्क में थोड़ी गिरावट आई है। अब यह 6,600 rpm पर 61 Nm का टॉर्क देता है, जो पिछले मॉडल से 1.4 Nm कम है।