सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2026 Kawasaki Vulcan S Launched in India at ₹8.13 Lakh, Now E20 Fuel Compatible

Kawasaki Vulcan S 2026: कावासाकी वल्कन एस का नया मॉडल भारत में लॉन्च; जानिए नई कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 30 Dec 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

कावासाकी ने भारत में अपनी मशहूर क्रूजर बाइक वल्कन एस का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.13 लाख रुपए रखी गई है। नए मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट E20 फ्यूल कंपैटिबिलिटी है, जिससे यह 20% इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल पर चल सकती है। 

2026 Kawasaki Vulcan S Launched in India at ₹8.13 Lakh, Now E20 Fuel Compatible
कावासाकी वल्कन एस - फोटो : Kawasaki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, Vulcan S (वल्कन एस) का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल को 8.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में 54,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस अपडेटेड मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव E20 फ्यूल कंपैटिबिलिटी और एक नई कलर स्कीम के रूप में देखने को मिलता है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स, इंजन और अन्य डीटेल्स के बारे में।
Trending Videos


क्या नया है 2026 मॉडल में?

नई वल्कन एस में पिछले मॉडल की तरह ही कोर मैकेनिकल्स दिए गए हैं, लेकिन इसे अब सरकार के नए उत्सर्जन मानकों के हिसाब से अपडेट किया गया है। अब यह बाइक 20% इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल (E20) पर चलने में सक्षम है। 2026 मॉडल को एक नए 'मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक' कलर में पेश किया गया है। इसने पुराने 'पर्ल मैट सेज ग्रीन' कलर की जगह ली है। बाइक का वजन अब पहले से 6 किलोग्राम बढ़कर 235 किलोग्राम हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंजन और परफॉर्मेंस

वल्कन एस में पहले वाला ही 649 CC का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इंजन के पावर में कोई बदलाव नहीं है, यह इंजन अभी भी 7,500 rpm पर 61 hp की पावर जेनरेट करता है। पीक टॉर्क में थोड़ी गिरावट आई है। अब यह 6,600 rpm पर 61 Nm का टॉर्क देता है, जो पिछले मॉडल से 1.4 Nm कम है।

हार्डवेयर और डाइमेंशंस

बाइक के बाकी हार्डवेयर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। फ्रंट में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 250 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसकी सीट हाइट 705 mm है, जो कम कद वाले राइडर्स के लिए काफी आरामदायक है। बाइक में 130 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है।

कौन हैं मुख्य प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में कावासाकी वल्कन एस का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। हालांकि, कीमत के मामले में इससे काफी सस्ती रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 एक विकल्प हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed