सब्सक्राइब करें

Automobile Sector: दिसंबर में ऑटो सेक्टर को मिलेगी रफ्तार, सभी सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी के संकेत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 30 Dec 2025 01:55 PM IST
सार

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है, और दिसंबर में सभी गाड़ियों की कैटेगरी में सेल्स वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है।

विज्ञापन
December Auto Sales Outlook Strong as Two-Wheelers, Cars and CVs Set to Drive Growth
Auto Sales - फोटो : Adobe Stock
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग दिसंबर में अच्छी बढ़त दर्ज करने के लिए तैयार नजर आ रहा है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में दोपहिया, पैसेंजर कार और कमर्शियल व्हीकल, तीनों श्रेणियों में दो अंकों की वृद्धि देखने को मिल सकती है। निवेश शोध फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि मांग के माहौल में सुधार और बेहतर फाइनेंसिंग स्थितियों ने बाजार को सहारा दिया है।


यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों पर सख्ती, जानें अगले आदेश तक किन गाड़ियों की है नो-एंट्री
Trending Videos
December Auto Sales Outlook Strong as Two-Wheelers, Cars and CVs Set to Drive Growth
Auto Sales - फोटो : Adobe Stock
बेहतर अफोर्डेबिलिटी और फाइनेंस से बढ़ी खरीदारी
रिपोर्ट के अनुसार, वाहनों की खरीद को आसान बनाने वाले कई कारक एक साथ काम कर रहे हैं। जीएसटी में कटौती से कीमतों पर पड़ा सकारात्मक असर, नए मॉडल्स की लॉन्चिंग, ब्याज दरों में नरमी और पर्याप्त फाइनेंस उपलब्धता ने उपभोक्ता भावना को मजबूत किया है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में फसल के खुदरा दामों में गिरावट से कुछ दबाव बना हुआ है, फिर भी कुल मिलाकर मांग का रुख सकारात्मक बताया गया है।

यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव
विज्ञापन
विज्ञापन
December Auto Sales Outlook Strong as Two-Wheelers, Cars and CVs Set to Drive Growth
बाइक्स की बिक्री - फोटो : AI
दोपहिया सेगमेंट में तेज उछाल की उम्मीद
दोपहिया श्रेणी में घरेलू बिक्री साल-दर-साल आधार पर करीब 22 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर के नेतृत्व करने की उम्मीद है, जिसकी बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर लगभग 4.15 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड और हीरो मोटोकॉर्प के लिए भी क्रमशः 26 प्रतिशत और 23 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट का कहना है कि ग्रामीण मांग पर कुछ दबाव के बावजूद दोपहिया सेगमेंट में मजबूती बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें - Ducati XDiavel V4: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी
December Auto Sales Outlook Strong as Two-Wheelers, Cars and CVs Set to Drive Growth
Auto Sales - फोटो : Adobe Stock
पैसेंजर व्हीकल्स में एसयूवी और नए मॉडल्स का असर
पैसेंजर व्हीकल बाजार, जिसमें फैमिली कार और एसयूवी शामिल हैं, में घरेलू बिक्री करीब 21 प्रतिशत बढ़ सकती है। इस सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी के बेहतर प्रदर्शन की संभावना जताई गई है। अनुमान के मुताबिक, महिंद्रा का ऑटो डिवीजन 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 90,000 यूनिट्स तक पहुंच सकता है, जबकि मारुति सुजुकी की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 2.20 लाख यूनिट्स होने की उम्मीद है।

ह्यूंदै के लिए 9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो लगभग 60,000 यूनिट्स के आसपास रह सकती है। मांग को और बढ़ाने के लिए कंपनियों ने छूट में भी हल्की बढ़ोतरी की है। जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही अधिक छूट का योगदान अहम बताया गया है।

यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला कारों में जल्द मिल सकता है एपल कार की सपोर्ट, आईफोन से अनलॉक और स्टार्ट होगा वाहन 

यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार
विज्ञापन
December Auto Sales Outlook Strong as Two-Wheelers, Cars and CVs Set to Drive Growth
Tata Motors Ltd. - फोटो : Tata Motors
कमर्शियल व्हीकल्स और ट्रैक्टर में भी सुधार
ट्रक और अन्य व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। बढ़ी हुई उपभोग मांग के चलते माल ढुलाई की उपलब्धता में सुधार और पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति ने इस सेगमेंट को सहारा दिया है। वहीं, ट्रैक्टर बिक्री के करीब 14 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जिसे जीएसटी दरों में कटौती और महाराष्ट्र राज्य की सब्सिडी योजना से बेहतर अफोर्डेबिलिटी का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें - Electric Car Sales: 2025 में BYD बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी, टेस्ला से आगे निकलने की पूरी तैयारी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed