{"_id":"6953a2f55effb71ebc087b0b","slug":"kawasaki-z650rs-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-engine-specifications-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2026 Kawasaki Z650RS: भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी Z650RS, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
कावासाकी ने भारत में अपडेटेड Z650RS लॉन्च कर दी है। इस मिडिलवेट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.83 लाख रुपये है।
विज्ञापन
Kawasaki Z650RS
- फोटो : Kawasaki
Kawasaki (कावासाकी) ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Kawasaki Z650RS (कावासाकी Z650RS) को लॉन्च कर दिया है। मिडिलवेट सेगमेंट की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.83 लाख रुपये रखी गई है। नए अपडेट के साथ इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसकी मैकेनिकल सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है।
Trending Videos
Kawasaki Z650RS
- फोटो : Kawasaki
2026 मॉडल में इंजन अपडेट, अब E20 के अनुरूप
2026 मॉडल ईयर की Z650RS में सबसे बड़ा बदलाव इंजन के स्तर पर किया गया है। इसमें वही 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह E20 फ्यूल के अनुरूप हो गया है। यह कदम कावासाकी की अपनी 650 सीसी रेंज को नए उत्सर्जन मानकों के मुताबिक अपडेट करने की रणनीति का हिस्सा है। इंजन 68 हॉर्सपावर की ताकत और 62.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों पर सख्ती, जानें अगले आदेश तक किन गाड़ियों की है नो-एंट्री
2026 मॉडल ईयर की Z650RS में सबसे बड़ा बदलाव इंजन के स्तर पर किया गया है। इसमें वही 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह E20 फ्यूल के अनुरूप हो गया है। यह कदम कावासाकी की अपनी 650 सीसी रेंज को नए उत्सर्जन मानकों के मुताबिक अपडेट करने की रणनीति का हिस्सा है। इंजन 68 हॉर्सपावर की ताकत और 62.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों पर सख्ती, जानें अगले आदेश तक किन गाड़ियों की है नो-एंट्री
विज्ञापन
विज्ञापन
Kawasaki Z650RS
- फोटो : Kawasaki
नियो-रेट्रो डिजाइन में कोई समझौता नहीं
डिजाइन के मामले में Z650RS अपने नियो-रेट्रो डीएनए को पूरी तरह बरकरार रखती है। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और फ्लैट सिंगल-पीस सीट दी गई है। 2026 वर्जन के लिए कावासाकी ने नया मेटैलिक ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन पेश किया है, जो पहले के ब्लैक-गोल्ड स्कीम की जगह लेता है। इसके साथ ही गोल्डन अलॉय व्हील्स बाइक के क्लासिक लुक को और निखारते हैं।
यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव
डिजाइन के मामले में Z650RS अपने नियो-रेट्रो डीएनए को पूरी तरह बरकरार रखती है। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और फ्लैट सिंगल-पीस सीट दी गई है। 2026 वर्जन के लिए कावासाकी ने नया मेटैलिक ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन पेश किया है, जो पहले के ब्लैक-गोल्ड स्कीम की जगह लेता है। इसके साथ ही गोल्डन अलॉय व्हील्स बाइक के क्लासिक लुक को और निखारते हैं।
यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव
Kawasaki Z650RS
- फोटो : Kawasaki
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप पहले जैसा
इस मोटरसाइकिल का सस्पेंशन सेटअप भी पहले जैसा ही रखा गया है। आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो रोजमर्रा की राइडिंग और हाईवे इस्तेमाल दोनों के लिए संतुलित अनुभव देने का दावा करता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें आगे की ओर ड्यूल डिस्क सेटअप मौजूद है।
यह भी पढ़ें - Ducati XDiavel V4: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी
इस मोटरसाइकिल का सस्पेंशन सेटअप भी पहले जैसा ही रखा गया है। आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो रोजमर्रा की राइडिंग और हाईवे इस्तेमाल दोनों के लिए संतुलित अनुभव देने का दावा करता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें आगे की ओर ड्यूल डिस्क सेटअप मौजूद है।
यह भी पढ़ें - Ducati XDiavel V4: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी
विज्ञापन
Kawasaki Z650RS
- फोटो : Kawasaki
इलेक्ट्रॉनिक्स और फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Z650RS में एनालॉग-स्टाइल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर दिए गए हैं। जिन्हें एक मल्टी-फंक्शनल एलसीडी डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल भी शामिल है, जिसमें दो सेलेक्टेबल मोड मिलते हैं। यह सेटअप बाइक को आधुनिक सुरक्षा फीचर्स देता है, बिना इसके रेट्रो कैरेक्टर को प्रभावित किए।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला कारों में जल्द मिल सकता है एपल कार की सपोर्ट, आईफोन से अनलॉक और स्टार्ट होगा वाहन
यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार
फीचर्स की बात करें तो Z650RS में एनालॉग-स्टाइल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर दिए गए हैं। जिन्हें एक मल्टी-फंक्शनल एलसीडी डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल भी शामिल है, जिसमें दो सेलेक्टेबल मोड मिलते हैं। यह सेटअप बाइक को आधुनिक सुरक्षा फीचर्स देता है, बिना इसके रेट्रो कैरेक्टर को प्रभावित किए।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला कारों में जल्द मिल सकता है एपल कार की सपोर्ट, आईफोन से अनलॉक और स्टार्ट होगा वाहन
यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार