{"_id":"64f88a4a729b81a1270a61f9","slug":"3oo-cc-segment-naked-sport-bike-launched-in-india-know-engine-specs-speed-features-2023-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"300cc Bike: 300सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई नई बाइक, जानें इंजन पावर, स्पीड और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
300cc Bike: 300सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई नई बाइक, जानें इंजन पावर, स्पीड और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 06 Sep 2023 08:14 PM IST
सार
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी फ्लैगशिप स्ट्रीटफाइटर बाइक Apache RTR 310 (अपाचे आरटीआर 310) को भारतीया बाजार में लॉन्च कर दिया है।
विज्ञापन
TVS Apache RTR 310
- फोटो : TVS
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी फ्लैगशिप स्ट्रीटफाइटर बाइक Apache RTR 310 (अपाचे आरटीआर 310) को भारतीया बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बैंकॉक, थाईलैंड में इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू किया है। इसके दो वैरिएंट - आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो हैं। जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है। Apache RTR 310 (अपाचे आरटीआर 310) में वही इंजन मिलता है जो Apache RR 310 (अपाचे आरआर 310) में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं। अपाचे आरटीआर 310 के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई थी।
Trending Videos
TVS Apache RTR 310
- फोटो : TVS
इंजन पावर और स्पीड
इसमें 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 35.1 बीएचपी का पावर और 6,650 आरपीएम पर 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।
सस्पेंशन
बाइक में 30 प्रतिशत कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ केवाईबी से लिया गया यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। रियर में 30 फीसदी प्री-लोड रिबाउंड डंपिंग के साथ मोनोशॉक मिलता है। बाइक डुअल कंपाउंड रेडियल टायर्स पर चलेगी।
फीचर्स
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, ट्विन एलईडी हेडलैंप, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरटी-डीएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल कॉर्नरिंग एबीएस के साथ-साथ स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल के साथ भी आएगी। Apache RTR 310 में फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल भी मिलेगा।
इसमें 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 35.1 बीएचपी का पावर और 6,650 आरपीएम पर 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।
सस्पेंशन
बाइक में 30 प्रतिशत कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ केवाईबी से लिया गया यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। रियर में 30 फीसदी प्री-लोड रिबाउंड डंपिंग के साथ मोनोशॉक मिलता है। बाइक डुअल कंपाउंड रेडियल टायर्स पर चलेगी।
फीचर्स
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, ट्विन एलईडी हेडलैंप, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरटी-डीएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल कॉर्नरिंग एबीएस के साथ-साथ स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल के साथ भी आएगी। Apache RTR 310 में फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
TVS Apache RTR 310
- फोटो : TVS
एक्सट्रा फीचर्स
अपाचे आरटीआर 310 एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस-ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हल्के एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ट्रेलिस फ्रेम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ आएगी। मोटरसाइकिल को ब्रांड के बिल्ड टू ऑर्डर (बीटीओ) प्लेटफॉर्म के तहत कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ भी पेश किया जाएगा।
डायनेमिक किट में एक एडजस्टेबल सस्पेंशन, टीपीएमएस और ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन शामिल होगी, जिसके लिए अतिरिक्त 18,000 रुपये की कीमत चुकानी होगी। वहीं, डायनामिक प्रो किट में आरटी-डीएससी और क्लाइमेट कंट्रोल सीट मिलेगी, जिसकी कीमत 22,000 रुपये है। अतिरिक्त 10,000 रुपये चुकाकर बीटीओ बाइक पर टीवीएस रेसिंग लाइवरी के साथ एक नया सेपांग ब्लू कलर स्कीम भी मिलेगी।
बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। टीवीएस का कहना है कि साउंड क्वालिटी में सुधार के लिए एग्जॉस्ट यूनिट को छोटे इनटेक स्नोर्कल के साथ फिर से डिजाइन किया गया है।
अपाचे आरटीआर 310 एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस-ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हल्के एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ट्रेलिस फ्रेम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ आएगी। मोटरसाइकिल को ब्रांड के बिल्ड टू ऑर्डर (बीटीओ) प्लेटफॉर्म के तहत कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ भी पेश किया जाएगा।
डायनेमिक किट में एक एडजस्टेबल सस्पेंशन, टीपीएमएस और ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन शामिल होगी, जिसके लिए अतिरिक्त 18,000 रुपये की कीमत चुकानी होगी। वहीं, डायनामिक प्रो किट में आरटी-डीएससी और क्लाइमेट कंट्रोल सीट मिलेगी, जिसकी कीमत 22,000 रुपये है। अतिरिक्त 10,000 रुपये चुकाकर बीटीओ बाइक पर टीवीएस रेसिंग लाइवरी के साथ एक नया सेपांग ब्लू कलर स्कीम भी मिलेगी।
बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। टीवीएस का कहना है कि साउंड क्वालिटी में सुधार के लिए एग्जॉस्ट यूनिट को छोटे इनटेक स्नोर्कल के साथ फिर से डिजाइन किया गया है।