सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   mahindra advance electric car xev 9e launch single charge 656 km price features airbags auto news

Mahindra: महिंद्रा का बड़ा धमाका! सिंगल चार्ज में 500 Km चलने वाली ई-कार लॉन्च, 7 एयरबैग से सुरक्षा भी बेजोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 27 Nov 2024 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती है। खास बात ये है कि यह कार सात एयरबैग्स के साथ आती है।

mahindra advance electric car xev 9e launch single charge 656 km price features airbags auto news
महिद्रा की इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई लॉन्च - फोटो : एक्स/ महिंद्रा एंड महिंद्रा
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अपनी नई कार से खलबली मचा दी है। दरअसल महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई (XEV 9e) लॉन्च कर दी है। चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली में इस कार का अनावरण किया गया। दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। खास बात ये है कि यह कार सात एयरबैग्स के साथ आती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस कार के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का ज्यादा खुलासा नहीं किया है। 
Trending Videos


कार में हैं ये खासियतें
महिंद्रा की इलेक्ट्रिकल एसयूवी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एक्सईवी 9ई सिर्फ छह सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन दी गई है और साथ ही इंफोटेनमेंट की भी शानदार सुविधाएं हैं। कार हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर के साथ आती है, जिससे कार का साउंड सिस्टम शानदार अनुभव देता है। कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और कार में पांच रडार्स और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस  सिस्टम दिया गया है। जिससे कार में यात्रा का अनुभव बेहद सुरक्षित रहने वाला है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में स्पेस का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से कार में सफर काफी आरामदायक रहेगा। कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ग्लास रूफ भी दिया गया है। कार एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम से लैस है, जिसकी वजह से यह कार 20 प्रतिशत चार्ज से 80 प्रतिशत होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लेती है। कार में ऑटो पार्क की भी सुविधा है, जो इस कार को बेहद खास बनाती है।  कार को एक शानदार और मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है। एक्सटीरियर में कनेक्टेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शानदार लोगो, 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई की डिलीवरी फरवरी से 2025 के अंत में या मार्च की शुरुआत में शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed