सब्सक्राइब करें

Year Ender Automobile 2022: साल 2022 में कारों में आए बेहतरीन फीचर्स, ये है टॉप-5 की लिस्ट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 25 Dec 2022 10:12 AM IST
सार

साल 2022 में कारों में कई तरह के प्रयोग किए गए। इस साल कुछ नए फीचर्स कारों में जोड़े गए। जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। ऐसे कौन से फीचर्स इस साल कारों में देखने को मिले। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Best features in cars in the year 2022 heads up display ventilated seats 360 camera
Maruti Suzuki Baleno 2022 Head Up Display - फोटो : Maruti Suzuki

साल 2022 में कारों में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया। इन फीचर्स से कारें और ज्यादा आधुनिक हुईं। साथ ही इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया गया। पहले इन फीचर्स को प्रीमियम कारों में ही देखा जाता था, लेकिन अब यह कम कीमत वाली कारों में भी आ रहे हैं। जिसका फायदा कंपनियों के साथ ही ग्राहकों को भी हो रहा है। हम इस खबर में आपको ऐसे कुछ पांच फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें साल 2022 में कारों में दिया गया और उन्हें काफी पसंद भी किया गया।

Trending Videos

हेड्स अप डिस्प्ले

Best features in cars in the year 2022 heads up display ventilated seats 360 camera
मारुति ब्रेजा - फोटो : Maruti Suzuki
आजकल कई कारों में यह फीचर देखने को मिलता है। हेड्स अप डिस्प्ले ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर होता है। जिसमें कार की स्पीड, फ्यूल, गियर जैसी जरूरी जानकारियां दिखाई देती हैं। क्योंकि यह जानकारी डैशबोर्ड पर एक शीशे की तरह आर-पार दिखने वाली प्लेट पर मिलती हैं इससे ड्राइवर को कार चलाने के दौरान एमआईडी को देखने की जरूरत नहीं पड़ती और सड़क पर ध्यान बना रहता है। इस फीचर को पहले कुछ महंगी कारों में ही ऑफर किया जाता था लेकिन साल 2022 में यह फीचर मारुति ब्रेजा, बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, किया सेल्टॉस जैसी आठ से 17 लाख रुपये तक की कारों में भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
विज्ञापन
विज्ञापन

360 डिग्री कैमरा

Best features in cars in the year 2022 heads up display ventilated seats 360 camera
2021 Jeep Compass SUV 360 Degree Camera System - फोटो : Jeep
हेड्स अप डिस्प्ले की तरह ही कारों में इस साल 360 डिग्री जैसे फीचर को ऑफर किया गया। इस फीचर को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। अभी तक कार रिवर्स करने के लिए पार्किंग सेंसर और कैमरा ही मिलते थे। लेकिन 360 डिग्री कैमरे के कारण कारों को रिवर्स करने, पार्क करने और भीड़ या कम जगह से बिना नुकसान बाहर निकालने जैसी स्थितियों में यह फीचर काफी काम आया। लोगों ने इसके महत्व को समझा और इस फीचर के साथ आने वाली कारों को हाथों-हाथ खरीदा। मारुति बलेनो, ब्रेजा, किया सेल्टॉस, एमजी एस्टर, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कुछ कारें हैं जिनमें इस फीचर को ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी

वायरलैस चार्जिंग

Best features in cars in the year 2022 heads up display ventilated seats 360 camera
For Reference Only - फोटो : nissan india
कोरोना काल में फ्लाइट, ट्रेन जैसे सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर रोक के बाद कारों से सफर करना लोगों को सुरक्षित और आरामदेह लगा। इस कारण ज्यादा लोगों ने कारों में लंबे सफर करना शुरू किया। अब लंबी दूरी के कारण फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो परेशानी होती है। इसलिए कार कंपनियों ने अपनी कारों में वायरलैस चार्जिंग के फीचर को देना शुरू किया। इस फीचर के कारण कार में बिना वायर के फोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए किसी खास फोन के लिए खास चार्जर की जरूरत नहीं होती। ह्यूंदै ग्रैंड आई-10, आई-20, ऑरा, वैन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, किया सोनेट, कैरेंस, टाटा नेक्सन जैसी कम कीमत वाली कारों में भी इस फीचर को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
विज्ञापन

पैनोरमिक सनरुफ

Best features in cars in the year 2022 heads up display ventilated seats 360 camera
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया
कार में सनरुफ जैसा फीचर कई लग्जरी कारों में मिलता था। लेकिन धीरे-धीरे इसे कम कीमत वाली कारों में भी ऑफर किया जाता था। जिसके बाद लग्जरी कारों में पूरी छत को ही सनरुफ में तब्दील कर दिया गया। इसे पैनोरमिक सनरुफ का नाम दिया गया। अब यह फीचर 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में भी आसानी से मिल जाता है। इस फीचर को आम लोग भी काफी पसंद करते हैं। भारत में यह फीचर ह्यूंदै क्रेटा, अल्काजार, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी कारों में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें - Car Handbrake: लंबे समय तक खड़ी रखनी हो कार, तो कभी ना लगाएं हैंडब्रेक, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed