{"_id":"5a5c32734f1c1b92268b4752","slug":"how-to-buy-a-cheaper-car-in-january-2018","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जनवरी में भी खरीद सकते हैं सस्ती कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
जनवरी में भी खरीद सकते हैं सस्ती कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
ऑटो न्यूज, अमर उजाला
Updated Mon, 15 Jan 2018 10:24 AM IST
कहा जाता है कि कार खरीदने का सबसे अच्छा समय दिसंबर होता है। इस समय कार कंपनियां और डीलरशिप ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर पेश करते हैं। जनवरी से अधिकतर कार कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि जनवरी में भी कैसे खरीदें सस्ती कार
Trending Videos
ध्यान रखनी होगी ये बातें
2 of 5
Buying new Car
दरअसल कई डीलरशिप हैं जो 2017 में बने मॉडल्स पर डिस्काउंट और अलग-अलग प्रकार के फायदे दे रही हैं। आमतौर पर ये फायदे एक्सचेंज ऑफर के रूप में मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर एक टोयोटा डीलरशिप ने बताया कि उनके यहां 2017 के मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
buying new car
इसके तहत किसी भी कंपनी की पुरानी कार एक्सचेंज करने पर बेहतर फाइनेंस स्कीम दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक अपने स्तर पर भी मोल-भाव कर दाम में कटौती या डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि 2017 मॉडल की कार खरीदने से पहले कुछ बाते ध्यान रखना भी जरूर है।
4 of 5
नई कार खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
इसके अलावा ग्राहक अपने स्तर पर भी मोल-भाव कर दाम में कटौती या डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि 2017 मॉडल की कार खरीदने से पहले कुछ बाते ध्यान रखना भी जरूर है। 2017 मॉडल तभी खरीदें अगर कार को कई सालों तक चलाने का इरादा है।
विज्ञापन
5 of 5
Buying a New Car
अगर आपका इरादा एक या दो साल बाद ही कार बेचने का है तो बता दें कि 2017 मॉडल होने के कारण इसकी रिसेल वैल्यू प्रभावित होगी। ध्यान रखने वाली बात यह है कि 2017 मॉडल की कार खरीदने का मतलब है कि जनवरी में ही आपकी कार को एक साल पुराना माना जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।