{"_id":"5a5ae2e54f1c1bf7408b4c0a","slug":"ujet-unveiled-foldable-smart-scooter-with-150-kilometer-range-at-ces-2018","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फोल्ड करके कहीं भी ले जाइए ये स्कूटर, चार्ज होकर चलेगा 150 किमी.","category":{"title":"Bike Diary","title_hn":"बाइक डायरी","slug":"bike-diary"}}
फोल्ड करके कहीं भी ले जाइए ये स्कूटर, चार्ज होकर चलेगा 150 किमी.
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 14 Jan 2018 10:26 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Ujet Folding Smart Scooter
Link Copied
यूरोपियन शहर लक्समबर्ग की कंपनी Ujet ने एक यूनीक स्मार्ट स्कूटर पेश किया है। यह एक फोल्डेबल स्कूटर है, जो दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक फेयर 'कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो' (CES) में पेश किया गया।
Trending Videos
2 of 5
Ujet Folding Smart Scooter
स्कूटर को यूनीक डिजाइन दिया गया है। इसका फ्रेम ऐसा है कि स्कूटर को फोल्ड किया जा सके। ये बेहद हल्का भी है। यूजेट स्कूटर में मात्र 32 किग्रा वजन है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Ujet Folding Smart Scooter
स्कूटर में एलईडी फ्रंट लाइट और एलईडी टेल लाइट के अलावा ब्रेक लाइट भी दी गई है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 5.44 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।
4 of 5
Ujet Folding Smart Scooter
स्कूटर में बैटरी के दो विकल्प मिलते हैं। छोटी बैटरी से स्कूटर फुल चार्ज होकर 70 किमी. चलता है, बड़ी बैटरी से रेंज 150 किमी. हो जाती है। छोटी बैटरी के साथ स्कूटर की कीमत 7000 ब्रिटिश पौंड (करीब 6 लाख रुपए) है। वहीं, 150 किमी. रेंज वाले स्कूटर के लिए 8000 ब्रिटिश पौंड (करीब 7 लाख रुपए) खर्च करने होंगे।
विज्ञापन
5 of 5
Ujet Folding Smart Scooter
स्कूटर में बैटरी दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलती है जिसे निकालर पावरबैंक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजेट स्कूटर में 3जी, जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।