{"_id":"6409853a4183a5756d0dfc33","slug":"changing-gear-without-pressing-the-clutch-causes-big-damage-in-the-bike-know-how-to-avoid-it-2023-03-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 09 Mar 2023 12:39 PM IST
सार
रोज ऑफिस आने-जाने के साथ ही कई और कामों को निपटाने के लिए अक्सर लोग बाइक का उपयोग करते हैं। इस खबर में हम बता रहे हैं कि अगर बाइक चलाते हुए आप भी लापरवाही बरतते हैं तो क्या नुकसान हो सकता है।
बिना क्लच दबा कर अगर आपको बाइक चलाने की आदत है तो इस आदत को जल्द सुधारें। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बिना क्लच दबाए बाइक चलाने से क्या नुकसान हो सकता है।
Trending Videos
स्थाई नुकसान
2 of 6
For Reference Only
- फोटो : bmw motorrad
बाइक चलाते समय अक्सर लोग बिना क्लच का उपयोग किए बाइक चलाते हैं। अगर लंबे समय तक ऐसे ही बाइक चलाई जाए तो क्लच के टूटने का खतरा बढ जाता है या फिर बड़ी खराबी भी हो सकती है।
जब भी बाइक में गियर बदलने के लिए क्लच का उपयोग नहीं किया जाता तो इंजन की स्पीड तो कम नहीं होती लेकिन गियर बदल जाता है। ऐसा करने से इंजन पर दबाव पड़ता है और एवरेज कम हो जाता है।
बिना क्लच का उपयोग किए बिना ही अगर बाइक चलाई जाए तो कई बार बीच सफर में ऐसी स्थिति आ जाती है जब बाइक का गियर ना तो अप होता है और ना ही डाउन होता है। जिस गियर में बाइक होती है उसी गियर में ही बाइक रह जाती है जिससे चलाने में परेशानी होती है और कई मामलों में तो बाइक को हिलाया भी नहीं जा सकता।
बिना क्लच दबाए गियर बदलने से बाइक की चेन पर भी बुरा असर होता है। लगातार ऐसा करने से बाइक की चेन भी कमजोर हो जाती है और चलते हुए टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर बाइक चलाते समय चेन टूट जाए तो फिर हादसा होने का खतरा होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।