BYD Recall: BYD ने करीब 90 हजार हाइब्रिड गाड़ियां रिकॉल कीं, कार में बैटरी से जुड़े खतरे का हवाला
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD ने अपनी 88,981 प्लग-इन हाइब्रिड कारों को तुरंत रिकॉल किया है। कंपनी ने यह कदम बैटरी से जुड़े संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए उठाया है। यह जानकारी चीन के मार्केट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शुक्रवार को जारी एक नोटिस में दी।
विस्तार
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD ने अपनी 88,981 प्लग-इन हाइब्रिड कारों को तुरंत रिकॉल करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम बैटरी से जुड़े संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए उठाया है। यह जानकारी चीन के मार्केट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शुक्रवार को जारी एक नोटिस में दी।
कौन-सी कारें होंगी प्रभावित?
नोटिस के अनुसार, यह रिकॉल Qin PLUS DM-i मॉडल पर लागू है। ये मॉडल जनवरी 2021 से सितंबर 2023 के बीच बनाए गए थे। इन वाहनों में बैटरी पैक की उत्पादन-प्रक्रिया में ताल-मेल में कमी पाई गई है। इसकी वजह से गाड़ियों में पावर आउटपुट घट सकता है। गाड़ी एक्सट्रीम कंडीशन में पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में असमर्थ हो सकती है। रेगुलेटरी अथॉरिटी ने बताया कि यह कार्रवाई उनके जरिए शुरू की गई एक फॉल्ट-इन्वेस्टिगेशन के बाद की जा रही है।
BYD पर बढ़ रहा दबाव
BYD पहले से ही घटती बिक्री और कम मुनाफे से जूझ रही है। कंपनी इस साल अब तक 2.1 लाख से अधिक वाहन रिकॉल कर चुकी है। इनमें करीब 7,000 प्लग-इन हाइब्रिड ऑफ-रोड SUVs भी शामिल हैं। अक्तूबर के मध्य में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिकॉल की घोषणा की थी। इसमें 2015 से 2022 के बीच बने 1.15 लाख से अधिक Tang और Yuan Pro मॉडल शामिल थे। इन गाड़ियों में डिजाइन से जुड़े खामियों और बैटरी सुरक्षा जोखिमों का पता चला था।
बिक्री पर असर
अक्तूबर 2024 में BYD की बिक्री सालाना आधार पर 12% गिर गई थी, जबकि तीसरी तिमाही का मुनाफा 33% घट गया था। इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2024 में करीब 97,000 Dolphin और Yuan Plus EVs भी वापस बुलाए थे। इन गाड़ियों के स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट में एक निर्माण-त्रुटि पाई गई थी, जिससे आग लगने का खतरा था।