सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   ED exposes black money worth Rs 331 crore Rapido driver's account learn full truth

Money Laundering: रैपिडो ड्राइवर के खाते में 331 करोड़ का काला धन, ईडी ने किया पर्दाफाश, जानें पूरा सच

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 29 Nov 2025 06:32 PM IST
सार

Online Betting: ईडी ने अवैध 1एक्सबेट ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े एक बड़े मनी-लॉन्ड्रिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में 331 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित करने की बात सामने आई। जानें पूरा मामला। 
 

विज्ञापन
ED exposes black money worth Rs 331 crore  Rapido driver's account learn full truth
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रवर्तन निदेशालय ने 1एक्सबेट ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। जांच में एप आधारित एग्रीगेटर रैपिडो के साथ काम करने वाले टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में मात्र आठ महीनों में 331.36 करोड़ राशि जमा होने की बात सामने आई। यह राशि 19 अगस्त 2026 से 16 अप्रैल 2025 के बीच जमा की गई।

Trending Videos


जिसके बाद ईडी ने बैंक रिकॉर्ड के पते पर सूचीबद्ध तरीकों से छापा मारा। इसमें पाया कि वह व्यक्ति दिल्ली के साधारण इलाके में दो कमरों वाले घर में रहता था। अपनी रोजी रोटी के लिए दिनभर सड़कों पर यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करता था।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: CAFE: छोटी कारों के लिए प्रस्तावित छूट पर कई वाहन निर्माताओं की आपत्ति, सिर्फ मारुति सुजुकी को फायदा पहुंचने की आशंका

क्या है खच्चर खाता ?

जांच में सामने आया कि ड्राइवर के बैंक खाते का उपयोग एक खच्चर खाते (Mule Account) के रूप में किया जा रहा था। खच्चर खाता ऐसे अकाउंट होते हैं, जो अक्सर नकली या प्रॉक्सी केवाईसी दस्तावेतों का उपयोग करके बनाए या किराए पर लिए जाते हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य अवैध धन को एक चैनल तक तेजी से हस्तांतरित करना होता है। 


ईडी ने पाया कि जमा राशि कई अज्ञात संस्थाओं से उत्पन्न हुई और जमा होते ही तुरंत अन्य संदिग्ध खातों में भेज दी गई, जिससे धन के स्रोत और गंतव्य को ट्रैक करना मुश्किल हो गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि फंड के प्रमुख स्रोतों में से एक का सीधा संबंध 1एक्सबेट नेटवर्क से जुड़ी अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से था।

 एक खाते से एक करोड़ से अधिक की राशि का उपयोग उदयपुर के एक लक्जरी होटल में हुए एक भव्य गंतव्य शादी के भुगतान के लिए किया गया था। यह शादी कथित तौर पर गुजरात के एक युवा राजनेता से जुड़ी हुई है। 

सामने आया ड्राइवर का बयान 

पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने ईडी को बताया कि उसे लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह शादी के लाभार्थियों को भी नहीं जानता। ड्राइवर ने इतने बड़े पैमाने पर अवैध हस्तांतरण के बारें में जानकारी न होने का दावा किया। एजेंसी अब अन्य लाभार्थियों, अवैध धन के संभावित माध्यमों व व्यापक धन मार्ग का मानचित्रण कर रही है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि यह मामला वित्तीय अपराधों के लिए कमजाेर व्यक्तियों का शाेषण खच्चर खातों के माध्यम से करने के लिए उजागर करता है। 

ये भी पढ़े: BYD Recall: BYD ने करीब 90 हजार हाइब्रिड गाड़ियां रिकॉल कीं, कार में बैटरी से जुड़े खतरे का हवाला

ईडी ने हाल ही में 1xBet जांच के सिलसिले में पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना की कई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। एजेंसी ने अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में कई खेल हस्तियों और मशहूर हस्तियों से भी पूछताछ की है, जो इस रैकेट की व्यापकता को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed