{"_id":"692ac95a547ae4ab3001f88e","slug":"multilevel-smart-car-parking-facility-at-kbr-park-hyderabad-to-solve-parking-issues-2025-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Smart Parking: हैदराबाद में पार्किंग समस्या का हाई-टेक समाधान, शहर को मिला अत्याधुनिक स्मार्ट पार्किंग सिस्टम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Smart Parking: हैदराबाद में पार्किंग समस्या का हाई-टेक समाधान, शहर को मिला अत्याधुनिक स्मार्ट पार्किंग सिस्टम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 29 Nov 2025 03:52 PM IST
सार
हैदराबाद अपने शहरी ट्रैफिक की सबसे जटिल समस्या पार्किंग का आधुनिक और तकनीकी समाधान पेश करने जा रहा है। शहर का पहला अत्याधुनिक मल्टी-लेवल स्मार्ट पार्किंग सिस्टम तैयार कर लिया है, जिसे औपचारिक रूप से खोला जा रहा है।
विज्ञापन
Multilevel Smart Car Parking Hyderabad
- फोटो : DC
विज्ञापन
विस्तार
हैदराबाद अपने शहरी ट्रैफिक की सबसे जटिल समस्या पार्किंग का आधुनिक और तकनीकी समाधान पेश करने जा रहा है। खासकर केबीआर पार्क के आसपास, जहां रोजाना फुटपाथ घेरने वाले वाहनों, अव्यवस्थित सड़क किनारे पार्किंग और धीमी ट्रैफिक मूवमेंट की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, वहां अब यह स्थिति बदलने वाली है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने केबीआर पार्क के पास शहर का पहला अत्याधुनिक मल्टी-लेवल स्मार्ट पार्किंग सिस्टम तैयार कर लिया है, जिसे शनिवार को औपचारिक रूप से खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - CAFE: छोटी कारों के लिए प्रस्तावित छूट पर कई वाहन निर्माताओं की आपत्ति, सिर्फ मारुति सुजुकी को फायदा पहुंचने की आशंका
Trending Videos
यह भी पढ़ें - CAFE: छोटी कारों के लिए प्रस्तावित छूट पर कई वाहन निर्माताओं की आपत्ति, सिर्फ मारुति सुजुकी को फायदा पहुंचने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे काम करेगा यह स्मार्ट रोटरी पार्किंग सिस्टम
यह नई पार्किंग सुविधा एक ऑटोमेटेड वर्टिकल रोटरी सिस्टम पर आधारित है, जो कारों को ऊपर-नीचे लूप में घुमाकर कॉम्पैक्ट स्लॉट्स में व्यवस्थित करता है। इसे एक विशाल कैरोसेल की तरह समझा जा सकता है जो बेहद कम जगह में अधिक पार्किंग क्षमता प्रदान करता है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित यह मेकनाइज्ड पार्किंग शहर के सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी तरह की पहली सुविधा है।
यह भी पढ़ें - Bharat NCAP: भारत एनसीएपी से होंडा अमेज को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें मिलते हैं कैसे सुरक्षा फीचर्स
यह नई पार्किंग सुविधा एक ऑटोमेटेड वर्टिकल रोटरी सिस्टम पर आधारित है, जो कारों को ऊपर-नीचे लूप में घुमाकर कॉम्पैक्ट स्लॉट्स में व्यवस्थित करता है। इसे एक विशाल कैरोसेल की तरह समझा जा सकता है जो बेहद कम जगह में अधिक पार्किंग क्षमता प्रदान करता है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित यह मेकनाइज्ड पार्किंग शहर के सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी तरह की पहली सुविधा है।
यह भी पढ़ें - Bharat NCAP: भारत एनसीएपी से होंडा अमेज को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें मिलते हैं कैसे सुरक्षा फीचर्स
कम जगह में 72 कारों और दोपहिया वाहनों की क्षमता
इस उच्च-तकनीकी पार्किंग टावर में कुल 72 कारें पार्क की जा सकती हैं, वह भी बेहद सीमित शहरी जगह का उपयोग करते हुए। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के लिए भी अलग स्थान उपलब्ध कराया गया है। इस डिजाइन से फुटपाथ को दोबारा पैदल यात्रियों के लिए मुक्त किया जा सकेगा और आसपास के इलाके में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
यह भी पढ़ें - EV Two-Wheelers: नवंबर में ईवी बाजार में बड़ा फेरबदल, जानें बिक्री में कौन सा इलेक्ट्रिक दोपहिया रहा किससे आगे
इस उच्च-तकनीकी पार्किंग टावर में कुल 72 कारें पार्क की जा सकती हैं, वह भी बेहद सीमित शहरी जगह का उपयोग करते हुए। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के लिए भी अलग स्थान उपलब्ध कराया गया है। इस डिजाइन से फुटपाथ को दोबारा पैदल यात्रियों के लिए मुक्त किया जा सकेगा और आसपास के इलाके में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
यह भी पढ़ें - EV Two-Wheelers: नवंबर में ईवी बाजार में बड़ा फेरबदल, जानें बिक्री में कौन सा इलेक्ट्रिक दोपहिया रहा किससे आगे
RFID एंट्री, EV चार्जिंग पॉइंट्स और फुल सिक्योरिटी सिस्टम
हैदराबाद की स्मार्ट सिटी पहचान को ध्यान में रखते हुए इसमें प्रवेश और निकास पूरी तरह RFID तकनीक से संचालित होगा, जिससे समय की बचत और आसान पार्किंग सुनिश्चित होगी। यह सुविधा भविष्य के लिए तैयार है, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगाए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जीएचएमसी कमिश्नर आरवी कर्नन के अनुसार, सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है। लोड-बैलेंस सेंसर, स्मार्ट लॉकिंग सिस्टम, CCTV निगरानी और इमरजेंसी प्रोटोकॉल जैसी सुविधाएं वाहन को पूरी तरह सुरक्षित बनाती हैं। पार्किंग सुविधा सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें - DGP-Thar Row: गुरुग्राम के थार मालिक ने हरियाणा डीजीपी पर साधा निशाना, 'पागल' टिप्पणी पर भेजा कानूनी नोटिस
हैदराबाद की स्मार्ट सिटी पहचान को ध्यान में रखते हुए इसमें प्रवेश और निकास पूरी तरह RFID तकनीक से संचालित होगा, जिससे समय की बचत और आसान पार्किंग सुनिश्चित होगी। यह सुविधा भविष्य के लिए तैयार है, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगाए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जीएचएमसी कमिश्नर आरवी कर्नन के अनुसार, सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है। लोड-बैलेंस सेंसर, स्मार्ट लॉकिंग सिस्टम, CCTV निगरानी और इमरजेंसी प्रोटोकॉल जैसी सुविधाएं वाहन को पूरी तरह सुरक्षित बनाती हैं। पार्किंग सुविधा सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें - DGP-Thar Row: गुरुग्राम के थार मालिक ने हरियाणा डीजीपी पर साधा निशाना, 'पागल' टिप्पणी पर भेजा कानूनी नोटिस
अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लागू होगा यह मॉडल
जीएचएमसी को उम्मीद है कि यह सफल मॉडल शहर के अन्य हाई-डेंसिटी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लागू किया जा सकेगा, ताकि ट्रैफिक प्रबंधन आसान हो और शहरी अवसंरचना आधुनिक तकनीक के साथ विकसित हो सके।
यह भी पढ़ें - Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटाया गया, इन गाड़ियों के चलाने पर से पाबंदी हटी, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Indrajaal Ranger: भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन इंद्रजाल रेंजर लॉन्च, जानें क्या बनाता है इसे खास
जीएचएमसी को उम्मीद है कि यह सफल मॉडल शहर के अन्य हाई-डेंसिटी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लागू किया जा सकेगा, ताकि ट्रैफिक प्रबंधन आसान हो और शहरी अवसंरचना आधुनिक तकनीक के साथ विकसित हो सके।
यह भी पढ़ें - Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटाया गया, इन गाड़ियों के चलाने पर से पाबंदी हटी, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Indrajaal Ranger: भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन इंद्रजाल रेंजर लॉन्च, जानें क्या बनाता है इसे खास