सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Colombian social media influencer Biker Girl Karen Sofia Ramirez dies in tragic motorcycle accident

Road Accident: कार हादसे में लोकप्रिय इंफ्लुएंसर 'बाइकर गर्ल' करेन सोफिया की मौत, सड़क पर इस गलती से गई जान!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 01 Dec 2025 04:00 PM IST
सार

'बाइकर गर्ल' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करेन सोफिया कीरोस रामिरेज की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

विज्ञापन
Colombian social media influencer Biker Girl Karen Sofia Ramirez dies in tragic motorcycle accident
Biker Girl Karen Sofia Ramirez Dies - फोटो : Instagram/@Sofia Quiroz
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलंबिया की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करेन सोफिया कीरोस रामिरेज की 26 नवंबर 2025 को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लोग लोग प्यार से 'बाइकर गर्ल' के नाम से जानते थे। 25 वर्षीय करेन फ्लोरिडाब्लांका शहर में अपनी मोटरसाइकिल चला रही थीं, जब यह हादसा हुआ। इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक राइडिंग, ट्रैवल और एडवेंचर कंटेंट के लिए लोकप्रिय करेन के हजारों फॉलोअर्स थे।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे हुआ हादसा: लेन स्प्लिटिंग बना मौत की वजह
घटना के दौरान करेन अपनी काली और गुलाबी रंग की मोटरसाइकिल पर थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दो वाहनों के बीच से निकलने की कोशिश की, जिसे लेन स्प्लिटिंग कहा जाता है। इस दौरान उनकी बाइक एक शेवरलेट स्पार्क से टकरा गई और वे नियंत्रण खोकर पास वाली लेन में गिर गईं। पीछे से आ रहा एक भारी ट्रक अचानक रुक नहीं पाया और उसने करेन को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान

स्थानीय मीडिया एल एस्पेक्टाडोर के अनुसार, यह हादसा रात 9:40 बजे हुआ जब करेन अपनी सुजुकी गिक्सर (नंबर DNJ-94H) चला रही थीं। ट्रांसपोर्ट अधिकारी जाहिर एंड्रेस ने बताया कि शुरुआती जांच से साफ है कि करेन दो गाड़ियों के बीच से निकलने का प्रयास कर रही थीं। सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की पूछताछ जारी है। 

यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान

दुर्घटना से पहले का खौफनाक सोशल मीडिया पोस्ट
दुर्घटना से सिर्फ कुछ घंटे पहले करेन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, "उम्मीद है मैं क्रैश नहीं करूंगी, क्योंकि मैं बिना चश्मे के चला रही हूं।" इस पोस्ट को अब कई लोग एक डरावनी भविष्यवाणी जैसा मान रहे हैं। 

उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जो उन्होंने हादसे से चार दिन पहले डाली थी, में वे अपनी बाइक साफ करती नजर आईं। अब उस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दुनियाभर से फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - CAFE: छोटी कारों के लिए प्रस्तावित छूट पर कई वाहन निर्माताओं की आपत्ति, सिर्फ मारुति सुजुकी को फायदा पहुंचने की आशंका 

करेन का व्यक्तित्व और सोशल मीडिया पर पहचान
करेन अपने बोल्ड राइडिंग वीडियो, बाइक स्टंट और खूबसूरत एस्थेटिक कंटेंट के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने हाल ही में 5 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मनाया था। उनकी एक मशहूर पोस्ट में लिखा था, "फूलों को संभालना कितना मुश्किल होता है, यह मत भूलना।"

उनकी ऊर्जा, मुस्कान और बाइक के प्रति उनका प्यार उन्हें उनके समुदाय की प्रिय बनाता था।

यह भी पढ़ें - Bharat NCAP: भारत एनसीएपी से होंडा अमेज को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें मिलते हैं कैसे सुरक्षा फीचर्स

दुनिया भर से श्रद्धांजलि
चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर लिखा, "तुम बाहर से जितनी खूबसूरत थीं, दिल से उससे भी ज्यादा खूबसूरत थीं।" स्थानीय लोगों के लिए यह दुख करेन की मां के लिए सबसे गहरा है, जिनके लिए यह हादसा असहनीय है। 

कोलंबियाई अधिकारी मामले की जांच जारी रखे हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें - EV Two-Wheelers: नवंबर में ईवी बाजार में बड़ा फेरबदल, जानें बिक्री में कौन सा इलेक्ट्रिक दोपहिया रहा किससे आगे
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed