{"_id":"63620d09e6ceb6629543dafc","slug":"do-these-four-things-daily-before-driving-the-car-tyre-check-oil-check-dashboard-lights","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Care Tips: कार चलाने से पहले रोज करें ये चार काम, सफर के दौरान कभी नहीं होंगे परेशान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Care Tips: कार चलाने से पहले रोज करें ये चार काम, सफर के दौरान कभी नहीं होंगे परेशान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 02 Nov 2022 12:06 PM IST
सार
आज के समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कार पर निर्भरता काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अगर कार का ध्यान ना रखा जाए तो सफर के दौरान परेशानी आ जाती है।
हम सभी कार में सफर के दौरान यही सोचते हैं कि किसी तरह की कोई परेशानी सफर के दौरान ना आए। इसके लिए कार की हेल्थ भी सही होना जरूरी होता है। अगर कार में कोई परेशानी आ जाती है तो सफर तो बाधित होता ही है साथ ही मानसिक परेशानी भी होती है। इस खबर में हम ऐसे तीन तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर आप कभी भी कार से सफर के दौरान परेशान नहीं होंगे।
अगर आप रोज सुबह कार का बोनट उठाकर इंजन के आस-पास सफाई करते हैं। तो ये आपकी कार के साथ ही आपके लिए काफी अच्छी बात है। इस दौरान इंजन ऑयल का स्तर भी चेक करना चाहिए। इसके लिए डिप स्टिक को निकालकर इंजन में ऑयल का स्तर और उसकी क्वालिटी को भी चेक करते रहना चाहिए। अगर ऑयल कम है या फिर ऑयल की चिकनाहट खत्म हो चुकी है तो मेकैनिक के पास जाकर ऑयल बदलवाने से आपकी कार का इंजन फिट रहता है।
इंजन ऑयल के पास ही कूलेंट, बैटरी, एयर फिल्टर, रेडिएटर, ब्रेक ऑयल और एसी यूनिट होती है। इनपर भी नजर रखने से आपको सफर के दौरान किसी परेशानी के आने की संभावना काफी कम हो जाती है।
कार को चलाने के लिए सिर्फ इंजन, बैटरी, ऑयल कूलेंट की ही जरूरत नहीं होती। बल्कि कार के टायर भी काफी अहम होते हैं। जब भी सफर की शुरूआत करें तो उसके पहले टायर में हवा का भी ध्यान रखें। अगर हवा कम है तो उसे पूरी करवाएं। लेकिन अगर आप ध्यान नहीं रखेंगे तो हो सकता है कि टायर पंचर होने के बाद भी कार चलती जाए। ऐसी स्थिति में टायर को तो नुकसान होगा ही साथ ही में कार चलने के दौरान आपकी सुरक्षा को भी खतरा रहेगा। इनके अलावा कई बार टायर पर क्रैक भी आ जाते हैं। ऐसा तब होता है जब कार के टायर ज्यादा पुराने हो गए हों और रबड़ सूख चुकी हो। आपकी कार के टायर में भी क्रैक आ रहे हों तो बिना देर किए उन्हेें बदलना बेहतर होता है।
कार को स्टार्ट करने से पहले एमआईडी में कई तरह की लाइट्स जलती हैं। इनमें लाल, पीले या ऑरेंज रंग की लाइट्स होती हैं। अगर कार में कोई लाइट जलती रहती है तो उसके निशान को देखकर मेकैनिक के पास जाएं और संबंधित परेशानी को ठीक करवाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।