{"_id":"63f736e2df720dc60c0ec126","slug":"electric-scooter-vida-launched-fast-charging-operation-in-delhi-ncr-jaipur-and-bengaluru-2023-02-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fast Charging For EV: विदा के स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए कंपनी ने किया यह काम, ग्राहक नहीं होंगे परेशान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Fast Charging For EV: विदा के स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए कंपनी ने किया यह काम, ग्राहक नहीं होंगे परेशान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 23 Feb 2023 04:00 PM IST
सार
हीेरो मोटोकॉर्प के सब ब्रॉन्ड विदा की ओर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी शुरू करने के बाद नई सेवा की शुरूआत की है जिसका फायदा ग्राहकों को होगा। कंपनी ने कौन सी सेवा की शुरूआत की है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
Hero MotoCorp Vida Electric Scooter
- फोटो : Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प के सब ब्रॉन्ड विदा की ओर से देश के तीन बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की जाती है। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से शुरू की गई सुविधा से क्या फायदा होगा।
Trending Videos
शुरू हुई सुविधा
2 of 5
For Reference Only
- फोटो : vidaworld
विदा की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए नई सेवा को शुरू किया गया है। कंपनी की ओर से करीब 300 फास्ट चार्जिंग पाइंट्स को लगाया गया है। इन्हें देश के तीन बड़े शहरों में शुरू किया गया है।
कंपनी की ओर से जिन तीन शहरों में 300 फास्ट चार्जिंग पाइंट्स को लगाया गया है, उनमें बेंगलुरू, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इन तीन शहरों की 50 जगहों पर 300 चार्जिंग पाइंट्स लगाए गए हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की ईएमबीयू के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीनों शहरों में विदा वी1 की डिलीवरी शुरू करने से पहले विदा की विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग यूनिट स्थापित की हैं। "टेंशन फ्री ईवी ईकोसिस्टम" के निर्माण के हमारे ब्रांड के वादे के अनुरूप, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ईवी के लिए ग्राहकों का ट्रांजिशन सुचारू और परेशानी मुक्त हो। विदा वर्ल्ड को अपने दिल में स्थिरता और एक टेक्नोलॉजी-फर्स्ट के साथ डेवलप किया गया है। हमें भरोसा है कि उत्पाद, सेवाओं और चार्जिंग इन्फ्रा सहित विदा का ईकोसिस्टम हमारे ग्राहकों के लिए ग्लोबल लेवल का होगा। अब हम दूसरे शहरों में अपने इकोसिस्टम का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के सब ब्रॉन्ड विदा ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में वी1 प्लस और वी1 प्रो शामिल हैं। इन स्कूटर्स में क्रूज कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रोटल, की-लैस एक्सेस, सात इंच टीएफटी स्क्रीन सहित कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी 16 से 18 महीने के बाद स्कूटर वापस करने पर 70 प्रतिशत कीमत वापस देने के लिए बाय बैक स्कीम भी दे रही है। सिंगल चार्ज में वी1 प्लस की रेंज 143 और वी1 प्रो की रेंज 165 किलोमीटर की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।