देश में लगातार हाईवे और एक्सप्रेस-वे बेहतर हो रहे हैं। जिसके कारण लोग अपनी कार से ही लंबी दूरी तय कर घूमने जाना पसंद करने लगे हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी अपने परिवार के साथ लंबी दूरी तय कर घूमने जाना चाहते हैं, तो कौन सी पांच एमपीवी को खरीदा जा सकता है।
{"_id":"64cc7b909be6da6e1b04a844","slug":"five-best-family-mpv-and-suv-under-30-lakh-maruti-invicto-toyota-innova-maruti-ertiga-kia-carens-2023-08-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Family Cars: परिवार के साथ घूमने का हो मन, तो इन गाड़ियों को खरीदने का करें विचार, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Family Cars: परिवार के साथ घूमने का हो मन, तो इन गाड़ियों को खरीदने का करें विचार, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 04 Aug 2023 10:16 AM IST
सार
अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं, लेकिन छोटी कार होने के कारण घूम नहीं पाते हैं तो किन कारों को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : Toyota Bharat
Trending Videos
for reference only
- फोटो : maruti suzuki
मारुति इनविक्टो
मारुति की ओर से हाल में ही इनविक्टो को लॉन्च किया गया है। इस एमपीवी में सात और आठ सीटों का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाते हैं। एमपीवी में पेट्रोल और हाईब्रिड तकनीक दी गई है, जिससे इसका एवरेज काफी बेहतर हो जाता है और इसे लंबी दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 24.82 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
मारुति की ओर से हाल में ही इनविक्टो को लॉन्च किया गया है। इस एमपीवी में सात और आठ सीटों का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाते हैं। एमपीवी में पेट्रोल और हाईब्रिड तकनीक दी गई है, जिससे इसका एवरेज काफी बेहतर हो जाता है और इसे लंबी दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 24.82 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : Toyota Bharat
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में शानदार एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को ऑफर किया जाता है। हाईक्रॉस में भी सात और आठ सीटों का विकल्प दिया जाता है। हाईक्रॉस के कुल 10 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें से चार में आठ सीटों का ऑप्शन मिलता है। इन वैरिएंट्स में जी-फ्लीट, जीएक्स, वीएक्स और वीएक्स ऑप्शनल शामिल हैं। आठ सीटों वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 18.82 लाख रुपये से हो जाती है और इसका टॉप वैरिएंट 27.32 लाख रुपये में मिलता है।
यह भी पढ़ें - Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम
जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में शानदार एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को ऑफर किया जाता है। हाईक्रॉस में भी सात और आठ सीटों का विकल्प दिया जाता है। हाईक्रॉस के कुल 10 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें से चार में आठ सीटों का ऑप्शन मिलता है। इन वैरिएंट्स में जी-फ्लीट, जीएक्स, वीएक्स और वीएक्स ऑप्शनल शामिल हैं। आठ सीटों वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 18.82 लाख रुपये से हो जाती है और इसका टॉप वैरिएंट 27.32 लाख रुपये में मिलता है।
यह भी पढ़ें - Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम
For Reference Only
- फोटो : maruti suzuki
मारुति अर्टिगा
भारत की सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक है मारुति अर्टिगा। यह गाड़ी सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली सात सीटर एमपीवी में से एक है। इसमें कंपनी की ओर से एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही इस एमपीवी में सीएनजी का विकल्प भी दिया जाता है। इसकी कीमत की शुरूआत 8.64 लाख रुपये से हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
भारत की सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक है मारुति अर्टिगा। यह गाड़ी सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली सात सीटर एमपीवी में से एक है। इसमें कंपनी की ओर से एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही इस एमपीवी में सीएनजी का विकल्प भी दिया जाता है। इसकी कीमत की शुरूआत 8.64 लाख रुपये से हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : kia india
किआ कैरेंस
किआ की ओर से भी कैरेंस को एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। अर्टिगा की तरह ही यह एमपीवी भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें भी सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इस एमपीवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरूआत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरुम से हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
किआ की ओर से भी कैरेंस को एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। अर्टिगा की तरह ही यह एमपीवी भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें भी सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इस एमपीवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरूआत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरुम से हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी