{"_id":"694a8777e40d89eee80c0f5b","slug":"hajime-aota-appointed-new-chairman-of-yamaha-motor-india-group-latest-news-in-hindi-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yamaha Motor India: यामाहा मोटर इंडिया समूह को मिला नया नेतृत्व, हाजिमे आओटा नए चेयरमैन नियुक्त","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Yamaha Motor India: यामाहा मोटर इंडिया समूह को मिला नया नेतृत्व, हाजिमे आओटा नए चेयरमैन नियुक्त
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:43 PM IST
सार
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को हाजीमे आओटा को यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप का नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा।
विज्ञापन
Hajime Aota, Chairman of Yamaha Motor India Group
- फोटो : Yamaha Motor India
विज्ञापन
विस्तार
भारत में यामाहा मोटर इंडिया समूह के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हुआ है। India Yamaha Motor Pvt Ltd (इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड) ने घोषणा की है कि हाजिमे आओटा को 1 जनवरी 2026 से कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय दोपहिया बाजार तेजी से बदल रहा है। और प्रीमियम व टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: चीन के लग्जरी कार बाजार में हुआवेई की बड़ी छलांग, पोर्शे, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से ज्यादा बिक रही
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: चीन के लग्जरी कार बाजार में हुआवेई की बड़ी छलांग, पोर्शे, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से ज्यादा बिक रही
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक अनुभव के साथ भारत में नई भूमिका
भारत में नई जिम्मेदारी संभालने से पहले हाजीमे आओता जापान स्थित यामाहा मोटर कंपनी के वैश्विक मुख्यालय में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे। इसके साथ ही वह कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी सेंटर में चीफ जनरल मैनेजर (CSO) की भूमिका भी निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति, सस्टेनेबिलिटी पहल और डिजिटल रणनीतियों का नेतृत्व किया। कंपनी के अनुसार, उनके पास ऑटोमोटिव सेक्टर में कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी, कॉरपोरेट प्लानिंग और नए बिजनेस वेंचर्स को विकसित करने का लंबा अनुभव है।
यह भी पढ़ें - Jaguar F-Pace: जगुआर ने खत्म किया 90 साल का पेट्रोल-डीजल दौर, आखिरी एफ-पेस के साथ इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कदम
भारत में नई जिम्मेदारी संभालने से पहले हाजीमे आओता जापान स्थित यामाहा मोटर कंपनी के वैश्विक मुख्यालय में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे। इसके साथ ही वह कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी सेंटर में चीफ जनरल मैनेजर (CSO) की भूमिका भी निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति, सस्टेनेबिलिटी पहल और डिजिटल रणनीतियों का नेतृत्व किया। कंपनी के अनुसार, उनके पास ऑटोमोटिव सेक्टर में कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी, कॉरपोरेट प्लानिंग और नए बिजनेस वेंचर्स को विकसित करने का लंबा अनुभव है।
यह भी पढ़ें - Jaguar F-Pace: जगुआर ने खत्म किया 90 साल का पेट्रोल-डीजल दौर, आखिरी एफ-पेस के साथ इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कदम
कई देशों में निभाई अहम जिम्मेदारियां
हाजीमे आओता ने अपने करियर के दौरान जापान, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे प्रमुख वैश्विक बाजारों में वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। इन अंतरराष्ट्रीय अनुभवों ने उन्हें अलग-अलग बाजारों की जरूरतों और उपभोक्ता व्यवहार को करीब से समझने का अवसर दिया है। कंपनी का मानना है कि यही वैश्विक दृष्टिकोण भारत जैसे विविध और प्रतिस्पर्धी बाजार में यामाहा के लिए अहम साबित होगा।
यह भी पढ़ें - Tata Harrier Petrol: पेट्रोल अवतार में आई टाटा हैरियर, जानें कीमत, इंजन पावर, माइलेज और फीचर्स
हाजीमे आओता ने अपने करियर के दौरान जापान, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे प्रमुख वैश्विक बाजारों में वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। इन अंतरराष्ट्रीय अनुभवों ने उन्हें अलग-अलग बाजारों की जरूरतों और उपभोक्ता व्यवहार को करीब से समझने का अवसर दिया है। कंपनी का मानना है कि यही वैश्विक दृष्टिकोण भारत जैसे विविध और प्रतिस्पर्धी बाजार में यामाहा के लिए अहम साबित होगा।
यह भी पढ़ें - Tata Harrier Petrol: पेट्रोल अवतार में आई टाटा हैरियर, जानें कीमत, इंजन पावर, माइलेज और फीचर्स
भारत में यामाहा को लेकर क्या बोले हाजीमे आओता
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए हाजीमे आओता ने कहा कि भारत में यामाहा का नेतृत्व संभालना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका फोकस ऐसे उत्पाद पेश करने पर रहेगा, जो यामाहा की वैश्विक इंजीनियरिंग क्षमता को भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों के साथ बेहतर तरीके से जोड़ सकें। उनके अनुसार, भारत दुनिया के सबसे गतिशील और विविध दोपहिया बाजारों में से एक है।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2026 में होगी लागू, सब्सिडी, चार्जिंग नेटवर्क और स्क्रैपेज पर होगा फोकस
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए हाजीमे आओता ने कहा कि भारत में यामाहा का नेतृत्व संभालना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका फोकस ऐसे उत्पाद पेश करने पर रहेगा, जो यामाहा की वैश्विक इंजीनियरिंग क्षमता को भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों के साथ बेहतर तरीके से जोड़ सकें। उनके अनुसार, भारत दुनिया के सबसे गतिशील और विविध दोपहिया बाजारों में से एक है।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2026 में होगी लागू, सब्सिडी, चार्जिंग नेटवर्क और स्क्रैपेज पर होगा फोकस
युवा बाजार और प्रीमियम सेगमेंट पर नजर
हाजीमे आओता ने यह भी कहा कि भारत में खासकर युवा ग्राहकों की आकांक्षाएं तेजी से बदल रही हैं, जो यामाहा के प्रीमियम उत्पादों, इनोवेशन और कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच के साथ पूरी तरह मेल खाती हैं। कंपनी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में यामाहा मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड पोजिशन को और मजबूत करेगी और नए अवसरों का लाभ उठाएगी।
यह भी पढ़ें - KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: रिकॉर्ड 2025 के बाद 2026 में कड़ी परीक्षा के दौर में ऑटो इंडस्ट्री, जानें क्या हैं चुनौतियां और आगे की राह
यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य
हाजीमे आओता ने यह भी कहा कि भारत में खासकर युवा ग्राहकों की आकांक्षाएं तेजी से बदल रही हैं, जो यामाहा के प्रीमियम उत्पादों, इनोवेशन और कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच के साथ पूरी तरह मेल खाती हैं। कंपनी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में यामाहा मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड पोजिशन को और मजबूत करेगी और नए अवसरों का लाभ उठाएगी।
यह भी पढ़ें - KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: रिकॉर्ड 2025 के बाद 2026 में कड़ी परीक्षा के दौर में ऑटो इंडस्ट्री, जानें क्या हैं चुनौतियां और आगे की राह
यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य