सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Huawei Maextro S800 at 100000 Dollars Beats Porsche, Mercedes and BMW in China’s Ultra-Luxury Car Market

Luxury Cars: चीनी लग्जरी कार बाजार में हुआवेई की बड़ी छलांग, पोर्शे, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से ज्यादा बिक रही

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 23 Dec 2025 04:42 PM IST
सार

हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी की अल्ट्रा-लग्जरी मेक्स्ट्रो S800 सेडान आजकल चीन में इतनी पॉपुलर है कि यह पोर्श AG की पैनामेरा, मर्सिडीज-बेंज ग्रुप AG की S-क्लास और कम से कम 100,000 डॉलर की कीमत वाली दूसरी सभी गाड़ियों से ज्यादा बिक रही है।

विज्ञापन
Huawei Maextro S800 at 100000 Dollars Beats Porsche, Mercedes and BMW in China’s Ultra-Luxury Car Market
Huawei Maextro S800 - फोटो : Huawei
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन के ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी दिग्गज Huawei (हुआवेई) की अल्ट्रा-लग्जरी सेडान Maextro S800 (मैएक्सट्रो एस800) ने बिक्री के मामले में पोर्श AG की पनामेरा, मर्सिडीज-बेंज ग्रुप AG की S-क्लास जैसे स्थापित लग्जरी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है। मई में लॉन्च होने के कुछ ही महीनों के भीतर इस कार ने चीन के 1 करोड़ रुपये (लगभग 1 लाख डॉलर) से ऊपर की कीमत वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा हासिल कर लिया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Jaguar F-Pace: जगुआर ने खत्म किया 90 साल का पेट्रोल-डीजल दौर, आखिरी एफ-पेस के साथ इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कदम
विज्ञापन
विज्ञापन

बिक्री में विदेशी ब्रांड्स को पछाड़ा
बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर से Maextro S800 की बिक्री इस प्राइस ब्रैकेट की सभी कारों से आगे निकल गई और तब से यह बढ़त लगातार बनी हुई है। हाल के महीनों में इसकी बिक्री न सिर्फ Porsche Panamera बल्कि BMW 7 Series की संयुक्त बिक्री से भी ज़्यादा रही। यह वही सेगमेंट है जिसे लंबे समय तक विदेशी लग्जरी ब्रांड्स का गढ़ माना जाता था।

यह भी पढ़ें - Tata Harrier Petrol: पेट्रोल अवतार में आई टाटा हैरियर, जानें कीमत, इंजन पावर, माइलेज और फीचर्स

Huawei Maextro S800 at 100000 Dollars Beats Porsche, Mercedes and BMW in China’s Ultra-Luxury Car Market
Huawei Maextro S800 - फोटो : Huawei
लग्जरी को कम कीमत में पेश करने की रणनीति
Maextro S800 को Rolls-Royce और Bentley जैसी अल्ट्रा-लग्जरी कारों के अनुभव के बराबर बताया जा रहा है, लेकिन कहीं कम कीमत पर। चीन में इसकी शुरुआती कीमत करीब 7.08 लाख युआन है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 10.2 लाख युआन तक जाती है। इसकी तुलना में Porsche Panamera की शुरुआती कीमत ही 11 लाख युआन से ऊपर है। यही कीमत और फीचर्स का संतुलन हुआवेई की बड़ी ताकत बनकर उभरा है।

टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग का मेल
Huawei ने सीधे कार निर्माण के बजाय स्थानीय ऑटोमेकर के साथ साझेदारी का रास्ता अपनाया है। Maextro S800 का निर्माण Anhui Jianghuai Automobile Group (अनहुई जियांगुआई ऑटोमोबाइल समूह) (JAC) के हेफेई स्थित प्लांट में होता है। जबकि हुआवेई इसमें एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम, सॉफ्टवेयर और अपने विशाल सेल्स नेटवर्क की ताकत जोड़ता है। इस मॉडल ने दिखाया है कि टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव का यह मेल कितना असरदार हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2026 में होगी लागू, सब्सिडी, चार्जिंग नेटवर्क और स्क्रैपेज पर होगा फोकस

फीचर्स में अल्ट्रा-लग्जरी का अहसास
Maextro S800 को डिजाइन करते समय बारीकियों पर खास ध्यान दिया गया है। कार में क्रिस्टल से बने सीट एडजस्टमेंट बटन, 680 से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर से तैयार स्टाररी रूफ लाइनर, ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड और पीछे की सीट के लिए 40-इंच का मूवी प्रोजेक्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 30 से ज्यादा सेंसर और ऑटोमैटिक ओपन होने वाले दरवाजे भी मिलते हैं, जो इसे बेहद प्रीमियम अनुभव देते हैं।

चीनी ब्रांड्स पर बढ़ता भरोसा
ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि चीनी ग्राहकों की बदलती सोच और घरेलू ब्रांड्स पर बढ़ता गर्व इस बदलाव की बड़ी वजह है। पहले जहां अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट पूरी तरह विदेशी कंपनियों के कब्जे में था। वहीं अब चीनी ब्रांड्स भी इस स्तर पर अपनी पकड़ बना रहे हैं। हुआवेई की यह सफलता इसी ट्रेंड का सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें - KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी

Huawei Maextro S800 at 100000 Dollars Beats Porsche, Mercedes and BMW in China’s Ultra-Luxury Car Market
BMW 3 Series Long Wheelbase - फोटो : BMW
विदेशी ब्रांड्स के लिए बढ़ती चुनौती
BMW, Mercedes और Audi जैसे जर्मन ब्रांड्स चीन में पहले ही दबाव में हैं। क्योंकि वे स्थानीय कंपनियों की रफ्तार, टेक्नोलॉजी और आक्रामक प्राइसिंग से जूझ रहे हैं। हुआवेई की एंट्री ने इस चुनौती को और गहरा कर दिया है। हालांकि, विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में लंबे समय तक टिके रहने के लिए भारी निवेश और लगातार इनोवेशन जरूरी होगा।

क्या यह बढ़त कायम रह पाएगी
Maextro S800 की शानदार शुरुआत ने यह साफ कर दिया है कि चीनी ब्रांड्स अब सिर्फ मास मार्केट तक सीमित नहीं हैं। बल्कि अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में भी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि हुआवेई और उसके साझेदार आने वाले वर्षों में इस रफ्तार को कितनी मजबूती से बनाए रख पाते हैं। फिलहाल, चीन के लग्जरी कार बाजार में सत्ता का संतुलन बदलता हुआ साफ नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें - Automobile Industry: रिकॉर्ड 2025 के बाद 2026 में कड़ी परीक्षा के दौर में ऑटो इंडस्ट्री, जानें क्या हैं चुनौतियां और आगे की राह 

यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed