सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Mercedes-Benz India Signals Quarterly Price Hikes in 2026 as Rupee Weakens Against Euro

Mercedes-Benz: 2026 में हर तीन महीने में बढ़ेंगे मर्सिडीज गाड़ियों के दाम, जानिए क्या है वजह?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 23 Dec 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
Mercedes-Benz India Signals Quarterly Price Hikes in 2026 as Rupee Weakens Against Euro
मर्सिडीज-बेंज (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Mercedes
विज्ञापन
Trending Videos

अगर आप मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने संकेत दिए हैं कि वह 2026 में हर तिमाही अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि यूरो के मुकाबले भारतीय रुपये में आई भारी गिरावट के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

हर तिमाही पर कीमतों में बढ़ोतरी की योजना

कंपनी पहले ही 1 जनवरी 2026 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का एलान कर चुकी है। अब कंपनी इस बढ़ोतरी को सिर्फ जनवरी तक सीमित न रखकर, साल 2026 की हर तिमाही में लागू करने पर विचार कर रही है। 2025 में यूरो-रुपये की विनिमय दर लगातार 100 रुपये के पार बनी हुई है, जो ऐतिहासिक औसत से काफी ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यूरो के मुकाबले गिरता रुपया है मुख्य वजह

नई दिल्ली में 'फिक्की मर्सिडीज-बेंज भारत इनोवेशन बिजनेस आइडियाज चैलेंज' के लॉन्च के दौरान संतोष अय्यर ने कहा, "हम अगले साल हर तिमाही कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं, और इसका मुख्य कारण यूरो के मुकाबले रुपये का अवमूल्यन है"। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि "करीब 18 महीने पहले विनिमय दर 89 रुपये प्रति यूरो थी, जो अब बढ़कर 104-105 रुपये प्रति यूरो हो गई है। यह रुपये की कीमत में 15-18% से ज्यादा की गिरावट है"।

किश्तों में कीमत बढ़ाने की रणनीति

संतोष अय्यर ने बताया कि रुपये की गिरावट और कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अभी भी 10-15% का अंतर है। कंपनी एक साथ सारा बोझ ग्राहकों पर नहीं डालना चाहती क्योंकि इससे कारों की मांग प्रभावित हो सकती है। इसलिए, कंपनी ने कीमतों को एक बार में बढ़ाने के बजाय किस्तों में बढ़ाने की रणनीति अपनाई है। हालांकि, हर तिमाही कितनी बढ़ोतरी होगी यह अभी अंतिम रूप से तय नहीं है, लेकिन अय्यर के मुताबिक यह हर तिमाही लगभग 2% हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed