सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Jaguar Ends 90-Year ICE Era as Final F-Pace Rolls Out, Brand Shifts to All-Electric Future

Jaguar F-Pace: जगुआर ने खत्म किया 90 साल का पेट्रोल-डीजल दौर, आखिरी एफ-पेस के साथ इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कदम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 23 Dec 2025 02:49 PM IST
सार

जगुआर ने अपना आखिरी इंटरनल कंबशन मॉडल बना लिया है, और 90 साल की ICE विरासत के अध्याय को खत्म कर दिया है। क्योंकि अब वह खुद को एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड के तौर पर बदलने की तैयारी कर रहा है।

विज्ञापन
Jaguar Ends 90-Year ICE Era as Final F-Pace Rolls Out, Brand Shifts to All-Electric Future
Jaguar F Pace Production Ends - फोटो : Jaguar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के सोलिहल प्लांट से जब आखिरी Jaguar F-Pace (जहुआर एफ-पेस) असेंबली लाइन से उतरी, तो इसके साथ ही जगुआर ने अपने आंतरिक दहन इंजन (इंटरनल कंब्शन इंजन) (ICE) युग को औपचारिक रूप से अलविदा कह दिया। एक दशक तक उत्पादन में रही F-Pace न सिर्फ कंपनी की पहली एसयूवी थी, बल्कि इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी साबित हुई। अब यह मॉडल जगुआर के 90 साल लंबे पेट्रोल-डीजल इतिहास का आखिरी अध्याय बन गया है। क्योंकि ब्रांड पूरी तरह इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर बढ़ने की तैयारी कर चुका है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Tata Harrier Petrol: पेट्रोल अवतार में आई टाटा हैरियर, जानें कीमत, इंजन पावर, माइलेज और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

काली F-Pace SVR बनी ऐतिहासिक आखिरी कार
आखिरी यूनिट के तौर पर एक ब्लैक Jaguar F-Pace SVR को चुना गया, यह चयन प्रतीकात्मक था। क्योंकि अतीत में काली E-Type ने भी एक युग के अंत को चिह्नित किया था। इस ऐतिहासिक कार को जगुआर डेमलर हेरिटेज ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मैथ्यू डेविस ने स्वीकार किया है और इसे गायडन स्थित नेशनल कलेक्शन में शामिल किया गया है। जहां जगुआर के अन्य 'आखिरी' मॉडल भी संरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2026 में होगी लागू, सब्सिडी, चार्जिंग नेटवर्क और स्क्रैपेज पर होगा फोकस

Jaguar Ends 90-Year ICE Era as Final F-Pace Rolls Out, Brand Shifts to All-Electric Future
Jaguar F Pace Production Ends - फोटो : Jaguar
पहली SUV से बेस्ट-सेलर तक का सफर
F-Pace जगुआर के लिए नया रास्ता खोलने वाला मॉडल था। इसे 2015 में डेट्रॉइट ऑटो शो में पहली बार दिखाया गया और 2016 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। भारत में यह अक्तूबर 2016 में पहुंची। शुरुआत में डीजल-ओनली रहने वाली इस एसयूवी ने जल्द ही उन ग्राहकों को आकर्षित किया, जो स्पोर्ट्स कार की विरासत के साथ ज्यादा प्रैक्टिकल पैकेज चाहते थे। समय के साथ यह जगुआर की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई और कंपनी की आय का अहम आधार बनी।

2018 में इसमें पेट्रोल इंजन जोड़ा गया। अपने अंतिम अवतार में F-Pace 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (247 bhp) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (204 bhp) के विकल्पों में उपलब्ध थी। भारत में इसकी आखिरी दर्ज एक्स-शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रही।

यह भी पढ़ें - KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी

आगे की राह: पूरी तरह इलेक्ट्रिक जगुआर
F-Pace का बंद होना इस बात की पुष्टि है कि अब जगुआर के पोर्टफोलियो में कोई भी ICE-पावर्ड मॉडल नहीं बचेगा। ब्रांड ने बीते साल अपने नए ब्रांड आइडेंटिटी की झलक दिखाई थी। और दिसंबर 2024 में Type 00 (टाइप 00) कॉन्सेप्ट के जरिए भविष्य की डिजाइन लैंग्वेज पेश की। यह एक अल्ट्रा-मॉडर्न, मिनिमलिस्ट ग्रैंड टूरर है, जो पारंपरिक जगुआर से बिल्कुल अलग दिखती है।

यह भी पढ़ें - Automobile Industry: रिकॉर्ड 2025 के बाद 2026 में कड़ी परीक्षा के दौर में ऑटो इंडस्ट्री, जानें क्या हैं चुनौतियां और आगे की राह

Jaguar Ends 90-Year ICE Era as Final F-Pace Rolls Out, Brand Shifts to All-Electric Future
Jaguar Type 00 Concept - फोटो : Jaguar
Type 00 को चार-दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में प्रोडक्शन में लाया जाना है। हालांकि अगस्त 2025 में Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) पर हुए बड़े साइबर अटैक के चलते सोलिहल, हेलवुड और वॉल्वरहैम्प्टन प्लांट्स को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। जिससे इसकी टाइमलाइन आगे खिसक गई। अब इसके 2026 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

लॉन्च के बाद यह इलेक्ट्रिक सेडान Porsche Taycan (पोर्शे टायकन) और Audi e-Tron GT (ऑडी ई-ट्रॉन जीटी) जैसी कारों को टक्कर देगी। इसके साथ ही जगुआर खुद को अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम रखेगा। जहां विरासत से आगे बढ़कर भविष्य को गढ़ना ही नया मकसद है। 



यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed