{"_id":"67fa604c481f08820c0f7014","slug":"hero-splendor-plus-2025-model-new-launched-with-new-updates-check-details-2025-04-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Hero Splendor: 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस को मिला नया अपडेट, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Hero Splendor: 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस को मिला नया अपडेट, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Apr 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) को अब OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है।

Hero Splendor Plus
- फोटो : Hero Motocorp
विज्ञापन
विस्तार
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) को अब OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है। ये नए नियम पहले से ज्यादा सख्त हैं, जिनका मकसद इंजन से निकलने वाले धुएं को कम करना है। इस अपडेट के साथ स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती कीमत अब करीब 80 हजार रुपये से कुछ कम हो गई है, जो कि पहले के मुकाबले 1,750 रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: एक लाख रुपये से कम कीमत वाले टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जानें कितनी है रेंज

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: एक लाख रुपये से कम कीमत वाले टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जानें कितनी है रेंज
विज्ञापन
विज्ञापन
स्प्लेंडर में क्या बदला
OBD-2B अपडेट का मतलब है कि बाइक अब ज्यादा सटीक तरीके से अपने इंजन के प्रदूषण स्तर पर नजर रखेगी। हालांकि, इस अपडेट के अलावा बाइक में कोई खास मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस में पहले की तरह ही 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यही इंजन हीरो पैशन प्लस और एचएफ डीलक्स मॉडल्स में भी इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें - Tata Curvv Dark Edition: टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च, जानें फीचर्स और क्या हुए बदलाव
OBD-2B अपडेट का मतलब है कि बाइक अब ज्यादा सटीक तरीके से अपने इंजन के प्रदूषण स्तर पर नजर रखेगी। हालांकि, इस अपडेट के अलावा बाइक में कोई खास मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस में पहले की तरह ही 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यही इंजन हीरो पैशन प्लस और एचएफ डीलक्स मॉडल्स में भी इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें - Tata Curvv Dark Edition: टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च, जानें फीचर्स और क्या हुए बदलाव

Hero Splendor Plus
- फोटो : Hero MotoCorp
तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध
हीरो स्प्लेंडर प्लस तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में आती है:
तीनों ही मॉडल्स में अब ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जो पंक्चर की स्थिति में भी बाइक को थोड़ी देर तक चलने लायक बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Features: भारतीय कार खरीदारों की पहली पसंद बन गई है ये फीचर, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हीरो स्प्लेंडर प्लस तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में आती है:
- Splendor+ - ये बेस मॉडल है और बजट फ्रेंडली लोगों के लिए सबसे सही। इसमें जरूरी बेसिक फीचर्स मिलते हैं, जो रोजाना के सफर के लिए काफी हैं।
- Splendor+ Xtec - इसमें कुछ स्मार्ट फीचर्स जोड़ दिए गए हैं जो इसे थोड़ा मॉडर्न बनाते हैं।
- Splendor+ Xtec 2.0 – यह सबसे टॉप वेरिएंट है, जिसमें LED हेडलाइट, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।
तीनों ही मॉडल्स में अब ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जो पंक्चर की स्थिति में भी बाइक को थोड़ी देर तक चलने लायक बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Features: भारतीय कार खरीदारों की पहली पसंद बन गई है ये फीचर, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अब कितनी है कीमत
नई कीमतों के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस की रेंज करीब 80 हजार रुपये से कुछ कम से शुरू होकर करीब 85 हजार रुपये से कुछ ज्यादा तक जाती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं। सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 1,750 रुपये का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Wagon R: 2025 मारुति सुजुकी वैगन आर हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित, जानें क्या हुए बदलाव
यह भी पढ़ें - Rear Seatbelt: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील
नई कीमतों के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस की रेंज करीब 80 हजार रुपये से कुछ कम से शुरू होकर करीब 85 हजार रुपये से कुछ ज्यादा तक जाती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं। सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 1,750 रुपये का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Wagon R: 2025 मारुति सुजुकी वैगन आर हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित, जानें क्या हुए बदलाव
यह भी पढ़ें - Rear Seatbelt: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील