{"_id":"67f9167067e4807827049759","slug":"honda-cb300r-recall-hmsi-issues-recall-for-cb300r-motorcycle-in-india-2025-04-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Honda CB300R Recall: होंडा CB300R को वापस मंगाया गया, जानें आई क्या खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda CB300R Recall: होंडा CB300R को वापस मंगाया गया, जानें आई क्या खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 11 Apr 2025 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) (एचएमएसआई) ने अपनी लोकप्रिय बाइक CB300R को भारत में वापस मंगवाने यानी रिकॉल करने का एलान किया है।

Honda CB300R
- फोटो : HMSI

Trending Videos
विस्तार
Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) (एचएमएसआई) ने अपनी लोकप्रिय बाइक CB300R को भारत में वापस मंगवाने यानी रिकॉल करने का एलान किया है। यह रिकॉल स्वेच्छिक है और इसका असर 2018 से 2020 के बीच बने मॉडलों पर पड़ेगा।
एचएमएसआई की तरफ से कहा गया है कि उनके बिगविंग डीलरशिप्स प्रभावित ग्राहकों से सीधे संपर्क कर रहे हैं। साथ ही, ग्राहक चाहें तो खुद भी होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने व्हीकल का VIN नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल में शामिल है या नहीं।
यह भी पढ़ें - KTM 390 Enduro R: नई केटीएम 390 एंड्यूरो आर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
विज्ञापन
Trending Videos
एचएमएसआई की तरफ से कहा गया है कि उनके बिगविंग डीलरशिप्स प्रभावित ग्राहकों से सीधे संपर्क कर रहे हैं। साथ ही, ग्राहक चाहें तो खुद भी होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने व्हीकल का VIN नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल में शामिल है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - KTM 390 Enduro R: नई केटीएम 390 एंड्यूरो आर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
क्या है रिकॉल की वजह
होंडा ने जो वजह बताई है, वह बाइक के हेडलाइट सिस्टम से जुड़ी है। उनके मुताबिक, हेडलाइट के अंदर लगे पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) के डिजाइन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। होंडा का कहना है कि "हेडलाइट के अंदर के कोर वायर लोड की वजह से टूट सकते हैं, जिससे हेडलाइट या तो झपकने लगेगी या फिर पूरी तरह से बंद हो सकती है।" ये समस्या खास तौर पर रात में राइडिंग के दौरान खतरनाक हो सकती है क्योंकि बिना हेडलाइट के बाइक चलाना बहुत रिस्की हो जाता है।
यह भी पढ़ें - Rear Seatbelt: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील
होंडा ने जो वजह बताई है, वह बाइक के हेडलाइट सिस्टम से जुड़ी है। उनके मुताबिक, हेडलाइट के अंदर लगे पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) के डिजाइन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। होंडा का कहना है कि "हेडलाइट के अंदर के कोर वायर लोड की वजह से टूट सकते हैं, जिससे हेडलाइट या तो झपकने लगेगी या फिर पूरी तरह से बंद हो सकती है।" ये समस्या खास तौर पर रात में राइडिंग के दौरान खतरनाक हो सकती है क्योंकि बिना हेडलाइट के बाइक चलाना बहुत रिस्की हो जाता है।
यह भी पढ़ें - Rear Seatbelt: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील
CB300R का मौजूदा मॉडल और फीचर्स
Honda CB300R को आखिरी बार 2023 में अपडेट किया गया था और तब से इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। होंडा की इससे बड़ी बाइक CB650R को भी पिछले साल एक अपडेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, जिसे CBR650R के साथ पेश किया गया।
यह भी पढ़ें - 2025 Suzuki Hayabusa: 2025 सुजुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, अब और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश
Honda CB300R को आखिरी बार 2023 में अपडेट किया गया था और तब से इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। होंडा की इससे बड़ी बाइक CB650R को भी पिछले साल एक अपडेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, जिसे CBR650R के साथ पेश किया गया।
यह भी पढ़ें - 2025 Suzuki Hayabusa: 2025 सुजुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, अब और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश
इंजन पावर
CB300R में 286cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30.7 bhp की पावर और 27.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही 17-इंच के व्हील्स और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स भी मिलते हैं। इसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। और इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi: 2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, जानें क्या है नया और कितनी है कीमत
CB300R में 286cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30.7 bhp की पावर और 27.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही 17-इंच के व्हील्स और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स भी मिलते हैं। इसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। और इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi: 2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, जानें क्या है नया और कितनी है कीमत
क्या करें बाइक ओनर्स?
अगर आपने 2018 से 2020 के बीच बनी CB300R खरीदी थी, तो होंडा की वेबसाइट पर जाकर VIN नंबर डालकर यह चेक करें कि आपकी बाइक इस रिकॉल में शामिल है या नहीं। अगर है, तो नजदीकी बिगविंग डीलरशिप से संपर्क करें। होंडा आपकी बाइक की हेडलाइट से जुड़ी परेशानी को मुफ्त में ठीक करेगा।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: आम आदमी को जल्द मिलेगी राहत? नितिन गडकरी ने किया एलान- नया टोल सिस्टम 8-10 दिनों में होगा लागू
अगर आपने 2018 से 2020 के बीच बनी CB300R खरीदी थी, तो होंडा की वेबसाइट पर जाकर VIN नंबर डालकर यह चेक करें कि आपकी बाइक इस रिकॉल में शामिल है या नहीं। अगर है, तो नजदीकी बिगविंग डीलरशिप से संपर्क करें। होंडा आपकी बाइक की हेडलाइट से जुड़ी परेशानी को मुफ्त में ठीक करेगा।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: आम आदमी को जल्द मिलेगी राहत? नितिन गडकरी ने किया एलान- नया टोल सिस्टम 8-10 दिनों में होगा लागू