{"_id":"636f45267d375a0b15083326","slug":"honda-introduced-the-new-luxury-sedan-accord-the-best-in-terms-of-technology-looks-and-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Honda Accord: होंडा ने पेश की नई लग्जरी सेडान, तकनीक लुक्स और फीचर्स के मामले में है बेहतरीन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Accord: होंडा ने पेश की नई लग्जरी सेडान, तकनीक लुक्स और फीचर्स के मामले में है बेहतरीन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sat, 12 Nov 2022 12:43 PM IST
सार
जापाानी कार कंपनी होंडा की ओर से नई अकॉर्ड को पेश कर दिया गया है। लग्जरी सेडान में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं।
विज्ञापन
1 of 4
For Reference Only
- फोटो : honda
Link Copied
होंडा की ओर से लगातार दुनियाभर के बाजारों में अपनी कारों को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने लग्जरी सेडान अकॉर्ड को और बेहतर बनाकर पेश किया है। ग्लोबली पेश की गई इस कार के लुक और फीचर्स की पूरी जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।
Trending Videos
कैसा है लुक
2 of 4
होंडा अकॉर्ड
- फोटो : honda
होंडा ने अकॉर्ड की 11वीं पीढ़ी को बदलाव के साथ वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है। बदलाव के बाद नई अकॉर्ड पहले से ज्यादा बड़ी, स्पोर्टियर और शानदार दिख रही है। इस कार में बदलाव के साथ ही सिग्नेचर लुक को बनाए रखा गया है। कार में ब्लैक आउट एलईडी हेडलैंप, हॉरिजोन्टल टेल लाइट्स, ड्यूल कलर अलॉय व्हील और इंटीग्रेटिड स्पॉयलर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
होंडा की ओर से नई पीढ़ी की अकॉर्ड के इंटीरियर को भी काफी लग्जरी बनाने की कोशिश की गई है। कार में ग्रे लेदर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा बॉडी स्टेबलाइजिंग सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम के लिए बोस के 12 स्पीकर्स, बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल एमआईडी, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, मेमोरी सीट्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
लग्जरी सेडान में होंडा की ओर से सबसे जरूरी अपडेट इंजन में किया गया है। इस कार को कंपनी ने दो पेट्रोल और चार हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन के साथ पेश किया है। नई होंडा अकॉर्ड में कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर इंजन दिया है, जिससे 189बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट होता है। इस इंजन को सीवीटी तकनीक के साथ पेश किया गया है। कंपनी की ओर से पुरानी अकॉर्ड में मिलने वाले 2.0 लीटर के चार सिलेंडर वाले इंजन को हटा दिया गया है। इसके साथ ही इंजन में हाइब्रिड का विकल्प भी दिया गया है, जिसमें दो मोटर वाला 2.0 लीटर का एटकिंसन साइकिल इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन है। इस इंजन से कार को 201 बीएचपी और 335 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।