{"_id":"68341312993e10c87604db29","slug":"honda-rebel-500-vs-royal-enfield-super-meteor-650-bike-comparison-2025-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: इन दोनों मिड-साइज क्रूजर बाइक में किसे खरीदना फायदे का सौदा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: इन दोनों मिड-साइज क्रूजर बाइक में किसे खरीदना फायदे का सौदा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 26 May 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
होंडा ने भारत में अपनी नई क्रूजर बाइक Honda Rebel 500 (होंडा रेबेल 500) लॉन्च कर दी है। जिसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 (रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650) से है।

Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
होंडा ने भारत में अपनी नई क्रूजर बाइक Honda Rebel 500 (होंडा रेबेल 500) लॉन्च कर दी है। जिसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 (रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650) से है। दोनों ही बाइक मिड-साइज क्रूजर सेगमेंट में आती हैं। लेकिन इनकी खूबियों में कुछ खास अंतर हैं, जो किसी को भी खरीदने से पहले ध्यान में रखना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Formula 2: कुश मैनी ने रचा इतिहास, F2 मोनाको स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने, आनंद महिंद्रा ने दी बधाई

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Formula 2: कुश मैनी ने रचा इतिहास, F2 मोनाको स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने, आनंद महिंद्रा ने दी बधाई
विज्ञापन
विज्ञापन
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: साइज और वजन में अंतर
Honda Rebel 500 का डिजाइन कॉम्पैक्ट और शहरी राइडिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी लंबाई 2205 मिमी, चौड़ाई 810 मिमी और ऊंचाई 1090 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1490 मिमी और वजन 191 किलो है। ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है और सीट ऊंचाई महज 690 मिमी। यानी कम हाइट वाले राइडर्स के लिए एकदम परफेक्ट। इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक है, और यह एक मजबूत स्टील डायमंड फ्रेम पर बनी है।
वहीं, Royal Enfield Super Meteor 650 थोड़ी बड़ी और भारी है। इसकी लंबाई 2260 मिमी, चौड़ाई 890 मिमी (बिना मिरर के) और ऊंचाई 1155 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1500 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी है, जो ज्यादा स्थिरता देता है। इसकी सीट हाइट 740 मिमी है और वजन 241 किलो। यानि लंबी राइड और हाईवे के लिए ज्यादा उपयुक्त। इसका फ्यूल टैंक भी बड़ा है जो 15.7 लीटर का है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra EV Policy: महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी का एलान, वाहनों की खरीद पर मिलेगी मोटी सब्सिडी, जानें पूरी डिटेल्स
Honda Rebel 500 का डिजाइन कॉम्पैक्ट और शहरी राइडिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी लंबाई 2205 मिमी, चौड़ाई 810 मिमी और ऊंचाई 1090 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1490 मिमी और वजन 191 किलो है। ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है और सीट ऊंचाई महज 690 मिमी। यानी कम हाइट वाले राइडर्स के लिए एकदम परफेक्ट। इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक है, और यह एक मजबूत स्टील डायमंड फ्रेम पर बनी है।
वहीं, Royal Enfield Super Meteor 650 थोड़ी बड़ी और भारी है। इसकी लंबाई 2260 मिमी, चौड़ाई 890 मिमी (बिना मिरर के) और ऊंचाई 1155 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1500 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी है, जो ज्यादा स्थिरता देता है। इसकी सीट हाइट 740 मिमी है और वजन 241 किलो। यानि लंबी राइड और हाईवे के लिए ज्यादा उपयुक्त। इसका फ्यूल टैंक भी बड़ा है जो 15.7 लीटर का है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra EV Policy: महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी का एलान, वाहनों की खरीद पर मिलेगी मोटी सब्सिडी, जानें पूरी डिटेल्स

Honda Rebel 500
- फोटो : HMSI
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: इंजन और परफॉर्मेंस का मुकाबला
Rebel 500 में है 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन, जो 8500 RPM पर 45.59 हॉर्सपावर और 43.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और स्मूद राइड का वादा करता है।
Super Meteor 650 थोड़ा पावरफुल है। इसमें 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 7250 RPM पर 46.3 hp और 5650 RPM पर 52.3 Nm का टॉर्क देता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, 6-स्पीड गियरबॉक्स और मल्टी-प्लेट क्लच है, जिससे क्लच शिफ्टिंग काफी स्मूद हो जाती है। साथ ही इसमें एयर-ऑयल कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग को लेकर बड़ा बदलाव, केंद्र नई टोल नीति पर कर रहा है विचार
Rebel 500 में है 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन, जो 8500 RPM पर 45.59 हॉर्सपावर और 43.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और स्मूद राइड का वादा करता है।
Super Meteor 650 थोड़ा पावरफुल है। इसमें 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 7250 RPM पर 46.3 hp और 5650 RPM पर 52.3 Nm का टॉर्क देता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, 6-स्पीड गियरबॉक्स और मल्टी-प्लेट क्लच है, जिससे क्लच शिफ्टिंग काफी स्मूद हो जाती है। साथ ही इसमें एयर-ऑयल कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग को लेकर बड़ा बदलाव, केंद्र नई टोल नीति पर कर रहा है विचार
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: डिजाइन और फीचर्स में अंतर
Rebel 500 में क्लासिक बॉबर स्टाइल है। इसमें मोटे टायर्स, सिंपल बॉडी और मेट गनपाउडर ब्लैक रंग में स्टाइलिश लुक। इसमें राइडर और पिलियन दोनों के लिए सीट है, एलईडी लाइट्स हैं, और फ्रंट में राउंड हेडलैम्प है, जो इसकी पहचान बनाता है।
Super Meteor 650 का डिजाइन थोड़ा ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक है। इसमें लो-स्लंग सीट दी गई है, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें ट्रिपर नेविगेशन भी शामिल है। एलईडी हेडलैम्प, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई राजमार्गों पर अनाधिकृत कब्जे को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा, जानें क्यों
Rebel 500 में क्लासिक बॉबर स्टाइल है। इसमें मोटे टायर्स, सिंपल बॉडी और मेट गनपाउडर ब्लैक रंग में स्टाइलिश लुक। इसमें राइडर और पिलियन दोनों के लिए सीट है, एलईडी लाइट्स हैं, और फ्रंट में राउंड हेडलैम्प है, जो इसकी पहचान बनाता है।
Super Meteor 650 का डिजाइन थोड़ा ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक है। इसमें लो-स्लंग सीट दी गई है, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें ट्रिपर नेविगेशन भी शामिल है। एलईडी हेडलैम्प, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: एनएचएआई राजमार्गों पर अनाधिकृत कब्जे को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा, जानें क्यों

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: सस्पेंशन और ब्रेकिंग का अंतर
Rebel 500 में 41mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे डुअल शॉक्स हैं, जो शहर की सड़कों के लिए बढ़िया हैं। इसमें 16-इंच के व्हील हैं, जिनमें आगे 130/90 और पीछे 150/80 टायर लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए 296 mm फ्रंट और 240 mm रियर डिस्क ब्रेक हैं, और दोनों में ABS मौजूद है।
Super Meteor 650 में ज्यादा एडवांस्ड सस्पेंशन है। इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स हैं, जिनमें प्रीलोड एडजस्टमेंट की सुविधा है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 16-इंच के व्हील हैं, और टायर्स भी चौड़े हैं जिससे हाईवे पर ज्यादा ग्रिप मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 320 mm फ्रंट और 300 mm रियर डिस्क हैं। साथ में ट्विन-पिस्टन कैलिपर और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
यह भी पढ़ें - Xiaomi SU7: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 पर उठे सवाल, सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पारदर्शिता पर घिरी कंपनी
Rebel 500 में 41mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे डुअल शॉक्स हैं, जो शहर की सड़कों के लिए बढ़िया हैं। इसमें 16-इंच के व्हील हैं, जिनमें आगे 130/90 और पीछे 150/80 टायर लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए 296 mm फ्रंट और 240 mm रियर डिस्क ब्रेक हैं, और दोनों में ABS मौजूद है।
Super Meteor 650 में ज्यादा एडवांस्ड सस्पेंशन है। इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स हैं, जिनमें प्रीलोड एडजस्टमेंट की सुविधा है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 16-इंच के व्हील हैं, और टायर्स भी चौड़े हैं जिससे हाईवे पर ज्यादा ग्रिप मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 320 mm फ्रंट और 300 mm रियर डिस्क हैं। साथ में ट्विन-पिस्टन कैलिपर और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
यह भी पढ़ें - Xiaomi SU7: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 पर उठे सवाल, सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पारदर्शिता पर घिरी कंपनी
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: किसकी कितनी कीमत?
Honda Rebel 500 की कीमत करीब 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा रखी गई है। फिलहाल यह सिर्फ गुरुग्राम, मुंबई और बंगलूरू के बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू हो जाएगी और बुकिंग चालू है।
वहीं, Royal Enfield Super Meteor 650 तीन वेरिएंट्स में आती है: Astral, Interstellar और Celestial (प्रीमियम मॉडल)। इनकी एक्स-शोरूम कीमत करीब पौने 4 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक के बीच है।
यह भी पढ़ें - Advance Tip: उबर के बाद अब ओला और रैपिडो की भी जांच शुरू, 'एडवांस टिप' को लेकर CCPA सख्त
Honda Rebel 500 की कीमत करीब 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा रखी गई है। फिलहाल यह सिर्फ गुरुग्राम, मुंबई और बंगलूरू के बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू हो जाएगी और बुकिंग चालू है।
वहीं, Royal Enfield Super Meteor 650 तीन वेरिएंट्स में आती है: Astral, Interstellar और Celestial (प्रीमियम मॉडल)। इनकी एक्स-शोरूम कीमत करीब पौने 4 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक के बीच है।
यह भी पढ़ें - Advance Tip: उबर के बाद अब ओला और रैपिडो की भी जांच शुरू, 'एडवांस टिप' को लेकर CCPA सख्त

Royal Enfield Super Meteor 650
- फोटो : Royal Enfield
Honda Rebel 500 Vs Royal Enfield Super Meteor 650: किसे खरीदना है बेहतर
अगर आप स्टाइलिश, हल्की और शहर के लिए एक क्रूजर चाहते हैं, तो Honda Rebel 500 बढ़िया ऑप्शन है। वहीं, अगर आप लंबी राइड्स, ज्यादा पावर और दमदार फीचर्स चाहते हैं, तो Royal Enfield Super Meteor 650 आपके लिए ज्यादा फिट बैठेगी और वो भी कम कीमत में। हालांकि, आपकी जरूरत और राइडिंग स्टाइल के मुताबिक ही आपकी बेस्ट चॉइस तय होगी।
यह भी पढ़ें - Honda CB750 Hornet: होंडा सीबी750 हॉर्नेट भारत में लॉन्च, जानें इस प्रीमियम बाइक की कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Honda CB1000 Hornet SP: होंडा ने भारत में लॉन्च की नई प्रीमियम बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप स्टाइलिश, हल्की और शहर के लिए एक क्रूजर चाहते हैं, तो Honda Rebel 500 बढ़िया ऑप्शन है। वहीं, अगर आप लंबी राइड्स, ज्यादा पावर और दमदार फीचर्स चाहते हैं, तो Royal Enfield Super Meteor 650 आपके लिए ज्यादा फिट बैठेगी और वो भी कम कीमत में। हालांकि, आपकी जरूरत और राइडिंग स्टाइल के मुताबिक ही आपकी बेस्ट चॉइस तय होगी।
यह भी पढ़ें - Honda CB750 Hornet: होंडा सीबी750 हॉर्नेट भारत में लॉन्च, जानें इस प्रीमियम बाइक की कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Honda CB1000 Hornet SP: होंडा ने भारत में लॉन्च की नई प्रीमियम बाइक, जानें कीमत और फीचर्स