एसयूवी बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा की ओर से हाल में ही नई थार को पेश किया गया है। कंपनी ने इसे 4X2 वैरिएंट के साथ पेश किया है। इससे पहले यह 4X4 के साथ ही मिलती थी। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा की नई थार कैसी है और इसमें कंपनी ने पुरानी थार के मुकाबले क्या अलग किया है।
Mahindra Thar: पुरानी 4X4 थार के मुकाबले कैसी है नई 4x2 थार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
महिंद्रा की ओर से हाल में ही नई थार 4X2 को लॉन्च किया गया है। नई थार पुरानी के मुकाबले कैसी है। इसमें क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसकी क्या कीमत है। आइए जानते हैं।
लुक्स में है एक जैसी
अगर आप नई और पुरानी थार के लुक्स की बात करेंगे तो इसमें आपको किसी भी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। अगर दोनों को एक साथ खड़ा किया जाए तो इनमें फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप इन्हें साइड से देखें तो ही आपको पता चल पाएगा कि कौन सी थार नई है और कौन सी पुरानी है। पुरानी थार की साइड में कंपनी 4X4 की बैजिंग देती है लेकिन नई थार में 4X2 में बैजिंग नहीं मिलती। इसी बैजिंग की मदद से ही नई और पुरानी थार के बीच फर्क का पता चलता है।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार चलाने से पहले रोज करें ये चार काम, सफर के दौरान कभी नहीं होंगे परेशान
कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर
दोनों एसयूवी के एक्सटीरियर की बात करें तो नई और पुरानी थार में एक ही लोगो, ग्रिल, ग्राउंड क्लियरेंस, 18 इंच के ही अलॉय व्हील्स, ऑल टेरेन टायर्स आदि मिलते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो 4X4 थार में गियर शिफ्ट लीवर मिलता है। जबकि नई रियर व्हील ड्राइव थार में क्यूबी होल मिलता है। जबकि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कंट्रोल्स, एयरकॉन वेंट दोनों ही वैरिएंट्स में एक जैसे हैं।
यह भी पढ़ें - Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती
कीमत में है फर्क
थार फोर व्हील ड्राइव को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब 2023 में रियर व्हील ड्राइव थार को भी पेश किया गया है। नई थार एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है, लेकिन फोर व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव के बीच कीमत में काफी ज्यादा फर्क है। सबसे सस्ती थार डीजल AX(O) 4X2 MT की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जो थार डीजल AX (ओ) 4X4 MT वैरिएंट की तुलना में लगभग 4.15 लाख रुपये सस्ता है, जिसकी कीमत 14.15 लाख रुपये है। इसी तरह, थार पेट्रोल LX 4X2 AT की कीमत 13.49 लाख रुपये है, जो थार LX 4X4 AT से करीब 2.33 लाख रुपये ज्यादा किफायती है।
यह भी पढ़ें- Toyota Vs Maruti: टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो में कौन सी सीएनजी हैचबैक है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
किनके लिए बेहतर है नई थार
यह भी पढ़ें- Car Headlight: कार में कितनी तरह की होती हैं हेडलाइट्स, जानें कौन सी लाइट से मिलती है सबसे ज्यादा रोशनी