Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
If the balance is low in Fastag, it gets blacklisted, there is trouble on toll, car owners have to pay double
{"_id":"64cf8582f61429004206b874","slug":"if-the-balance-is-low-in-fastag-it-gets-blacklisted-there-is-trouble-on-toll-car-owners-have-to-pay-double-2023-08-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fastag Blacklist: फास्टैग में बैलेंस कम होने पर हो जाता है ब्लैकलिस्ट, टोल पर होती है परेशानी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Fastag Blacklist: फास्टैग में बैलेंस कम होने पर हो जाता है ब्लैकलिस्ट, टोल पर होती है परेशानी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 06 Aug 2023 05:09 PM IST
सार
देश में हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। लेकिन इसके साथ ही बड़ी परेशानी भी सामने आ रही है। आम जनता को किस तरह परेशानी हो रही है। आइए जानते हैं।
भारत में लगातार एक्सप्रेस-वे और हाइवे बेहतर हो रहे हैं। इसी के साथ फास्टैग का उपयोग भी बढ़ रहा है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें फास्टैग में बैलेंस कम होने के बाद टोल पर परेशानी होती है। जिसके कारण टोल पर लंबी लाइन लग जाती है।
Trending Videos
2 of 4
टोल प्लाजा
- फोटो : अमर उजाला
बैलेंस कम होने पर होती है परेशानी
फास्टैग में बैलेंस कम होने के बाद अगर आप किसी टोल पर पहुंचते हैं तो कई बार फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है। जिससे वाहन सवार को परेशानी होती है। कई बार ऐसा होने पर समय भी खराब होता है और इसके साथ ही टोलकर्मियों की ओर से दो गुना टोल वसूला जाता है।
किस तरह काम करता है फास्टैग
फास्टैग को बैंक के साथ लिंक किया जाता है। कुछ फास्टैग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रिचार्ज किया जाता है। जिसके बाद आरएफआईडी के उपयोग से टोल टैक्स पर फास्टैग से पेमेंट हो जाती है। यह एक तरह के स्टीकर की तरह होता है जिसे वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है।
पेमेंट कम होने पर हो जाता है ब्लैकलिस्ट
कई बार सफर के दौरान बैलेंस कम होता रहता है और जब बैलैंस निर्धारित राशि से भी कम हो जाता है तो अगले टोल पर पेमेंट के समय ब्लैकलिस्ट होने की जानकारी मिलती है। जिसके बाद कई बार लोगों की टोल कर्मियों से बहस भी हो जाती है। जबकि अगर बैलेंस कम हो जाता है तो उसकी जानकारी के लिए लो-बैलेंस का संदेश दिखाना चाहिए, जिससे वाहन चालक को इस बात की जानकारी हो जाए और वह समय पर अपने फास्टैग को रिचार्ज कर पाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।