{"_id":"64009be7c410d1b22d0ea147","slug":"joy-e-bike-mihos-electric-scooter-first-ride-review-know-features-price-quality-and-other-details-2023-03-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Joy E Bike Mihos: क्या जॉय ई-बाइक के मिहोस को खरीदना होगी समझदारी, यहां मिलेगी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Joy E Bike Mihos: क्या जॉय ई-बाइक के मिहोस को खरीदना होगी समझदारी, यहां मिलेगी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
वडोदरा की इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्ड विजार्ड के ब्रॉन्ड जॉय ई-बाइक की ओर से मिहोस को ऑफर किया जाता है। कंपनी का प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना दमदार है। आइए जानते है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई कंपनियां बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक पेश कर रही हैं। इसी क्रम में गुजरात के वडोदरा की कंपनी वार्ड विजार्ड की ओर से जॉय ई बाइक ब्रॉन्ड के तहत नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस लाया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इसमें कितनी क्षमता की मोटर दी जाती है, इससे क्या रेंज मिलती है, स्कूटर में कैसे फीचर्स मिलते हैं और जिस कीमत में इसे ऑफर किया जा रहा है, क्या उस कीमत में इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा?
Trending Videos
देखने में कैसा है स्कूटर
2 of 10
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
जॉय ई-बाइक की ओर से मिहोस को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर ऑफर किया जाता है। सामने से काफी सिंपल लेकिन रेट्रो लुक के साथ आता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडीकेटर दिए गए हैं। स्कूटर पर दिए गए रियर व्यू मिरर में भी क्रोम का उपयोग किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। स्कूटर को मेटैलिक ब्लू, सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी, सॉलिड येलो ग्लॉसी और पर्ल वाइट जैसे रंगों में ऑफर किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितनी मजबूत बॉडी
3 of 10
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
किसी भी स्कूटर में सबसे ज्यादा उसकी बॉडी अहम होती है। अगर स्कूटर की बॉडी हल्की है तो फिर चलाने के समय परेशानी होती है। बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हल्की बॉडी के साथ भी आते हैं और किसी में मेटल बॉडी भी दी जाती है। लेकिन मिहोस के अंदर कंपनी ने खास केमिकल कंपाउंड से बॉडी को बनाया है जिससे यह काफी मजबूत बॉडी बन जाती है। कंपनी का दावा है कि इसे जिस खास केमिकल कंपाउंड से बनाया गया है वह काफी ज्यादा मजबूती तो देता ही है साथ ही ज्यादा वजनदार भी नहीं है। कंपनी के मुताबिक इसे पीडीसीपीडी यानि कि पॉली डाइक्लोपेंटाडीन केमिकल कंपाउंड से बनाया गया है। इसकी मजबूती जांचने के लिए हमने इसपर हैमर टेस्ट भी किया लेकिन दो-तीन बार हथौड़े से मारने के बाद भी बॉडी पर किसी तरह का निशान या डेंट नहीं आया।
कैसी है फिनिशिंग
4 of 10
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
स्कूटर की बॉडी भले ही काफी मजबूत लेकिन कम वजन की बनाई गई है लेकिन मास प्रोडक्शन से पहले कंपनी को कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि कंपनी ने इसके पहले बैच को ही अभी बनाया है जिसकी राइड हमने एक कार्यक्रम के दौरान की। इस दौरान हमें महसूस हुआ कि स्कूटर की फिनिशिंग को और बेहतर किया जा सकता है। स्कूटर में मिलने वाले स्विच, सीट हिंज साइड स्टैंड और मेन स्टैंड के साथ ही पिलियन के लिए फुटस्टेप की क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है। कंपनी की ओर से यह बताया गया है कि मास प्रोडक्शन के दौरान इन चीजों को सुधारा जाएगा।
विज्ञापन
कैसी है राइड क्वालिटी
5 of 10
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
हमने इसे एक गो कार्ट ट्रैक पर कुछ समय के लिए चलाया। ऐसे में हम स्कूटर के बारे में सटीक रिव्यू को नहीं दे सकते हैं लेकिन हमने जितना भी चलाया उसमें हमें यह काफी हल्का स्कूटर लगा, जिससे इसे कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है। लेकिन अगर इसे पहले दो मोड्स के बाद हाइपर मोड में चलाया जाता है तो पावर तो मिलती है लेकिन जैसे-जैसे स्पीड बढ़ती है तो यह ज्यादा वाइब्रेट होता है। वहीं ईको और स्पोर्ट मोड में चलाने पर रेंज भी बेहतर मिलती है और स्कूटर में ज्यादा वाइब्रेशन महसूस नहीं होती लेकिन पावर कम मिलती है। कुल मिलाकर इसकी राइड क्वालिटी को भी और बेहतर करने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।