Car Care Tips: कार में इन गलतियों की वजह से लग सकती है आग, बचाव में काम आएंगे ये खास टिप्स
कार से रोजाना का सफर करते हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में कार को आग से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, ताकि कार सुरक्षित रहें।

विस्तार
गर्मी के मौसम में कारों में आग लगने की काफी घटनाएं सामने आती हैं। फिलहाल देश में गर्मी का मौसम बना हुआ है। ऐसे में अगर आप अक्सर कार से सफर करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार कार में छोटी सी दिक्कत आग लगने की वजह जाती है। अगर आप अपनी कार से जरा सा भी प्यार करते हैं तो आपको आगे बताई गई बातों का खास ध्यान रखना है, ताकि कार में कभी भी आग लगने की घटना न हो। चलिए नीचे जानते हैं कि आपको किन टिप्स को याद रखना है।

कार की सर्विस
मानसून के बाद एक बार फिर से गर्मी अपना प्रकोप बढ़ा रही है। इस मौसम में अगर आपने अपनी कार के साथ लापरवाही की तो कार में किसी भी समय आग लग सकती है। ऐसे में कार को नियमित सर्विस के जरिए सही स्थिति में रखा जा सकता है। जी हां, अगर आप कार की समय-समय पर सर्विस करवाते हैं तो इससे कार की छोटी-मोटी परेशानी वक्त रहते ठीक हो जाती है। ऐसे में कार की सर्विस को लेकर जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
छोटी खराबी को न करें नजरअंदाज
कई बार कार में किसी तरह की आवाज या कोई छोटी-मोटी दिक्कत आ जाती है। ऐसे में काफी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मगर कार के साथ ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कई बार इस तरह की आवाज इंजन में किसी तरह की खराबी का संकेत होती है। ऐसे में अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कार में आग लगने की घटना भी हो सकती है।
मोडिफिकेशन का रखें ध्यान
काफी लोग कार में अलग-अलग तरह के मोडिफिकेशन करवाते हैं। ऐसे में यह मोडिफिकेशन कार के लिए खतरनाक साबित हो जाते हैं। इसके पीछे का कारण होता है कि कई बार मोडिफिकेशन कार के साथ एडजेस्ट नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही कार में कई सारी वायरिंग होती है, जिसमें कई बार छोटी सी परेशानी आ जाए तो इससे भी कार में आग लगने की घटना हो सकती है। इसके साथ ही वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से भी रोकना चाहिए। इसके लिए आप कार की वायरिंग को नियमित अंतराल पर चेक कर सकते हैं।
न करें ऐसी लापरवाही
अगर आप कार के अंदर किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ रखते हैं और लापरवाही करते हैं तो भी गाड़ी में आग लगने की घटना हो सकती है। इसके साथ भूलकर भी कार के भीतर धूम्रपान नहीं करना चाहिए। कई बार इस छोटी सी गलती काफी बड़ी परेशानी पैदा कर देती है और कार में जरा सी चिंगारी से आग लगने की वारदात घट सकती है।