{"_id":"63cf586e1e91091a015f17fb","slug":"maruti-recalls-more-than-11-thousand-units-of-mid-size-suv-grand-vitara-know-full-details-2023-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Grand Vitara Recall: मारुति ने रिकॉल कीं इस एसयूवी की 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें क्या मिली खामी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Grand Vitara Recall: मारुति ने रिकॉल कीं इस एसयूवी की 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें क्या मिली खामी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 24 Jan 2023 09:37 AM IST
सार
मारुति की ओर से बड़ी संख्या में अपनी एसयूवी को रिकॉल किया गया है। किस खामी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने कारों को वापस बुलाया है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 7
मारुति ग्रैंड विटारा
- फोटो : maruti suzuki
Link Copied
मारुति सुजुकी की ओर से एक बार फिर बड़ी संख्या में रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस बार अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक की 11 हजार से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। किस खामी के कारण कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी को बड़ी संख्या में वापस बुलाया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Trending Videos
किस एसयूवी को किया रिकॉल
2 of 7
मारुति ग्रैंड विटारा
- फोटो : maruti suzuki
मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को रिकॉल किया है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा की 11177 यूनिट्स को वापस बुलाया है।
बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने जिन 11177 यूनिट्स को रिकॉल किया है। उनमें पीछे की सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में खराबी की जानकारी मिली है। जिसके बाद कंपनी की ओर से रिकॉल जारी किया गया है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 11177 ग्रैंड विटारा को वापस बुलाया गया है। उनको आठ अगस्त 2022 से लेकर 15 नवंबर 2022 के बीच बनाया गया था। इसके पहले और बाद में बनी कारों में इस तरह की खराबी नहीं है इसलिए उन्हें रिकॉल नहीं किया गया है।
मारुति की ओर से बीएसई को जो जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में खराबी हो सकती है। लेकिन कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहती, इसलिए कंपनी ने इन कारों की जांच के लिए वापस बुलाया है। इस खामी के कारण कुछ मामलों में लंबे समय में यह ढीला हो सकता है और सही से काम नहीं कर सकता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।