सब्सक्राइब करें

Vehicle Number Plate: बड़े काम की होती है नंबर प्लेट, आसानी से मिल जाती हैं मालिक सहित कई अहम जानकारियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Mon, 02 Jan 2023 03:34 PM IST
सार

देश में हर साल करा़ेड़ों वाहन रजिस्टर्ड होते हैं। इनके लिए सरकार रजिस्ट्रेशन फीस लेकर एक खास नंबर देती है। जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से क्या जानकारियां मिलती हैं। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
meaning of different numbers and words on registration plate state authority series
For Reference Only - फोटो : अमर उजाला

सड़क पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसकी नंबर प्लेट होती है। इसकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई शहरों में नए वाहन की डिलीवरी के साथ ही नंबर प्लेट को लगाया जाता है। नंबर प्लेट में जो नंबर होते हैं उनसे क्या जानकारी मिलती है। यह हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं।

Trending Videos

सभी वाहनों पर होती है नंबर प्लेट

meaning of different numbers and words on registration plate state authority series
सफेद रंग की नंबर प्लेट - फोटो : सोशल मीडिया
देश में चलने वाले सभी वाहनों पर एक खास नंबर अंकित होता है। वाहन भले ही एक जैसे दिखाई दें लेकिन इन्हें नंबर प्लेट से ही पहचाना जाता है। इन पर अंग्रेजी और अंकों में नंबर लिखे होते हैं। इन्हें खास आधार पर दिया जाता है जिससे इन्हें पहचानने में भी आसानी हो जाती है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के मुताबिक देश में वाहन को तब तक सार्वजनिक स्थान पर नहीं चलाया जा सकता जब तक उसका रजिस्ट्रेशन ना करवाया गया हो।

यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी
विज्ञापन
विज्ञापन

हर अंक का खास मतलब

meaning of different numbers and words on registration plate state authority series
For Reference Only
नंबर प्लेट में हर अंक का खास मतलब होता है। मुख्य तौर पर किसी भी नंबर प्लेट में पहले दो अंक अंग्रेजी के होते हैं। इसके बाद के दो अंक गणित के होते हैं और फिर दोबारा से दो अंक अंग्रेजी में होते हैं जिसके बाद चार अंक होते हैं। उदाहरण के तौर पर हर वाहन पर कुछ इस तरह से नंबर दर्ज होता है DL 03 CC 0011।

यह भी पढ़ें -  Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज

क्या होती है जानकारी

meaning of different numbers and words on registration plate state authority series
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - फोटो : अमर उजाला
इसमें पहले दो अंग्रेजी के अक्षर देश के राज्यों की जानकारी देते हैं। जैसे कि अगर किसी वाहन का नंबर DL से शुरू होता है तो यह दिल्ली का वाहन है। अगर इसका नंबर HR से शुरू होता है तो वाहन हरियाणा का है। RJ से नंबर शुरू होता है तो वाहन राजस्थान का है और अगर GJ नंबर है तो वाहन गुजरात में रजिस्टर्ड है। इसी तरह से अगले दो नंबर राज्य की अथारिटी की जानकारी देते हैं। DL या HR के बाद 01, 02, 51, 47 जैसे नंबर आते हैं। यह नंबर राज्य की अथारिटी के होते हैं। जैसे अगर नंबर HR 51 है तो वाहन हरियाणा की फरीदाबाद अथारिटी का है। अगर 51 की जगह 26 है तो वाहन गुरूग्राम में रजिस्टर्ड है। UP 16 है तो वाहन नोएडा का है और अगर 13 नंबर है तो वाहन बुलंदशहर जिले की अथारिटी का है। इसके बाद अंग्रेजी के दो शब्द फिर से आते हैं जैसे कि DL 03 CE। अब सीई का मतलब सीरीज से होता है। यानि कि वाहन दिल्ली की तीन नंबर अथारिटी का है और इसकी सीरीज CE है। CE की जगह ये कुछ और नंबर भी हो सकते हैं जैसे कि BC, CD, EF आदि। इनके बाद आखिरी में चार नंबर अंकित होते हैं। यही चार नंबर वाहन की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें -  Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम
विज्ञापन

ऐसे मिलती है जानकारी

meaning of different numbers and words on registration plate state authority series
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - फोटो : social
उदाहरण के तौर पर अगर किसी वाहन का नंबर UP 13 BG 0011 है तो वह वाहन उत्तर प्रदेश की 13 नंबर अथारिटी का है और वह BG सीरीज का 0011 नंबर वाहन है। ऐसे ही अगर वाहन का नंबर DL 03 BG 0011 है तो वाहन दिल्ली की तीन नंबर अथॉरिटी की BG सीरीज का 0011 वाहन है। 

यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed