सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   MG Motor India presents personalized MG Hector SUV to 2021 Paralympics medalist Bhavina Patel

MG Hector: एमजी मोटर इंडिया का तोहफा, टोक्यो पैरालिम्पिक्स विजेता भाविना पटेल को सौंपी पर्सनलाइज्ड हेक्टर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 14 Dec 2021 08:10 PM IST
सार

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने द वडोदरा मैराथन के साथ मिलकर टोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 की रजत पदक विजेता भाविना पटेल को एक कस्टमाइज्ड MG Hector (एमजी हेक्टर) एसयूवी सौंपी है।

विज्ञापन
MG Motor India presents personalized MG Hector SUV to 2021 Paralympics medalist Bhavina Patel
Tokyo Paralympics winner Bhavina Patel (R) with Jayanta Deb, Chief Technical Officer, MG Motor India - फोटो : MG Motor India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने द वडोदरा मैराथन के साथ मिलकर टोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 की रजत पदक विजेता भाविना पटेल को एक कस्टमाइज्ड MG Hector (एमजी हेक्टर) एसयूवी सौंपी है। भारत की पहली इंटरनेट-कनेक्टेड एसयूवी हेक्टर को इस भारतीय पैरा-एथलीट के लिए कस्टमाइज किया गया है।
Trending Videos


इस वाहन को एक्सीलरेटर और ब्रेक्स चलाने के लिए हाथ से नियंत्रित होने वाले एक लीवर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ रीडिजाइन किया गया है। इसके व्हीलचेयर अटैचमेंट्स को भी बारीकी से इंजीनियर किया गया है। जिससे इस गाड़ी को चलाने में सुखद अनुभव मिलता है। इसमें आसान ड्राइव के लिए सुपर-स्मार्ट डीसीटी ट्रांसमिशन और स्टार्ट/स्टॉप बटन भी है। भाविना पटेल को यह पर्सनलाइज्ड हेक्टर एमजी मोटर इंडिया के चीफ टेक्निकल ऑफिसर जयंता देब ने सौंपी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाविना पटेल ने कही ये बात
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भाविना पटेल ने कहा, "मुझे एमजी मोटर और वडोदरा फाउंडेशन द्वारा सोच-समझकर किया गया यह कार्य सचमुच अच्छा लगा है। पूरी तरह से कस्टमाइज्ड इस हेक्टर को अपना कहने में मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमारे परिवहन के परितंत्र में यह एक बेहतरीन वाहन है, जो इनोवेशन में अग्रणी है और मैं ड्राइवर की सीट पर बैठकर इसकी ताकत का अनुभव लेना चाहती हूं। यह शानदार कार मेरे लिए परिवहन के अलावा आजादी और सशक्तिकरण का अनुभव भी लेकर आई है।"

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और MD ने ये कहा

MG Motor India presents personalized MG Hector SUV to 2021 Paralympics medalist Bhavina Patel
Tokyo Paralympics winner Bhavina Patel (R) receiving Hector from Jayanta Deb, Chief Technical Officer, MG Motor India - फोटो : MG Motor India
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा, "विविधता और समावेशन एमजीआई के केंद्र में हैं और हमारे ब्रांड स्तंभों का हिस्सा भी हैं। एमजी में, हमने विभिन्न पहलों, जैसे वूमेंटरशिप और ड्राइवहरबैक, के जरिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया है और उन्हें सहयोग दिया है। आज अपनी एमजी हेक्टर को भाविना के लिए कस्टमाइज करना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है, क्योंकि भाविना ने टोक्यो में हमारे देश को गौरवान्वित किया है। इसके साथ हम भाविना की आदर्श दृढ़ता और लगन को विनम्रता से सलाम करते हैं, क्योंकि उन्होंने विपरीत स्थितियों से उभर कर पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है। महिला सशक्तिकरण में उनका योगदान बेजोड़ है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशंसा का यह टोकन उन्हें पसंद आएगा।" 

वडोदरा मैराथन की चेयरपर्सन तेजल अमीन ने कहा, "हमारे एथलीट्स की फिटनेस और सेहत हमारे लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रही है और हम अपने लक्ष्यों को पाने में एथलीट्स की सहायता करने के लिए उन्हें बढ़ावा देने में पक्का विश्वास रखते हैं। हमें खुशी है कि भाविना पटेल को एमजी मोटर का अपनी तरह का पहला कस्टमाइज्ड वाहन मिल रहा है।" 

MG Motor India presents personalized MG Hector SUV to 2021 Paralympics medalist Bhavina Patel
MG Motor Electric SUV ZS EV - फोटो : For Reference Only
एमजी मोटर इंडिया के बारे में
साल 1924 में यूके में संस्थापित मोरिस गैराजेस के वाहन स्पोर्ट्स कार्स, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिए विश्व-प्रसिद्ध थे। अपनी स्टाइलिंग, सुंदरता और उत्साही प्रदर्शन के कारण एमजी के वाहन कई सेलीब्रिटीज की पसंद थे, जैसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री और ब्रिटिश राज परिवार भी। यूके के एबिंगडन में साल 1930 में स्थापित एमजी कार क्लब के हजारों प्रशंसक हैं, जो इसे कार के एक ब्रांड के लिए विश्व के सबसे बड़े क्लबों में से एक बनाते हैं। 

 

MG Motor India presents personalized MG Hector SUV to 2021 Paralympics medalist Bhavina Patel
MG Gloster Savvy - फोटो : MG Motor India
पिछले 96 वर्षों में एमजी एक आधुनिक, भविष्यगामी और अभिनव ब्रांड के तौर पर विकसित हुआ है। हलोल, गुजरात में स्थित उसकी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा 80,000 वाहनों के वार्षिक उत्पादन की क्षमता रखती है और वहाँ लगभग 2500 लोग काम करते हैं। सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) परिवहन के अपने सपने के आधार पर यह तेजतर्रार कारमेकर आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में विभिन्न ‘अनुभवों’ को शामिल कर चुका है। इसने भारत में कई ‘पहलों’ की पेशकश की है, जैसे भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी- एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- एमजी जेडएस ईवी और भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी- एमजी ग्लॉस्टर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed