{"_id":"6921b84873fc371bc604c8d8","slug":"tesla-china-sales-fall-to-3-year-low-amid-tepid-demand-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tesla: चीन में टेस्ला का 3 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन, ईवी बाजार में हिस्सेदारी घटकर 3.2% हुई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla: चीन में टेस्ला का 3 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन, ईवी बाजार में हिस्सेदारी घटकर 3.2% हुई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:19 PM IST
सार
टेस्ला की चीन में अक्तूबर महीने की बिक्री पिछले 3 साल का सबसे खराब रही है। कंपनी को कड़ी प्रतिस्पर्धा और कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है। चीन पैसेंजर कार एसोसिएशन के मुताबिक, चीन के ईवी बाजार में टेस्ला की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 3.2% रह गई है।
विज्ञापन
टेस्ला (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला की चीन में अक्तूबर महीने की बिक्री सिर्फ 26,006 गाड़ियों तक रह गई, जो पिछले 3 साल का सबसे कम आंकड़ा है। कंपनी को वहां कड़ी प्रतिस्पर्धा और कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर की तुलना में गिरावट काफी ज्यादा है। सितंबर में टेस्ला ने 71,525 गाड़ियां बेचकर अच्छा प्रदर्शन किया था, जब उसने चीन में अपने मशहूर मॉडल Y का नया लंबा वर्जन लॉन्च किया था।
Trending Videos
हालांकि, चीन में बनी टेस्ला कारों का निर्यात बढ़कर 35,491 यूनिट पहुंच गया, जो दो साल में सबसे ज्यादा है। चीन पैसेंजर कार एसोसिएशन के मुताबिक, अक्तूबर में चीन के ईवी बाजार में टेस्ला की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 3.2% रह गई, जबकि सितंबर में यह 8.7% थी। यह भी तीन साल में सबसे कम है। सिर्फ चीन ही नहीं, यूरोप में भी टेस्ला की बिक्री पिछले महीने कमजोर रही। जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और नॉर्डिक देशों में कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच, शाओमी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों SU7 सेडान और YU7 एसयूवी की बदौलत पिछले महीने 48,654 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की। हालांकि उसकी सेडान से जुड़े हादसों ने ईवी सुरक्षा पर सवाल बढ़ा दिए हैं। ऊपर से चीन में सरकारी सब्सिडी और टैक्स छूट कम होने के कारण लोगों की खरीदारी की इच्छा भी घटी है, जिसकी वजह से अक्तूबर में कुल कार बिक्री में गिरावट देखने को मिली।