{"_id":"69244a5912306eae870b1206","slug":"top-5-most-affordable-cars-in-india-with-head-up-display-feature-hud-in-2025-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:36 PM IST
सार
वाहन निर्माताओं ने भी अपने कई किफायती मॉडल्स में फैक्ट्री-फिटेड एचयूडी देना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती पांच कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एचयूडी फीचर मिलता है।
विज्ञापन
Head up Display in Car
- फोटो : Freepik
हेड-अप डिस्प्ले (HUD) कभी सिर्फ प्रीमियम और हाई-टेक कारों में देखने को मिलता था। लेकिन अब यह तकनीक भारतीय बाजार में अधिक सुलभ हो चुकी है। HUD (एचयूडी) ड्राइवर को आवश्यक जानकारी सीधे सामने प्रदर्शित करता है, जिससे सड़क से नजर हटाने की जरूरत कम होती है। कई लोग इसे एक एड-ऑन फीचर मानते हैं, लेकिन सही तरह से इंटीग्रेट होने पर यह ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बना सकता है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी बलेनो - कीमत ₹8.59 लाख से
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) में HUD फीचर अल्फा ट्रिम से उपलब्ध है। जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वेरिएंट में HUD के साथ ही LED DRL, नए अलॉय व्हील, फॉग लैंप, जैसे फीचर्स शामिल हैं। केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, आर्कमिज सराउंड साउंड, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Auto Sector: ऑटो सेक्टर में अगले 2-3 वर्षों में मांग का बड़ा सुधार संभव, रिपोर्ट में जताई उम्मीद
Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) में HUD फीचर अल्फा ट्रिम से उपलब्ध है। जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वेरिएंट में HUD के साथ ही LED DRL, नए अलॉय व्हील, फॉग लैंप, जैसे फीचर्स शामिल हैं। केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, आर्कमिज सराउंड साउंड, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Auto Sector: ऑटो सेक्टर में अगले 2-3 वर्षों में मांग का बड़ा सुधार संभव, रिपोर्ट में जताई उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Glanza
- फोटो : Toyota
टोयोटा ग्लैंजा - कीमत ₹8.89 लाख से
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा) में एचयूडी फीचर V वेरिएंट से मिलता है। जिसकी शुरुआती कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट में LED DRL और फॉग लैंप, 4.19-इंच कलर TFT MID, 9-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिज साउंड सिस्टम का कंबिनेशन मिलता है। इसके इंटीरियर में लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - GRAP Fines: दिल्ली में ग्रैप जांच के दौरान एक महीने में 84 करोड़ रुपये से अधिक के चालान जारी, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Diesel Auto Ban: नोएडा-गाजियाबाद में डीजल ऑटो पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध, यूपी के NCR जिलों में चरणबद्ध बैन की तैयारी
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा) में एचयूडी फीचर V वेरिएंट से मिलता है। जिसकी शुरुआती कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट में LED DRL और फॉग लैंप, 4.19-इंच कलर TFT MID, 9-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिज साउंड सिस्टम का कंबिनेशन मिलता है। इसके इंटीरियर में लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - GRAP Fines: दिल्ली में ग्रैप जांच के दौरान एक महीने में 84 करोड़ रुपये से अधिक के चालान जारी, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Diesel Auto Ban: नोएडा-गाजियाबाद में डीजल ऑटो पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध, यूपी के NCR जिलों में चरणबद्ध बैन की तैयारी
Maruti Suzuki Fronx SUV
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स - कीमत ₹10.69 लाख से
Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स) का एचयूडी फीचर अल्फा वेरिएंट में मिलता है। जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वेरिएंट में लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-फोल्ड ORVM, क्रूज कंट्रोल, आर्कमिज साउंड वाला 9-इंच इंफोटेनमेंट मिलता है।
मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा वेरिएंट सिर्फ 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ें - E-Challans Discount: कर्नाटक सरकार के ई-चालान पर 50% छूट पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- कानून का मजाक बना दिया है
यह भी पढ़ें - Road Safety: कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश- दोपहिया वाहनों पर बच्चों की सुरक्षा के लिए छह महीने में लागू हो नियम
Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स) का एचयूडी फीचर अल्फा वेरिएंट में मिलता है। जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वेरिएंट में लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-फोल्ड ORVM, क्रूज कंट्रोल, आर्कमिज साउंड वाला 9-इंच इंफोटेनमेंट मिलता है।
मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा वेरिएंट सिर्फ 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ें - E-Challans Discount: कर्नाटक सरकार के ई-चालान पर 50% छूट पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- कानून का मजाक बना दिया है
यह भी पढ़ें - Road Safety: कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश- दोपहिया वाहनों पर बच्चों की सुरक्षा के लिए छह महीने में लागू हो नियम
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Taisor Limited Edition
- फोटो : Toyota
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसर - कीमत ₹10.63 लाख से
Toyota Urban Cruiser Taisor (टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसर) में भी एचयूडी फीचर V वेरिएंट से शुरू होता है। जिसकी कीमत 10.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें मशीन-कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर विकल्प, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, आर्कमिज वाला 9-इंच इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
V वेरिएंट में भी वही 1.0-लीटर के-सीरीज स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है, जैसा Fronx में उपलब्ध है। जिसे 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Auto Industry: JSW-MG और Skoda-VW भारत में साझेदारी तलाशने के लिए कर रहे शुरुआती बातचीत, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Himalayan 450 Mana Black Edition: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 माना ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
Toyota Urban Cruiser Taisor (टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसर) में भी एचयूडी फीचर V वेरिएंट से शुरू होता है। जिसकी कीमत 10.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें मशीन-कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर विकल्प, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, आर्कमिज वाला 9-इंच इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
V वेरिएंट में भी वही 1.0-लीटर के-सीरीज स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है, जैसा Fronx में उपलब्ध है। जिसे 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Auto Industry: JSW-MG और Skoda-VW भारत में साझेदारी तलाशने के लिए कर रहे शुरुआती बातचीत, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Himalayan 450 Mana Black Edition: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 माना ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास