{"_id":"6921700d52a99049bc006849","slug":"jsw-mg-and-skoda-vw-india-begin-early-talks-for-major-multi-brand-partnership-2025-11-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Industry: JSW-MG और Skoda-VW भारत में साझेदारी तलाशने के लिए कर रहे शुरुआती बातचीत, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Industry: JSW-MG और Skoda-VW भारत में साझेदारी तलाशने के लिए कर रहे शुरुआती बातचीत, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:40 PM IST
सार
अगर JSW-MG-SAIC-Skoda-VW मॉडल आगे बढ़ता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे असामान्य और बहु-देशीय गठबंधन होगा।
विज्ञापन
Skoda Pavilion
- फोटो : Skoda
भारत के ऑटो उद्योग में बड़े पैमाने पर प्लेटफॉर्म, तकनीक और निवेश साझा करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में JSW-MG Motor India (जेएसडब्ल्यू-एमजी मोटर इंडिया) और Skoda Auto Volkswagen India (SAVWIPL) (स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया) शुरुआती स्तर पर संभावित तकनीकी और रणनीतिक साझेदारी तलाशने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
Trending Videos
JSW MG Motor
- फोटो : JSW MG Motor
दोनों कंपनियों ने साझेदारी में रुचि दिखाई
उद्योग स्रोतों के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे तकनीकी या व्यावसायिक सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन करना चाहती हैं। फिलहाल ये औपचारिक वार्ताएं नहीं, बल्कि शुरुआती स्तर की बातचीत है। जिनका मकसद यह आकलन करना है कि क्या दोनों के बीच रणनीतिक तालमेल बन सकता है।
यह भी पढ़ें - Top 5 Sub-Compact SUV: ये हैं अक्तूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कितनी रही बिक्री
उद्योग स्रोतों के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे तकनीकी या व्यावसायिक सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन करना चाहती हैं। फिलहाल ये औपचारिक वार्ताएं नहीं, बल्कि शुरुआती स्तर की बातचीत है। जिनका मकसद यह आकलन करना है कि क्या दोनों के बीच रणनीतिक तालमेल बन सकता है।
यह भी पढ़ें - Top 5 Sub-Compact SUV: ये हैं अक्तूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कितनी रही बिक्री
विज्ञापन
विज्ञापन
Volkswagen ID.4 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
Skoda-VW को नई इंडिया रणनीति के लिए पूंजी और लोकल स्केल की जरूरत
इन शुरुआती संवादों की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि Skoda-VW (स्कोडा-फॉक्सवैगन) पिछले एक साल से भारत में किसी मजबूत साझीदारी की तलाश में है। समूह को देश में अगली पीढ़ी के उत्पादों के विकास, स्थानीय उत्पादन और नई इंडिया-फोकस्ड प्लेटफॉर्म रणनीति के लिए लगभग 1 अरब यूरो निवेश की आवश्यकता है। पहले भी स्कोडा-फॉक्सवैगन ने जेएसडब्ल्यू समूह के साथ व्यापक सहयोग की संभावना पर बातचीत की थी, ताकि अपनी भारत रणनीति को गति दी जा सके।
यह भी पढ़ें - Best Selling Cars: भारत में नई बेस्ट-सेलर सब-4 मीटर नहीं, अब 10 लाख रुपये से सस्ती कारें बन रहीं पहली पसंद
यह भी पढ़ें - Compensation Cess: ऑटो क्षेत्र की बड़ी चिंता, 2500 करोड़ रुपये के कंपेंसेशन सेस पर सरकार से समाधान की मांग
इन शुरुआती संवादों की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि Skoda-VW (स्कोडा-फॉक्सवैगन) पिछले एक साल से भारत में किसी मजबूत साझीदारी की तलाश में है। समूह को देश में अगली पीढ़ी के उत्पादों के विकास, स्थानीय उत्पादन और नई इंडिया-फोकस्ड प्लेटफॉर्म रणनीति के लिए लगभग 1 अरब यूरो निवेश की आवश्यकता है। पहले भी स्कोडा-फॉक्सवैगन ने जेएसडब्ल्यू समूह के साथ व्यापक सहयोग की संभावना पर बातचीत की थी, ताकि अपनी भारत रणनीति को गति दी जा सके।
यह भी पढ़ें - Best Selling Cars: भारत में नई बेस्ट-सेलर सब-4 मीटर नहीं, अब 10 लाख रुपये से सस्ती कारें बन रहीं पहली पसंद
यह भी पढ़ें - Compensation Cess: ऑटो क्षेत्र की बड़ी चिंता, 2500 करोड़ रुपये के कंपेंसेशन सेस पर सरकार से समाधान की मांग
SAIC
- फोटो : SAIC
संभावित तीन-तरफा सहयोग: JSW-SAIC-Skoda-VW मॉडल
सूत्रों के मुताबिक, एक संभावित संरचना JSW-SAIC-Skoda-VW का त्रिकोणीय ढांचा भी हो सकती है। इसका रणनीतिक आधार साफ है स्कोडा-फॉक्सवैगन और SAIC पहले से ही चीन में साझेदार हैं, जिससे तकनीक साझा करने और मॉडल सोर्सिंग को आसानी मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि SAIC भी भारत में अपनी लंबी अवधि की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए सहयोगी ढांचे पर खुला रवैया अपनाए हुए है। खासकर बदलते नियामक और भू-राजनीतिक माहौल को देखते हुए।
यह भी पढ़ें - Bengaluru Traffic: कर्नाटक सरकार की अनोखी योजना, बंगलूरू ट्रैफिक कम करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें - Middleweight Bikes: 2025 में भारत में सबसे किफायती मिडिलवेट बाइक, ये हैं जाने-माने ब्रांड्स के टॉप-5 मॉडल
सूत्रों के मुताबिक, एक संभावित संरचना JSW-SAIC-Skoda-VW का त्रिकोणीय ढांचा भी हो सकती है। इसका रणनीतिक आधार साफ है स्कोडा-फॉक्सवैगन और SAIC पहले से ही चीन में साझेदार हैं, जिससे तकनीक साझा करने और मॉडल सोर्सिंग को आसानी मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि SAIC भी भारत में अपनी लंबी अवधि की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए सहयोगी ढांचे पर खुला रवैया अपनाए हुए है। खासकर बदलते नियामक और भू-राजनीतिक माहौल को देखते हुए।
यह भी पढ़ें - Bengaluru Traffic: कर्नाटक सरकार की अनोखी योजना, बंगलूरू ट्रैफिक कम करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें - Middleweight Bikes: 2025 में भारत में सबसे किफायती मिडिलवेट बाइक, ये हैं जाने-माने ब्रांड्स के टॉप-5 मॉडल
विज्ञापन
Chery Arrizo 8
- फोटो : Chery
JSW-Chery समझौते में अड़चनें: टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर मतभेद
इस संभावित साझेदारी को और महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि JSW Auto (जेएसडब्ल्यू ऑटो) की चीन की Chery (चेरी) कंपनी के साथ चल रही बातचीत डेटा एक्सेस और तकनीकी हस्तांतरण के मुद्दों पर अटक गई है। यह इस बात का संकेत है कि भारतीय कंपनियों के लिए चीनी OEM (ओरिजिनल इक्यूप्मेंट मैन्युफेक्चर्र) से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अधिकार पाना कितना जटिल हो सकता है।
इसके बावजूद जेएसडब्ल्यू समूह MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) के साथ अपनी संयुक्त कंपनी को आगे बढ़ा रहा है। और साथ ही वह जेएसडब्ल्यू ऑटो नाम से एक अलग कंपनी भी बना रहा है, जिसके तहत 2027-28 तक चेरी प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना है।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वापस मंगाई गईं, जानें कारण और किन मॉडलों पर पड़ा असर
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Electric: पोर्शे कैयेन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें इस पावरफुल एसयूवी की कीमत और फीचर्स
इस संभावित साझेदारी को और महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि JSW Auto (जेएसडब्ल्यू ऑटो) की चीन की Chery (चेरी) कंपनी के साथ चल रही बातचीत डेटा एक्सेस और तकनीकी हस्तांतरण के मुद्दों पर अटक गई है। यह इस बात का संकेत है कि भारतीय कंपनियों के लिए चीनी OEM (ओरिजिनल इक्यूप्मेंट मैन्युफेक्चर्र) से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अधिकार पाना कितना जटिल हो सकता है।
इसके बावजूद जेएसडब्ल्यू समूह MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) के साथ अपनी संयुक्त कंपनी को आगे बढ़ा रहा है। और साथ ही वह जेएसडब्ल्यू ऑटो नाम से एक अलग कंपनी भी बना रहा है, जिसके तहत 2027-28 तक चेरी प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना है।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वापस मंगाई गईं, जानें कारण और किन मॉडलों पर पड़ा असर
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Electric: पोर्शे कैयेन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें इस पावरफुल एसयूवी की कीमत और फीचर्स