ओला की ओर से एसवन प्रो की दूसरी जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसके बाद यह पहले से बेहतर हो गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि ओला एसवन प्रो सेकेंड जनरेशन को खरीदना सही होगा या फिर एथर 450एक्स को घर लाने में समझदारी होगी।
{"_id":"64dc6fc777b1d67edc0d12c4","slug":"ola-new-sone-pro-is-better-or-ather-450x-is-better-option-know-motor-battery-features-and-price-details-2023-08-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ola Vs Ather: ओला का नया एसवन प्रो है बेहतर या एथर 450 एक्स को खरीदने में होगी समझदारी, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ola Vs Ather: ओला का नया एसवन प्रो है बेहतर या एथर 450 एक्स को खरीदने में होगी समझदारी, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 16 Aug 2023 12:43 PM IST
सार
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से एसवन प्रो का बेहतर वर्जन लॉन्च किया गया है। जिसके बाद इसे खरीदना सही होगा या फिर एथर 450एक्स को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : ola electric
Trending Videos
For Reference Only
- फोटो : atherenergy
कितनी दमदार बैटरी
ओला एसवन प्रो की दूसरी जनरेशन में कंपनी की ओर से चार किलोवाट आवर की बैटरी दी जाती है। जिससे स्कूटर को 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं एथर 450एक्स के टॉप वैरिएंट 3.7 किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है। इस बैटरी से स्कूटर को 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती है। इसे फुल चार्ज करने में छह घंटे से थोड़ा कम समय लगता है।
यह भी पढ़ें -Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर
ओला एसवन प्रो की दूसरी जनरेशन में कंपनी की ओर से चार किलोवाट आवर की बैटरी दी जाती है। जिससे स्कूटर को 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं एथर 450एक्स के टॉप वैरिएंट 3.7 किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है। इस बैटरी से स्कूटर को 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती है। इसे फुल चार्ज करने में छह घंटे से थोड़ा कम समय लगता है।
यह भी पढ़ें -Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ola electric
कितनी दमदार मोटर
ओला की ओर से एसवन प्रो में जो मोटर दी जाती है उससे पांच किलोवाट की सामान्य और 11 किलोवाट की पीक पावर मिलती है। इससे स्कूटर को सिर्फ 2.6 सेकेंड में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिल सकती है। ओला एसवन प्रो की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं एथर प्रो वैरिएंट में कंपनी की ओर से 6.4 किलोवाट की क्षमता की पीएमएसएम मोटर मिलती है। इस मोटर से एथर को 3.3 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। एथर 450एक्स प्रो वैरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
ओला की ओर से एसवन प्रो में जो मोटर दी जाती है उससे पांच किलोवाट की सामान्य और 11 किलोवाट की पीक पावर मिलती है। इससे स्कूटर को सिर्फ 2.6 सेकेंड में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिल सकती है। ओला एसवन प्रो की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं एथर प्रो वैरिएंट में कंपनी की ओर से 6.4 किलोवाट की क्षमता की पीएमएसएम मोटर मिलती है। इस मोटर से एथर को 3.3 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। एथर 450एक्स प्रो वैरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
Ather 450X Gen3 Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
कैसे हैं फीचर्स
ओला के नए एसवन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी, रिमोट बूट अनलॉक, म्यूजिक, ओटीए अपडेट, हाइपर मोड, स्पोर्ट मोड, ईको मोड, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, 34 लीटर बूट स्पेस, एलईडी लाइट्स, सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल की जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं एथर 450एक्स में कंपनी की ओर से 22 लीटर बूट स्पेस, मोनोशॉक सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडीकेटर कट-ऑफ, गाइड मी होम लाइट, डाक्यूमेंट स्टोरेज, सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईएसएस, फॉल सेफ, टो और थेफ्ट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
ओला के नए एसवन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी, रिमोट बूट अनलॉक, म्यूजिक, ओटीए अपडेट, हाइपर मोड, स्पोर्ट मोड, ईको मोड, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, 34 लीटर बूट स्पेस, एलईडी लाइट्स, सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल की जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं एथर 450एक्स में कंपनी की ओर से 22 लीटर बूट स्पेस, मोनोशॉक सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडीकेटर कट-ऑफ, गाइड मी होम लाइट, डाक्यूमेंट स्टोरेज, सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईएसएस, फॉल सेफ, टो और थेफ्ट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
कितनी है लंबाई-चौड़ाई
ओला एसवन प्रो की दूसरी जनरेशन की कुल लंबाई 1861 एमएम, चौड़ाई 850 एमएम, 1359 एमएम व्हीलबेस, 805 एमएम की सीट हाइट, 160 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सीबीएस, अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं एथर 450एक्स प्रो वैरिएंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक, कुल लंबाई 1837 एमएम, चौड़ाई 734 एमएम, 153 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 780 एमएम की सीट हाइट मिलती है।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
ओला एसवन प्रो की दूसरी जनरेशन की कुल लंबाई 1861 एमएम, चौड़ाई 850 एमएम, 1359 एमएम व्हीलबेस, 805 एमएम की सीट हाइट, 160 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सीबीएस, अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं एथर 450एक्स प्रो वैरिएंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक, कुल लंबाई 1837 एमएम, चौड़ाई 734 एमएम, 153 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 780 एमएम की सीट हाइट मिलती है।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स