{"_id":"681c66c1ad226bab6109aeb6","slug":"petrol-pumps-tricking-customers-with-less-petrol-through-meter-jumping-know-about-these-frauds-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Petrol Theft: 105 या 110 का पेट्रोल लेने के चक्कर में मत फंसिए, समझिए फ्यूल की चोरी से बचने की निंजा टेक्निक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Petrol Theft: 105 या 110 का पेट्रोल लेने के चक्कर में मत फंसिए, समझिए फ्यूल की चोरी से बचने की निंजा टेक्निक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Petrol Theft: अब गारंटी नहीं है कि आप 105 या 110 का पेट्रोल लेंगे तो चोरी से बच जाएंगे। पेट्रोल पंप पर कुछ नए तरीकों से ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। आप सतर्क रहकर इसके झांसे से बच सकते हैं।

पेट्रोल लेते समय इस बात पर दें ध्यान
- फोटो : AI

Trending Videos
विस्तार
काफी समय पहले सोशल मीडिया के जरिए एक बात फैलाई गई कि 100, 200, या 500 रुपये के अमाउंट पर पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल चोरी करने के लिए मीटर में सेटिंग कर देते हैं। इससे इतने रुपये का पेट्रोल लेने पर तय है कि आपको कम पेट्रोल मिलेगा। इसलिए हमेशा 105, 110 या 215 रुपये जैसे ऑड फिगर में ही पेट्रोल लेना चाहिए। हालांकि, ये कोई साबित नहीं कर पाया कि इस बात में कितनी सच्चाई है। जब 100 -200 के पेट्रोल में सेटिंग हो सकती है, तो 110 या 115 में क्यों नहीं हो सकती? इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं होगा।
पेट्रोल पंप वाले कहीं कम पेट्रोल न डाल दें, इसलिए बहुत से लोग मीटर में जीरो भी देखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि भले ही आपने ऑड फिगर में पेट्रोल लिया हो या मीटर में जीरो भी देखा हो लेकिन फिर भी पेट्रोल लेते समय आपके साथ धोखा हो सकता है। दरअसल, पेट्रोल पंप पर तेल की चोरी करने के लिए एक तरह की निंजा टेक्निक अपनाई जा रही है जिसके बारे में ज्यादातर ग्राहकों को पता नहीं होता, और न ही उनका ध्यान कभी इस तरफ जाता है।
विज्ञापन
Trending Videos
पेट्रोल पंप वाले कहीं कम पेट्रोल न डाल दें, इसलिए बहुत से लोग मीटर में जीरो भी देखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि भले ही आपने ऑड फिगर में पेट्रोल लिया हो या मीटर में जीरो भी देखा हो लेकिन फिर भी पेट्रोल लेते समय आपके साथ धोखा हो सकता है। दरअसल, पेट्रोल पंप पर तेल की चोरी करने के लिए एक तरह की निंजा टेक्निक अपनाई जा रही है जिसके बारे में ज्यादातर ग्राहकों को पता नहीं होता, और न ही उनका ध्यान कभी इस तरफ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

0 के साथ ये भी देखें
- फोटो : AdobeStock
'0' देखकर भी ऐसे खा जाएंगे धोखा
अब अगर मशीन के अंदर कोई गड़बड़ी है तो ग्राहक के लिए उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल है। अगर आपको लगता है कि आपको कम पेट्रोल मिला है, तो आपके पास इसे पता करने के दो रास्ते हैं। पहला तो ये कि आप टंकी से पेट्रोल निकालकर उसे माप लें, नहीं तो पेट्रोल पंप वाले को लीटर की माप करने वाला मग लाने के लिए कहें। हालांकि, पहले तरीके से तो यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन दूसरे तरीके से पेट्रोल पंप वालों की चालाकी पकड़ी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा
पेट्रोल चोरी करने की एक और तरकीब है जिसपर किसी का ध्यान तो जाता ही नहीं है। वह है मीटर जंपिंग। आपने अगर गौर किया होगा कि पेट्रोल भरवाते समय मीटर 0 से 1, 2, 3... इस तरह आगे बढ़ता है। इस बीच मिलीलीटर का मीटर तेजी से घूमता है, जबकि लीटर का मीटर धीरे चलता है। यह स्वाभाविक है, लेकिन अगर मीटर पर लीटर का डिजिट 1 के बाद सीधे 2.5 या 3 पर पहुंच जाए तो समझ जाएं कि झोल है। इसी तरकीब को मीटर जंपिंग कहते हैं। आपको पेट्रोल भरवाते समय डिजिट के बीच 1 से 1.5 लीटर का गैप दिखेगा। यह चोरी तब पकड़ी जा सकती है जब आप 5-10 लीटर पेट्रोल ले रहे हों और मीटर में लगातार गैप दिखे।
अब अगर मशीन के अंदर कोई गड़बड़ी है तो ग्राहक के लिए उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल है। अगर आपको लगता है कि आपको कम पेट्रोल मिला है, तो आपके पास इसे पता करने के दो रास्ते हैं। पहला तो ये कि आप टंकी से पेट्रोल निकालकर उसे माप लें, नहीं तो पेट्रोल पंप वाले को लीटर की माप करने वाला मग लाने के लिए कहें। हालांकि, पहले तरीके से तो यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन दूसरे तरीके से पेट्रोल पंप वालों की चालाकी पकड़ी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा
पेट्रोल चोरी करने की एक और तरकीब है जिसपर किसी का ध्यान तो जाता ही नहीं है। वह है मीटर जंपिंग। आपने अगर गौर किया होगा कि पेट्रोल भरवाते समय मीटर 0 से 1, 2, 3... इस तरह आगे बढ़ता है। इस बीच मिलीलीटर का मीटर तेजी से घूमता है, जबकि लीटर का मीटर धीरे चलता है। यह स्वाभाविक है, लेकिन अगर मीटर पर लीटर का डिजिट 1 के बाद सीधे 2.5 या 3 पर पहुंच जाए तो समझ जाएं कि झोल है। इसी तरकीब को मीटर जंपिंग कहते हैं। आपको पेट्रोल भरवाते समय डिजिट के बीच 1 से 1.5 लीटर का गैप दिखेगा। यह चोरी तब पकड़ी जा सकती है जब आप 5-10 लीटर पेट्रोल ले रहे हों और मीटर में लगातार गैप दिखे।

नोजल की ट्रिक से चोरी
- फोटो : Adobe Stock
नोजल पर भी रखें नजर
पेट्रोल पंप पर ग्राहक के साथ एक और तरह से धोखा होता है। वह है नोजल को बार-बार दबाते रहना। नोजल को एक बार दबाकर छोड़ देने पर पेट्रोल अपने आप भरने लगता है और मशीन पर डाले गए अमाउंट का पेट्रोल जाने पर अपने आप बंद हो जाता है। नोजल को बार-बार दबाने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा करने पर पाइप में पेट्रोल का फ्लो कम हो जाता है और लेकिन मीटर चलता रहता है। अगर पेट्रोल देने वाला ऐसा करे तो यह पेट्रोल चोरी करने की ट्रिक हो सकती है। अगर आप भी पेट्रोल लेने जाएं और पेट्रोल पंप वाले इनमें से कोई भी चालाकी करते दिखें तो इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर करें।
पेट्रोल पंप पर ग्राहक के साथ एक और तरह से धोखा होता है। वह है नोजल को बार-बार दबाते रहना। नोजल को एक बार दबाकर छोड़ देने पर पेट्रोल अपने आप भरने लगता है और मशीन पर डाले गए अमाउंट का पेट्रोल जाने पर अपने आप बंद हो जाता है। नोजल को बार-बार दबाने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा करने पर पाइप में पेट्रोल का फ्लो कम हो जाता है और लेकिन मीटर चलता रहता है। अगर पेट्रोल देने वाला ऐसा करे तो यह पेट्रोल चोरी करने की ट्रिक हो सकती है। अगर आप भी पेट्रोल लेने जाएं और पेट्रोल पंप वाले इनमें से कोई भी चालाकी करते दिखें तो इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर करें।