सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Punjab Records 48% Drop in Road Accident Deaths Since Feb 2025: CM Bhagwant Mann

Road Fatalities: पंजाब में सड़क हादसों में बड़ी गिरावट, फरवरी 2025 से अब तक मौतों में आई 48 प्रतिशत की कमी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 28 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि फरवरी 2025 में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के लॉन्च होने के बाद से पंजाब में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 48 प्रतिशत की कमी आई है।

Punjab Records 48% Drop in Road Accident Deaths Since Feb 2025: CM Bhagwant Mann
क्षतिग्रस्त कार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में फरवरी 2025 के बाद से 48 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका श्रेय राज्य सरकार की विशेष पहल 'सड़क सुरक्षा फोर्स' (SSF) (एसएसएफ) को दिया है। जिसे सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
Trending Videos


शीघ्र इलाज और बेहतर ट्रॉमा रिस्पॉन्स से बदली तस्वीर
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब कभी सड़क हादसों में मौतों के मामले में देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल था, लेकिन अब स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। हादसों के बाद घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाना, बेहतर ट्रॉमा केयर और दुर्घटना संभावित इलाकों में केंद्रित पेट्रोलिंग ने इस गिरावट में अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - EV Fire: वायरल ईवी आग की घटना के बाद EV मालिकों के लिए जरूरी गाइड, आग लगने से कैसे रखें अपनी गाड़ी सुरक्षित

Punjab Records 48% Drop in Road Accident Deaths Since Feb 2025: CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान - फोटो : X @BhagwantMann
'किलर रोड' से सुरक्षित मार्ग बना पटियाला-सिरहिंद रोड
भगवंत मान ने पटियाला-सिरहिंद रोड का उदाहरण देते हुए कहा कि जो सड़क कभी 'किलर रोड' के नाम से बदनाम थी, वहां अब हालात काफी सुधर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी अहम कारण रहा है। राज्य में करीब 43,000 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन से भी हादसों में कमी आई है।

SSF की तैनाती और आधुनिक संसाधन
मुख्यमंत्री के मुताबिक, सड़क सुरक्षा फोर्स में 1,597 विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान शामिल हैं, जिन्हें 144 आधुनिक वाहनों से लैस किया गया है। यह फोर्स राज्य के 4,200 किलोमीटर संवेदनशील हाईवे हिस्सों पर तैनात है। एसएसएफ न सिर्फ दुर्घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देती है, बल्कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने और घायलों की मदद, यहां तक कि उनके सामान की सुरक्षा का भी काम करती है।

यह भी पढ़ें - BYD Seal Recall: भारत में बीवाईडी सील ईवी की सभी कारों को वापस मंगाया गया, यह संभावित खामी बनी वजह

अन्य राज्यों के लिए बना मॉडल
भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब का यह रोड सेफ्टी मॉडल अब अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल बन रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्य इस व्यवस्था को अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं।

नीति और जमीन पर अमल का फर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सड़क सुरक्षा पर चर्चा की है। वहीं पंजाब सरकार ने इसे जमीन पर उतारकर एक व्यावहारिक ढांचा खड़ा किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज किया। जबकि लगातार और ठोस हस्तक्षेप से ही हादसों में मौतों को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - India-EU FTA: टैरिफ कटौती से बाजार तक पहुंच, जानें टू-व्हीलर सेक्टर को कैसे फायदा देगा भारत-ईयू व्यापार समझौता

Punjab Records 48% Drop in Road Accident Deaths Since Feb 2025: CM Bhagwant Mann
Road Accident - फोटो : Amar Ujala
नतीजा
पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन और सुनियोजित हस्तक्षेप से सड़क हादसों में मौतों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। यह दिखाता है कि अगर नीति, संसाधन और अमल एक साथ हों, तो सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर भी ठोस नतीजे हासिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Car Parking: पेड़ों के नीचे कार पार्क करने के छुपे हुए खतरे, जो आपको जरूर जानने चाहिए 

यह भी पढ़ें - Car Driving Mistakes: कहीं आपकी ड्राइविंग आदतों के कारण तो नहीं घिस रहे कार ब्रेक? जानिए बचाव का सही तरीका


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed