{"_id":"634fa131b2d0547e0e49b7d4","slug":"rolls-royce-introduced-the-first-electric-car-spectre-know-about-range-and-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rolls Royce EV: रोल्स रॉयस ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, ताकतवर मोटर के साथ मिलेगी इतनी ज्यादा रेंज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Rolls Royce EV: रोल्स रॉयस ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, ताकतवर मोटर के साथ मिलेगी इतनी ज्यादा रेंज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 19 Oct 2022 12:51 PM IST
सार
दुनियाभर के खास लोगों के लिए लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने भी अब इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार में क्या खासियत है, आइए जानते हैं।
विज्ञापन
रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : rolls royce
ब्रिटेन की लग्जरी कार मेकर रोल्स रॉयस भी अब इलेक्ट्रिक तकनीक की ओर बढ़ रही है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक लग्जरी कार स्पेक्टर से पर्दा हटा दिया है। खास बात ये है कि अभी तक पारंपरिक ईंधन वाली कारी बनाने वाली कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सार्वजनिक किया है। इस खबर में हम आपको इसकी खूबियों की जानकारी दे रहे हैं।
Trending Videos
कैसी है कार
रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : rolls royce
दुनियाभर के खास लोगों की पसंद रोल्स रॉयस अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है। कंपनी की ओर से स्पेक्टर नाम की पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया गया है। यह कार फैंटम कूपे मॉडल पर आधारित है। जबकि इसका लुक स्पेक्टर ब्रॉन्ड के ऑल-एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम पर डेवलप किया गया है।
यह भी पढ़ें - Flying Car In India: भारत में कब आएगी फ्लाइंग कार, कितनी सफल होगी और क्या होंगे फायदे-नुकसान जानें सबकुछ
यह भी पढ़ें - Flying Car In India: भारत में कब आएगी फ्लाइंग कार, कितनी सफल होगी और क्या होंगे फायदे-नुकसान जानें सबकुछ
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हैं फीचर्स
रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : rolls royce
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल दी है। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट हैडलैंप डिजाइन, हैडलैंप क्लस्टर, हाई माउंटेड अल्ट्रा स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ 23 इंच के पहिए दिए हैं। दो दरवाजों के साथ मिलने वाली इस इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल कार को बनाने में एयरोडाइनैमिक्स का भी ख्याल रखा गया है।
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : rolls royce
कैसी है बैटरी और मोटर
लग्जरी के साथ ही इसमें बैटरी का भी ध्यान रखा गया है। इसकी टेस्टिंग आखिरी चरणों में है लेकिन इसे करीब 25 लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया जा चुका है। कंपनी की ओर से अभी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लगी मोटर से कार को 585 बीएचपी और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्ज के बाद इस कार को 520 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने के लिए इस कार को सिर्फ 4.5 सेकेंड का ही समय लगता है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
लग्जरी के साथ ही इसमें बैटरी का भी ध्यान रखा गया है। इसकी टेस्टिंग आखिरी चरणों में है लेकिन इसे करीब 25 लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया जा चुका है। कंपनी की ओर से अभी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लगी मोटर से कार को 585 बीएचपी और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्ज के बाद इस कार को 520 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने के लिए इस कार को सिर्फ 4.5 सेकेंड का ही समय लगता है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन
कब होगी लॉन्च
रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : rolls royce
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी