भारतीय बाजार में कुछ समय से एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा मांग है। लेकिन इस बीच सेडान कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि सितंबर 2023 के दौरान देशभर में किस कंपनी की किस सेडान कार की कितनी बिक्री हुई है।
{"_id":"65277c69219a5c320c0b5667","slug":"sale-details-of-sedan-cars-in-september-2023-know-which-cars-were-included-in-the-top-5-2023-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sedan Car Sales: सितंबर 2023 में कैसी रही सेडान कारों की बिक्री, जानें टॉप-5 में कौन सी कारें हुईं शामिल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Sedan Car Sales: सितंबर 2023 में कैसी रही सेडान कारों की बिक्री, जानें टॉप-5 में कौन सी कारें हुईं शामिल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 12 Oct 2023 10:28 AM IST
सार
भारतीय बाजार में एसयूवी और हैचबैक के साथ सेडान कारों की भी बिक्री की जाती है। सितंबर 2023 में किस सेडान कार की बिक्री कितनी हुई। टॉप-5 में कौन सी कारें शामिल हुईं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
मारुति डिजायर
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
मारुति डिजायर
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर डिजायर को ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सितंबर 2023 के दौरान इस सेडान कार की कुल 13880 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल सितंबर में इसकी 9601 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर डिजायर को ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सितंबर 2023 के दौरान इस सेडान कार की कुल 13880 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल सितंबर में इसकी 9601 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
विज्ञापन
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : hyundai india
ह्यूंदै ऑरा
ह्यूंदै की ओर से ऑरा को भी कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर लाया जाता है। इस लिस्ट में यह कार दूसरे नंबर पर रही। बीते महीने में इसकी कुल 3900 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार की कुल बिक्री 4239 यूनिट्स रही थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी हुई है।
यह भी पढ़ें - EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट
ह्यूंदै की ओर से ऑरा को भी कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर लाया जाता है। इस लिस्ट में यह कार दूसरे नंबर पर रही। बीते महीने में इसकी कुल 3900 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार की कुल बिक्री 4239 यूनिट्स रही थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी हुई है।
यह भी पढ़ें - EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट
For Reference Only
- फोटो : hyundai india
ह्यूंदै वर्ना
बीते महीने सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में तीसरा नंबर वर्ना का रहा। इस कार की सितंबर 2023 के दौरान कुल 2610 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसकी कुल बिक्री 1654 यूनिट्स थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
बीते महीने सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में तीसरा नंबर वर्ना का रहा। इस कार की सितंबर 2023 के दौरान कुल 2610 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसकी कुल बिक्री 1654 यूनिट्स थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
विज्ञापन
होंडा अमेज
- फोटो : honda cars
होंडा अमेज
होंडा की ओर से अमेज इस लिस्ट में अगले नंबर पर रही। बीते महीने में इस कार की कुल 2577 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसकी कुल 4082 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 37 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
होंडा की ओर से अमेज इस लिस्ट में अगले नंबर पर रही। बीते महीने में इस कार की कुल 2577 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसकी कुल 4082 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 37 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ