{"_id":"67d16e3bea2bd755910e2f1f","slug":"simple-energy-launches-new-simple-ones-electric-scooter-know-price-range-features-specifications-details-2025-03-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Simple OneS: सिंपल एनर्जी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च, जानें रेंज और कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Simple OneS: सिंपल एनर्जी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च, जानें रेंज और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 12 Mar 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Simple Energy (सिंपल एनर्जी) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple OneS (सिंपल वन एस) लॉन्च कर दिया है। OneS स्कूटर Dot One (डॉट वन) मॉडल की जगह लेगा और सिंगल चार्ज पर 181 किमी की IDC सर्टिफाइड रेंज देने का दावा करता है।

Simple OneS Electric Scooter
- फोटो : Simple Energy

Trending Videos
विस्तार
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Simple Energy (सिंपल एनर्जी) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple OneS (सिंपल वन एस) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये से कम तय की है। यह अब तक कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर है। इस नए मॉडल की लॉन्चिंग Simple One Gen 1.5 (सिंपल वन जेन 1.5) के अपग्रेडेड वर्जन के आने के कुछ हफ्तों बाद की गई है। OneS स्कूटर Dot One (डॉट वन) मॉडल की जगह लेगा और सिंगल चार्ज पर 181 किमी की IDC सर्टिफाइड रेंज देने का दावा करता है।
यह भी पढ़ें - 2025 KTM 390 Duke: 2025 केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, मिला क्रूज कंट्रोल का फीचर, जानें कीमत
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - 2025 KTM 390 Duke: 2025 केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, मिला क्रूज कंट्रोल का फीचर, जानें कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार स्पीड
नया Simple OneS अपने पुराने Dot One मॉडल की तुलना में कई मामले में ज्यादा बेहतर है। इस स्कूटर में सोनिक मोड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ने की क्षमता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। स्कूटर में 8.5 kW (11.3 bhp) का PMS मोटर और 3.7 kWh की फिक्स बैटरी दी गई है। हालांकि, सिंपल वन के फ्लैगशिप मॉडल में रिमूवेबल बैटरी पैक आता है, जिससे इसकी रेंज 248 किमी तक बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda CB350RS: 2025 होंडा CB350RS नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नया Simple OneS अपने पुराने Dot One मॉडल की तुलना में कई मामले में ज्यादा बेहतर है। इस स्कूटर में सोनिक मोड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ने की क्षमता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। स्कूटर में 8.5 kW (11.3 bhp) का PMS मोटर और 3.7 kWh की फिक्स बैटरी दी गई है। हालांकि, सिंपल वन के फ्लैगशिप मॉडल में रिमूवेबल बैटरी पैक आता है, जिससे इसकी रेंज 248 किमी तक बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda CB350RS: 2025 होंडा CB350RS नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
शानदार डिजाइन और चार कलर ऑप्शंस
OneS स्कूटर में 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जिससे सामान रखने की पर्याप्त जगह मिलती है। इसकी सीट की ऊंचाई 770 मिमी है, जो सभी तरह के राइडर्स के लिए आरामदायक होगी। यह स्कूटर चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स - इको, राइड, डैश और सोनिक के साथ आता है। नया वनएस चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है - ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू और नम्मा रेड।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
OneS स्कूटर में 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जिससे सामान रखने की पर्याप्त जगह मिलती है। इसकी सीट की ऊंचाई 770 मिमी है, जो सभी तरह के राइडर्स के लिए आरामदायक होगी। यह स्कूटर चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स - इको, राइड, डैश और सोनिक के साथ आता है। नया वनएस चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है - ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू और नम्मा रेड।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
OneS में एडवांस फीचर्स
इस स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले आता है, जो 5जी-इनेबल्ड e-SIM (इलेक्ट्रॉनिक सिम) से लैस है। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल थीम्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट, फाइंड माय व्हीकल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएम) और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें नया पार्क असिस्ट फंक्शन भी जोड़ा गया है, जिससे वाहन को आगे और पीछे आसानी से मूव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - 2025 BYD Atto 3 and Seal: नई 2025 बीवाईडी एट्टो 3 और सील भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
इस स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले आता है, जो 5जी-इनेबल्ड e-SIM (इलेक्ट्रॉनिक सिम) से लैस है। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल थीम्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट, फाइंड माय व्हीकल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएम) और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें नया पार्क असिस्ट फंक्शन भी जोड़ा गया है, जिससे वाहन को आगे और पीछे आसानी से मूव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - 2025 BYD Atto 3 and Seal: नई 2025 बीवाईडी एट्टो 3 और सील भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
15 शहरों में मिलेगी
Simple OneS स्कूटर को फिलहाल 15 शोरूम के जरिए बेचा जाएगा, जो बंगलूरू, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, कोच्चि और मैंगलोर में स्थित हैं। कंपनी जल्द ही पूरे देश में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है और अगले साल तक 23 राज्यों में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर्स खोलने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला पर हमलों को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, टेस्ला शोरूम पर हमले को बताया घरेलू आतंकवाद
Simple OneS स्कूटर को फिलहाल 15 शोरूम के जरिए बेचा जाएगा, जो बंगलूरू, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, कोच्चि और मैंगलोर में स्थित हैं। कंपनी जल्द ही पूरे देश में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है और अगले साल तक 23 राज्यों में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर्स खोलने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला पर हमलों को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, टेस्ला शोरूम पर हमले को बताया घरेलू आतंकवाद
होसुर प्लांट में होगा प्रोडक्शन
सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तमिलनाडु के होसुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार कर रही है। जहां हर साल 1.5 लाख वाहनों का उत्पादन किया जा सकता है। कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है और OneS को बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Luxury Electric Vehicles: महाराष्ट्र में लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां अप्रैल 2025 से होंगी महंगी, जानें पूरी डिटेल्स
सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तमिलनाडु के होसुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार कर रही है। जहां हर साल 1.5 लाख वाहनों का उत्पादन किया जा सकता है। कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है और OneS को बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Luxury Electric Vehicles: महाराष्ट्र में लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां अप्रैल 2025 से होंगी महंगी, जानें पूरी डिटेल्स
कंपनी की उम्मीदें
लॉन्च के मौके पर सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ, सुहास राजकुमार ने कहा, "हम मानते हैं कि इनोवेशन एक सफर है, कोई मंजिल नहीं। इसलिए हमें Simple OneS लॉन्च करके बेहद खुशी हो रही है, जो अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन रेंज देता है। हमारा फोकस हमेशा नई तकनीक को आगे बढ़ाने और बेहतर समाधान देने पर रहा है। OneS के साथ, हम प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी को ज्यादा किफायती बना रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बेहतरीन और बिना किसी परेशानी वाली राइडिंग एक्सपीरियंस मिले।"
लॉन्च के मौके पर सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ, सुहास राजकुमार ने कहा, "हम मानते हैं कि इनोवेशन एक सफर है, कोई मंजिल नहीं। इसलिए हमें Simple OneS लॉन्च करके बेहद खुशी हो रही है, जो अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन रेंज देता है। हमारा फोकस हमेशा नई तकनीक को आगे बढ़ाने और बेहतर समाधान देने पर रहा है। OneS के साथ, हम प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी को ज्यादा किफायती बना रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बेहतरीन और बिना किसी परेशानी वाली राइडिंग एक्सपीरियंस मिले।"