साल 2023 में मारुति से लेकर टाटा और टोयोटा भी सीएनजी ईंधन वाली कारों को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि कंपनियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कुछ मौजूदा कारों के सीएनजी वैरिएंट्स को पेश किया जा सकता है। हम इस खबर में आपको ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी दे रहे हैं।
{"_id":"63b3d315bbafe9449e0a9b8d","slug":"these-cars-will-come-in-cng-in-year-2023-maruti-brezza-ciaz-grand-vitara-tata-altroz-toyota-urben-cruiser-hyry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CNG Cars In 2023: इस साल सीएनजी अवतार में आएंगी ये कारें, मारुति टाटा और टोयोटा की कारें हैं शामिल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CNG Cars In 2023: इस साल सीएनजी अवतार में आएंगी ये कारें, मारुति टाटा और टोयोटा की कारें हैं शामिल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 03 Jan 2023 12:40 PM IST
सार
साल 2023 में कार कंपनियों की ओर से कई मौजूदा कारों के सीएनजी वैरिएंट्स को भी बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि कंपनियों की ओर से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कौन सी कारें हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
मारुति सुजुकी
मारुति ब्रेजा
- फोटो : maruti suzuki
मारुति की ओर से इस साल तीन प्रमुख कारों का सीएनजी वैरिएंट लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और सियाज का सीएनजी वैरिएंट कंपनी ला सकती है। तीनों ही कारों में कंपनी की ओर से 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएनजी वैरिएंट की कारों की एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले 70 से 80 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
विज्ञापन
विज्ञापन
टोयोटा
Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भी इस साल में अर्बन क्रूजर हाईराइडर का सीएनजी वैरिएंट लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी मिलती है। कंपनी ने अर्बन कूजर हाईराइडर की प्राइज लिस्ट में इसकी जानकारी दी हुई है। लेकिन अभी इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएनजी वैरिएंट वाली हाईराइडर के लिए कंपनी की ओर से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वैरिएंट वाली हाईराइडर की एक्स शोरूम कीमत करीब 80 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
टाटा
टाटा नेक्सन
- फोटो : tata motors
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से भी इस साल कुछ कारों का सीएनजी वर्जन लाया जा सकता है। कंपनी की सीएनजी कारों के पोर्टफोलियो में दो प्रमुख कारों के सीएनजी वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। इनमें अल्ट्रोज और नेक्सन शामिल हैं। इन कारों में सीएनजी का विकल्प देकर कंपनी प्रीमियम हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी चुनौती को और कड़ा करना चाहती है। पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले सीएनजी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 90 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
विज्ञापन
ह्यूंदै
हुंडई वेन्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै की ओर से भी इस साल दो कारों को सीएनजी के साथ बाजार में लाया जा सकता है। इन कारों में आई-20 और वेन्यू जैसी एसयूवी शामिल है। आई-20 का सीएनजी वर्जन लाने के साथ ही कंपनी बाजार में प्रीमियम हैचबैक कारों के बीच प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का सीएनजी अवतार लाकर कंपनी टाटा, मारुति जैसी कंपनियों को टक्कर देगी। जानकारी के मुताबिक दोनों कारों के सीएनजी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल के मुकाबले 70 हजार से एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका