सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   these common habits that will destroy car engine know the full details

Car Engine Tips: इन पांच बातों को नजरअंदाज करने से खराब हो जाएगा कार इंजन, फौरन जान लीजिए डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sat, 05 Oct 2024 06:54 PM IST
विज्ञापन
सार

कार के इंजन के साथ अगर ये पांच गलतियां की जाए तो इंजन में जल्द ही बड़ी खराबी आ जाती है। कई मामलों में इंजन पूरी तरह से बेकार हो जाता है। ऐसे में जानिए आपको किन आदतों से बचना है, ताकि इंजन सही रहे। 

these common habits that will destroy car engine know the full details
Car Engine Tips - फोटो : FREEPIK
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कार के इंजन को कार का दिल भी कहा जाता है। ऐसे में अगर इंजन में जरा सी भी दिक्कत आ जाए तो फिर कार सही ढंग से काम नहीं करती है। अक्सर लोग कार के बाहरी लुक और इंटीरियर पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, ताकि उसमें कोई परेशानी न हो। मगर बहुत सारे लोग इंजन को नजरअंदाज कर देते हैं। इस वजह से इंजन की छोटी सी खराबी काफी बढ़ बन जाती है और फिर इंजन में आई खराबी को ठीक करने के लिए मोटा खर्च करना पड़ता है। काफी लोग आमतौर पर कुछ सामान्य गलतियां करते हैं, जिस वजह से इंजन खराब हो जाता है। 

Trending Videos

इंजन ऑयल और एयर फिल्टर

कार के इंजन में कई सारी चीजों का सही ढंग से ख्याल रखना जरूरी होता है। इनमें इंजन ऑयल और एयर फिल्टर मुख्य होते हैं। अगर इंजन ऑयल में काफी गंदगी जमा हो गई है तो फिर इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलना जरूरी है, ताकि इंजन पर कोई असर न हो। इसके साथ ही एयर फिल्टर भी लंबे समय तक इस्तेमाल करने से गंदा हो जाता है, ऐसे में इसे सही समय पर साफ करना और जरूरी होने पर बदलना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे इंजन की क्षमता कम हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ओवरहीटिंग को नजरअंदाज करना

अगर कार में ओवरहीटिंग की शिकायत आने लगी है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा होने पर इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इंजन में ओवरहीटिंग की वजह से इंजन के कई नाजुक पार्ट्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिस वजह से इंजन में बड़ी दिक्कत और कई बार इंजन खराब ही हो जाता है।

कार स्टार्ट करने में गलती

काफी लोग कार स्टार्ट करने में एक बड़ी गलती करते हैं। जी हां, आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कार का इंजन स्टार्ट होता है तो कार के जरूरी पार्ट्स तक इंजन ऑयल पहुंचने में कुछ मिनट का समय लगता है। मगर कुछ लोग कार स्टार्ट करते ही गाड़ी चलाने लगते हैं, इस वजह से कार इंजन पर बुरा असर पड़ता है।  

कार सर्विस को नजरअंदाज करना

अगर आप कार की जरूरी सर्विस को नजरअंदाज कर देते हैं तो भी इंजन पर बुरा असर पड़ता है। जी हां, काफी लोग कार की सर्विस बहुत देर से करवाते हैं, इस वजह से कोई छोटी सी परेशानी इंजन में बड़ी दिक्कत पैदा कर देती है। ऐसे में कभी भी कार की सर्विस में देरी नहीं करनी चाहिए, वरना इंजन समेत किसी अन्य जगह पर मौजूद परेशानी इंजन पर अपना दुष्प्रभाव डालती है। 

क्लच राइडिंग करना

काफी कार चालक सिर्फ पैर को लगातार क्लच पर रखते हैं, इस वजह से क्लच पर ज्यादा औऱ बुरा असर पड़ता है। क्लच पर पैर रखकर कार चलाने से क्लच पैडल जल्दी खराब हो जाती है। क्लच पैडल में खराबी होने पर इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसा अगर आप लंबे समय करते हैं तो इससे कार की फ्यूल एफिशियंसी कम हो जाती है। साथ ही क्लच परफॉर्मेंस में कमी देखने को मिलती है। इसका परिणाम यह होता है कि इंजन अपनी क्षमता खो देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed