देश में सड़क हादसों में कमी की कोशिश के तहत वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को कारों और एसयूवी में दिया जा रहा है। हम इस खबर में आपको ऐसी पांच कार और एसयूवी की जानकारी दे रहे हैं। जिनमें कंपनियों की ओर से एडीएएस फीचर को दिया जाता है।
{"_id":"64f6b6ca6cad6102ca0c6918","slug":"these-five-cars-and-suvs-come-with-adas-safety-feature-know-what-is-the-benefit-2023-09-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adas Cars And Suv: एडीएएस सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये पांच कारें और एसयूवी, जानें क्या होता है फायदा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Adas Cars And Suv: एडीएएस सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये पांच कारें और एसयूवी, जानें क्या होता है फायदा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 06 Sep 2023 01:22 PM IST
सार
ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए काम किया जा रहा है। कारों और एसयूवी में एडीएएस फीचर को दिया जा रहा है। किन कारों में यह फीचर मिलता है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
ADAS क्यों है जरुरी
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
Hyundai Venue N Line
- फोटो : Hyundai
क्या है फायदा
वाहन निर्माताओं की ओर से कारों और एसयूवी को लगातार सुरक्षित बनाने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इन फीचर्स में से एक फीचर एडीएएस का है। इस फीचर के कारण वाहन को चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
वाहन निर्माताओं की ओर से कारों और एसयूवी को लगातार सुरक्षित बनाने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इन फीचर्स में से एक फीचर एडीएएस का है। इस फीचर के कारण वाहन को चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै वेन्यू में हाल में ही सेफ्टी फीचर के तौर पर एडीएएस को जोड़ा गया है। सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू इकलौती एसयूवी है, जिसमें इस फीचर को ऑफर किया जाता है। इसके एसएक्स ऑप्शनल वैरिएंट में एडीएएस को ऑफर किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें लेवल-1 का एडीएएस फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
ह्यूंदै वेन्यू में हाल में ही सेफ्टी फीचर के तौर पर एडीएएस को जोड़ा गया है। सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू इकलौती एसयूवी है, जिसमें इस फीचर को ऑफर किया जाता है। इसके एसएक्स ऑप्शनल वैरिएंट में एडीएएस को ऑफर किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें लेवल-1 का एडीएएस फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : kia
किआ सेल्टॉस
किआ की ओर से जुलाई में सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वैरिएंट बाजार में लॉन्च किया गया है। फेसलिफ्ट सेल्टॉस में कंपनी की ओर से एडीएएस फीचर को भी जोड़ा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस काफी किफायती एसयूवी है, जिसमें यह फीचर दिया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में लेवल-2 का एडीएएस फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
किआ की ओर से जुलाई में सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वैरिएंट बाजार में लॉन्च किया गया है। फेसलिफ्ट सेल्टॉस में कंपनी की ओर से एडीएएस फीचर को भी जोड़ा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस काफी किफायती एसयूवी है, जिसमें यह फीचर दिया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में लेवल-2 का एडीएएस फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
विज्ञापन
f
- फोटो : honda cars
होंडा सिटी
होंडा की ओर से सिटी कार में भी एडीएएस फीचर को दिया जाता है। कंपनी की ओर से इसे होंडा सेंसिंग नाम दिया जाता है। इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
होंडा की ओर से सिटी कार में भी एडीएएस फीचर को दिया जाता है। कंपनी की ओर से इसे होंडा सेंसिंग नाम दिया जाता है। इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?