सब्सक्राइब करें

Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Fri, 04 Nov 2022 03:47 PM IST
सार

भारत में कई ऐसी जगहों पर एडवेंचर पसंद करने जाना पसंद करते हैं, जहां पर सामान्य कार नहीं जा सकती। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है लेकिन ऑफ रोड वाली एसयूवी को खरीदना चाहते हैं। तो इनमें से किसी एक विकल्प को आप चुन सकते हैं।  

विज्ञापन
These seven off-road SUVs can be driven on all types of roads, the price is also less than Rs 30 lakh
इजूजू एसयूवी - फोटो : isuzu india

हर तरह के मौसम, हर तरह के रास्ते पर चलने में सक्षम कुछ कारों को लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसी कारों को एसयूवी कहा जाता है और इनमें ऐसी खूबियां होती हैं जिनकी बदौलत इन्हें किसी भी रास्ते पर आसानी से चलाया जा सकता है। आमतौर पर ऐसी खासियत वाली एसयूवी की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन इस खबर में हम ऐसी सात एसयूवी की जानकारी दे रहे हैं। जो ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन एसयूवी तो हैं ही साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

Trending Videos

महिंद्रा थार

These seven off-road SUVs can be driven on all types of roads, the price is also less than Rs 30 lakh
महिंद्रा थार - फोटो : Mahindra
ऑफ रोडिंग के साथ ही एडवेंचर के लिए महिंद्रा की एसयूवी थार युवाओं को काफी पसंद आती है। इसमें 2184 सीसी का एमहॉक डीजल और 1997 सीसी का एम स्टालिन पेट्रोल इंजन मिलता है। दोनों ही इंजन के साथ एसयूवी को काफी ज्यादा ताकत मिलती है। इन इंजन को छह स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें 4X4 के लिए मैनुअल शिफ्ट पार्ट टाइम फोर व्हील ड्राइव के साथ हाई और लो री-डक्शन गियर मिलता है। एसयूवी में दो वैरिएंट का ऑप्शन मिलता है जिनमें 16 और 18 इंच के ऑल टेरेन टायर दिए जाते हैं। महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें - Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क
विज्ञापन
विज्ञापन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

These seven off-road SUVs can be driven on all types of roads, the price is also less than Rs 30 lakh
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन - फोटो : Mahindra
महिंद्रा ने इसी साल स्कॉर्पियो को नए अवतार में पेश किया था। स्कॉर्पियो एन में भी कंपनी की ओर से फोर व्हील ड्राइव फीचर दिया गया है। इस एसयूवी में तीन टैरेन के लिए मोड दिए गए हैं जिनके साथ इसे सामान्य सड़क, बर्फ, रेत और कीचड़ जैसी जगहों पर आसानी से चलाया जा सकता है। एसयूवी का मोस्ट एडवांस शिफ्ट ऑन फ्लाई फोर व्हील ड्राइव सिस्टम इसे बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी में से एक बना देता है। इसी के साथ इस एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स, बड़ा और दमदार इंजन भी दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी

फोर्स गुरखा

These seven off-road SUVs can be driven on all types of roads, the price is also less than Rs 30 lakh
फोर्स गुरखा एसयूवी - फोटो : forcegurkha
ऑफ रोड की खूबियां रखने वाली फोर्स की गुरखा भी बेहतरीन एसयूवी है। एडवेंचर को पसंद करने वालों की लिस्ट में ये एसयूवी हमेशा टॉप पर रहती है। इसमें ऑफ रोडिंग के लिए 4X4 हाई और 4X4 लो लीवर मिलता है। यह अपने सेगमेंट की इकलौती एसयूवी है जिसके दोनों एक्सल पर यांत्रिक रूप से सक्रिय डिफरेंशियल लॉक हैं। एयर इनटेक स्नॉर्कल के कारण इस एसयूवी को 700 एमएम गहरे पानी में भी आसानी से चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस 4x4x4 एसयूवी में मैक्सिमम ग्रेडिएंट लेने के लिए 35 डिग्री की बेजोड़ ग्रेडिबिलिटी है। इस एसयूवी में मर्सिडीज से लिया गया 2.6 लीटर का कॉमन रेल इंजन है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.75 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन

मारुति ग्रैंड विटारा

These seven off-road SUVs can be driven on all types of roads, the price is also less than Rs 30 lakh
ग्रैंड विटारा - फोटो : maruti suzuki
देश की सबसे सस्ती कार बनाने वाली मारुति ऑफ रोडिंग के लिए भी एसयूवी बनाती है। कंपनी की ग्रैंड विटारा एकदम नई एसयूवी है जिसे किसी भी तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। इसमें ऑल ग्रिप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। ऑल व्हील ड्राइव वाली ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें - High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed