{"_id":"651cea7b9c36b09abf0f7588","slug":"these-three-bikes-are-ready-to-be-launched-in-october-with-engines-larger-than-400-cc-2023-10-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bike Launch: 400 सीसी से बड़े इंजन के साथ अक्तूबर में लॉन्च होने को तैयार यह तीन बाइक्स, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Launch: 400 सीसी से बड़े इंजन के साथ अक्तूबर में लॉन्च होने को तैयार यह तीन बाइक्स, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 04 Oct 2023 10:25 AM IST
सार
भारतीय बाजार में अक्तूबर 2023 में तीन नई बाइक्स को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 400 और इससे ऊपर के सेगमेंट में कौन सी बाइक्स आ सकती हैं। आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कई नई ताकतवर बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से 400 सीसी और इससे ज्यादा क्षमता की बाइक्स को इस महीने में भारतीय बाजार में पेश और लॉन्च किया जा सकता है।
Trending Videos
2 of 4
रॉयल एनफील्ड हिमालयन
- फोटो : royal enfield
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 452 को अक्तूबर 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में कंपनी की ओर से 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 40 बीएचपी की ताकत मिल सकती है। इसके साथ ही बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल सकते हैं। बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल एबीएस भी दिया जा सकता है।
ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स
ट्रॉयम्फ की ओर से भी 400 सीसी सेगमेंट में नई बाइक स्क्रैम्बर 400 एक्स को भी इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में कई पार्ट्स स्पीड 400 की तरह हो सकते हैं। जिसके साथ कुछ बड़े बदलाव करके बाइक को अलग पहचान दी जा सकती है। इसमें भी स्पीड400 का 398 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 40 बीएचपी और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
अप्रीलिया 457 आरएस
अप्रीलिया की ओर से भारतीय बाजार में अक्तूबर महीने में आरएस 457 को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले भारतीय मोटो जीपी के दौरान भी इस बाइक को देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 457 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया है। जिससे बाइक को 47 बीएचपी की पावर मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।