मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में जल्द ही तीन नई बाइक्स को लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स में कंपनियों की ओर से ट्विन सिलेंडर इंजन दिए जा सकते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस बाइक को लाया जा सकता है।
Twin Cylinder Engine Bikes: भारत में जल्द लॉन्च होंगी तीन दमदार बाइक्स, मिलेगा ट्विन सिलेंडर इंजन
भारतीय बाजार में जल्द ही तीन नई बाइक्स को लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स में ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये कौन सी बाइक्स हो सकती हैं। आइए जानते हैं।
एमटी-03
यामाहा की ओर से एमटी-03 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लाया जा सकता है। इस बाइक में कंपनी की ओर से 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 42 बीएचपी और 29.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, छह स्पीड गियरबॉक्स, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
अप्रिलिया आरएस440
अप्रिलिया की ओर से भी आरएस 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसमें भी एलईडी लाइट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, क्लिप ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 440 सीसी इंजन से करीब 48 बीएचपी की पावर मिलेगी। इस इंजन को भी ट्विन सिलेंडर इंजन के तौर पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bike Tips: समझदारी से करें बाइक के इस खास स्विच का उपयोग, नहीं तो होंगे ये तीन नुकसान
यामाहा वाईजेडआरएफ 3
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा की ओर से वाईजेडआरएफ3 को भी भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। इस बाइक में भी कंपनी की ओर से 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 42 बीएचपी और 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को फुली फेयर्ड बाइक के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इसमें एडवांस सस्पेंशन, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशन, रियल टाइम एवरेज, ऑयल चेंज ट्रिप मीटर, ड्यूल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Best Electric Scooter: ओला, चेतक, एथर, आई क्यूब को खरीदना है बेहतर, या लें रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर