{"_id":"63b27a78501e735396345482","slug":"total-1329-motorist-were-prosecuted-for-committing-various-violations-like-drunken-drive-triple-riding","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Traffic Rule Violation: 31 दिसंबर को दिल्ली में टूटे ट्रैफिक नियम, जानें पुलिस ने कितनों के खिलाफ की कार्रवाई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Traffic Rule Violation: 31 दिसंबर को दिल्ली में टूटे ट्रैफिक नियम, जानें पुलिस ने कितनों के खिलाफ की कार्रवाई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 02 Jan 2023 12:17 PM IST
सार
नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली वालों ने जमकर पार्टी की। इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई भी की। 31 दिसंबर की रात पुलिस की ओर से कितने दो पहिया वाहनों के ड्राइवर्स पर कार्रवाई की गई। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
नए साल का स्वागत लोग अपने-अपने तरीकों से करते हैं। कुछ लोग घर में परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं तो कुछ बाहर घूमने निकल जाते हैं। ऐसे में सड़कों पर समझदारी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना समझदारी होती है। दिल्ली में 31 दिसंबर की रात को कुछ लोगों ने नियमों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ऐसे दो पहिया वाहनों को चलाने वालों पर कार्रवाई भी की। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि पुलिस ने 31 दिसंबर को कितने लोगों के खिलाफ किन मामलों में कार्रवाई की।
Trending Videos
कितने लोगों ने तोड़े नियम
2 of 6
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
31 दिसंबर को दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखी। इस दौरान 1329 लोगों ने यातायात के नियमों की अनदेखी की। इन पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही पुलिस ने 53 दो पहिया वाहनों को जब्त भी किया।
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की ओर से दो पहिया वाहन चलाने वालों पर जिन मामलों में कार्रवाई की गई उनमें, ड्रंकन ड्राइव, डेंजरस ड्राइविंग, गलत साइड में ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने जैसे मामले शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से 31 दिसंबर 2022 को कुल 1329 दो पहिया वाहन ड्राइवरों पर कार्रवाई की गई। इनमें ड्रंकन ड्राइविंग के 318, खतरनाक ड्राइविंग के 175, गलत दिशा में दो पहिया वाहन चलाने पर 55, ट्रिपल राइडिंग के 47, माइनर ड्राइविंग के 70 और सबसे ज्यादा लोगों ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाया। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने के मामले में कुल 664 ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने 53 वाहनों को जब्त भी किया।
पुलिस ने 31 दिसंबर के दिन दिल्ली की कुछ खास जगहों पर ज्यादा ध्यान दिया। इनमें क्नॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार सहित जैसे कई पाइंट्स शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।