{"_id":"63e0d6afc4b9652cf76f3a1c","slug":"total-vehicle-retail-for-january-2023-grew-by-14-year-on-year-basis-know-full-details-2023-02-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vehicle Sales In January: साल के पहले महीने में जमकर हुई वाहनों की बिक्री, जानें सेल्स में कितना हुआ इजाफा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Vehicle Sales In January: साल के पहले महीने में जमकर हुई वाहनों की बिक्री, जानें सेल्स में कितना हुआ इजाफा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 06 Feb 2023 04:28 PM IST
सार
साल 2023 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। सभी सेगमेंट में कंपनियों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया। किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री जनवरी 2023 में हुई। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 8
Tata Car Showroom
- फोटो : Tata Motors
Link Copied
जनवरी 2023 ऑटामोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। सभी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री बढ़ोतरी हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बढ़ोतरी दर्ज की गई। हम इस खबर में बता रहे हैं कि जनवरी महीने में कुल कितने वाहनों की बिक्री हुई।
Trending Videos
जनवरी में हुई कितनी बिक्री
2 of 8
Maruti car Showroom
- फोटो : Justdial
जनवरी 2023 में देशभर में कुल 1826669 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें सबसे ज्यादा योगदान दो पहिया वाहनों का रहा। जिसके बाद यात्री वाहन और तिपहिया वाहन, ट्रैक्टर और कर्मशियल वाहनों का योगदान रहा।
साल 2022 की जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी महीने में 13.56 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। फाडा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2022 के दौरान देशभर में कुल 1608505 वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि साल 2023 की जनवरी में देशभर में कुल 1826669 वाहनों की बिक्री हुई है।
जनवरी 2023 में दो पहिया वाहन कंपनियों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी दो पहिया वाहन कंपनियों ने कुल 1265069 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि जनवरी 2022 के दौरान कंपिनयों ने कुल 1149351 यूनिट्स की बिक्री की थी। टॉप पांच कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड शामिल रहीं। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री में 10.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 21.92 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जनवरी 2022 के दौरान 279050 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि इस साल जनवरी महीने में कुल 340220 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप पांच कंपनियों में मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टाटा, महिंद्रा, किआ और टोयोटा जैसी कंपनियों ने जगह बनाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।