{"_id":"6401928c992e15bad30626de","slug":"toyota-innova-hycross-price-hike-with-arrival-new-hybrid-variant-know-new-price-and-other-details-2023-03-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खरीदना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ा दी कीमत, जानें नई कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खरीदना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ा दी कीमत, जानें नई कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 03 Mar 2023 12:50 PM IST
सार
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है। कंपनी की ओर से इसके नए वर्जन को पेश करने के साथ ही एमपीवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। टोयोटा ने कितने दाम बढ़ाए हैं। आइए जानते हैं।
जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में पेश की गई इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस एमपीवी का एक नया वैरिएंट भी पेश किया है। हम इस खबर में आपको बढ़ी हुई कीमतों की जानकारी देने के साथ ही नए वैरिएंट की भी जानकारी दे रहे हैं।
Trending Videos
मार्च में महंगी हुई इनोवा हाईक्रॉस
2 of 5
For Reference Only
- फोटो : Toyota Bharat
इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमतों में 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं हाइब्रिड वैरिएंट्स की कीमतों में 75 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए कंपनी की ओर से पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन ऑफर किए जाते हैं। हाइब्रिड हाईक्रॉस में ही कंपनी की ओर से वीएक्स ऑप्शनल वैरिएंट को ऑफर किया है। जिसकी कीमत सात सीटों के विकल्प के साथ 26.73 और आठ सीटों के विकल्प के साथ 26.78 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी की ओर से इसका बेस वैरिएंट सिर्फ फ्लीट ओनर्स के लिए ऑफर किया जाता है। अन्य ग्राहकों के लिए कंपनी जी वैरिएंट और उसके ऊपर के वैरिएंट्स ऑफर करती है। जी, जीएक्स वैरिएंट में कंपनी की ओर से 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद सात सीटों वाले जी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 18.55 लाख रुपये हो गई है। इसके आठ सीटों वाले ट्रिम की कीमत 18.60 लाख रुपये हो गई है। जीएक्स सात सीट के साथ 19.40 और आठ सीटों के साथ 19.45 लाख रुपये में उपलब्ध है। खास बात यह है कि वीएक्स वैरिएंट से नए वैरिएंट वीएक्स ऑप्शनल की कीमत दो लाख रुपये तक ज्यादा है जबकि जेडएक्स वैरिएंट से यह वैरिएंट करीब ढाई लाख रुपये तक सस्ता है।
इनोवा हाईक्रॉस के नए वैरिएंट वीएक्स ऑप्शनल में कंपनी ने एलईडी हैडलैंप, ऑटो एसी, रिक्लाइनिंग दूसरी और तीसरी रो, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, टीपीएमएस, छह एयरबैग्स, एचएसी, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।
वीएक्स हाइब्रिड और जेडएक्स हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतों में 75 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। जिसके बाद वीएक्स हाइब्रिड सात सीटर की एक्स शोरुम कीमत 24.76 लाख रुपये और आठ सीटों के साथ इसकी कीमत 24.81 लाख रुपये तय की गई है। जेडएक्स हाइब्रिड की कीमत 29.08 लाख रुपये और जेडएक्स ऑप्शनल हाइब्रिड की एक्स शोरुम कीमत को 29.72 लाख रुपये तय किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।